h n

फोटो फीचर : यहां हाहाकार, वहां चुप्पी

-

ये सभी छायाचित्र आपने पहले भी देखे होंगे। परंतु इन्हें एक बार फिर ध्यान से देखिए। आपको अधिकांश मध्यमवर्गीय युवा नजर आएंगे, कई युवतियां भी, लगभग सभी अंग्रेजी में लिखे पोस्टर और प्लेकार्ड लिए हुए हैं-ये सब नई दिल्ली में 23 वर्षीया फिजियोथेरेपी छात्रा के भयावह सामूहिक बलात्कार से आक्रोशित हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है सिवाय इसके कि…

15 अक्टूबर 2012 को वृंदा करात समेत अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व मे हरियाणा के रोहतक में हजारों महिलाओं ने विरोध रैली में भाग लिया था। ध्यान दें कि इनमें से अधिकांश महिलाएं श्रमिक वर्ग की हैं और वे हरियाणा मे बलात्कार की घटनाओं की बाढ़ का विरोध कर रही हैं। बलात्कार की शिकार महिलाओं में से अनेक दलित थीं और उनमें से कई ने बाद में आत्महत्या कर ली। इसलिए इन्हें मीडिया ने कोई खास तव्वजो नहीं दी। अब आप समझ गए होंगे कि आपको इस प्रदर्शन के बारे में कुछ देखने या सुनने को क्यों नहीं मिला।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2013 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...
कुलीन धर्मनिरपेक्षता से सावधान
ज्ञानसत्ता हासिल किए बिना यदि राजसत्ता आती है तो उसके खतरनाक नतीजे आते हैं। एक दूसरा स्वांग धर्मनिरपेक्षता का है, जिससे दलित-पिछड़ों को सुरक्षित...
दलित और बहुजन साहित्य की मुक्ति चेतना
आधुनिक काल की मुक्ति चेतना नवजागरण से शुरू होती है। इनमें राजाराम मोहन राय, विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, पेरियार, आम्बेडकर आदि नाम गिनाए जा सकते...