h n

क्यों नहीं है बहुजन नायकों के चेहरे पर मुस्कान?

दलितों, दरिद्रों, शोषितों और अछूतों के किसी भी नायक और मसीहा के चेहरे पर मुस्कान नहीं है। मुस्कान अगर है, तो शोषक वर्ग के नायकों के चेहरे पर है। हिन्दुओं के सारे देवताओं के चित्र मुस्कुराते हुए हैं। क्यों? इसलिए की वे शासक वर्ग से आते हैं। वे आजाद हैं, मुस्कुरा सकते हैं

‘फारवर्ड प्रेस’ ने साढ़े तीन साल सफलता के साथ पूरे कर लिए। इसके लिए आपको और आपकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई !

यह जानते हुए भी कि आपने फारवर्ड प्रेस में पाठकों के पत्रों का प्रकाशन बंद कर दिया है, हालांकि पत्रों के छपने से पाठकों की भागीदारी बढ़ती है, इसलिए मैं अपनी पाठकीय प्रतिक्रिया आपको भेज रहा हूं।

फारवर्ड प्रेस का जनवरी, 2013 का अंक मेरे सामने है, जिसमें 2013 का कैलेंडर दिया गया है। निस्संदेह यह कैलेंडर बहुजन इतिहास को रेखांकित करता है, जो वस्तुत: प्रशंसनीय है। पर, इस कैलेंडर में एक भूल हो गई है कि इसमें दलित कवि और संत रैदास का जन्मदिवस छूट गया है, जो 25 फरवरी को है।

इस अंक की आवरण कथा सावित्रीबाई फुले पर है-‘सावित्रीबाई कब मुस्कुराएंगी?’ यह लेख इस अंक की निश्वित रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। लेकिन मुझे इसके शीर्षक ने बहुत प्रभावित किया है। शायद दलित चिंतन के पूरे इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब बहुजन नायकों की मुस्कान पर विचार किया गया है। इस शीर्षक ने चिंतन की नई खिड़की खोली है। सिर्फ सावित्रीबाई फुले ही नहीं, शोषित समाज के किसी भी नायक के चेहरे पर मुस्कान नहीं है। कबीर, रैदास, जोतिबा फुले, आंबेडकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान नहीं है। क्यों ? क्या ईसा मसीह के चेहरे पर मुस्कान हैै?

दलितों, दरिद्रों, शोषितों और अछूतों के किसी भी नायक और मसीहा के चेहरे पर मुस्कान नहीं है। मुस्कान अगर है, तो शोषक वर्ग के नायकों के चेहरे पर है। हिन्दुओं के सारे देवताओं के चित्र मुस्कुराते हुए हैं। क्यों? इसलिए की वे शासक वर्ग से आते हैं। वे आजाद हैं, मुस्कुरा सकते हैं। बहुजन नायकों और लेखकों के चित्र तो आज भी आपको मुस्कुराते हुए नहीं मिलेंगे। वे ऐसे समाज से आते हैं, जहांं उन्होंने नर्क के सिवाय कुछ नहीं भोगा है। वे कैमरे के सामने कितना ही मुस्कुराने का बनावटी पोज बनाएंं, लेकिन क्लिक होते ही चेहरे पर विषाद आ ही जाता है। ऐसा नहीं है कि हम मुस्कुरा कर पोज नहीं देते हैं, पर हमारी सारी मुस्कान नकली होती है। बहुजन समाज आजादी के 65 साल बाद भी आजादी के साथ नहीं मुस्कुरा सकता, जैसा कि शासक वर्ग के लोग निद्र्वन्द्व मुस्कुराते हैं। मैंने तो अपने जीवन में कभी चन्द्रिकाप्रसाद जिज्ञासु को भी मुस्कुराते हुए नहीं देखा था। वे जब बात करते थे, तो हमेशा क्रोध और विद्रोह के भाव उनके चेहरे पर आते-जाते थे। फारवर्ड प्रेस हमेशा मौलिक विषय उठाता है और यही कारण है कि इसने काफी कम समय में ही अपना विशिष्ट स्थान बना लिया है।

आपका एक पाठक,
कंवल भारती

(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2013 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

कंवल भारती

कंवल भारती (जन्म: फरवरी, 1953) प्रगतिशील आंबेडकरवादी चिंतक आज के सर्वाधिक चर्चित व सक्रिय लेखकों में से एक हैं। ‘दलित साहित्य की अवधारणा’, ‘स्वामी अछूतानंद हरिहर संचयिता’ आदि उनकी प्रमुख पुस्तकें हैं। उन्हें 1996 में डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार तथा 2001 में भीमरत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

संबंधित आलेख

व्यक्ति-स्वातंत्र्य के भारतीय संवाहक डॉ. आंबेडकर
ईश्वर के प्रति इतनी श्रद्धा उड़ेलने के बाद भी यहां परिवर्तन नहीं होता, बल्कि सनातनता पर ज्यादा बल देने की परंपरा पुष्ट होती जाती...
सरल शब्दों में समझें आधुनिक भारत के निर्माण में डॉ. आंबेडकर का योगदान
डॉ. आंबेडकर ने भारत का संविधान लिखकर देश के विकास, अखंडता और एकता को बनाए रखने में विशेष योगदान दिया और सभी नागरिकों को...
संविधान-निर्माण में डॉ. आंबेडकर की भूमिका
भारतीय संविधान के आलोचक, ख़ास तौर से आरएसएस के बुद्धिजीवी डॉ. आंबेडकर को संविधान का लेखक नहीं मानते। इसके दो कारण हो सकते हैं।...
पढ़ें, शहादत के पहले जगदेव प्रसाद ने अपने पत्रों में जो लिखा
जगदेव प्रसाद की नजर में दलित पैंथर की वैचारिक समझ में आंबेडकर और मार्क्स दोनों थे। यह भी नया प्रयोग था। दलित पैंथर ने...
राष्ट्रीय स्तर पर शोषितों का संघ ऐसे बनाना चाहते थे जगदेव प्रसाद
‘ऊंची जाति के साम्राज्यवादियों से मुक्ति दिलाने के लिए मद्रास में डीएमके, बिहार में शोषित दल और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शोषित संघ बना...