h n

पानी में कंकड़ मारना है, चाहें लहरें जैसी उठें : हेमलता महिश्वर

द्विजवादियों ने अपनी सुविधा के लिए अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए और छोटी जातियों का शोषण करने के लिए वर्ण-व्यवस्था को जन्म दिया। यदि भारतीय समाज से वर्ण-व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए तो सभी वर्ग के लोगों को फलने-फूलने का समान अवसर मिलेगा। दलितों को भी समाज में सम्मानजनक स्थान मिलेगा, उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

मेरे विचार से साहित्य का बंटवारा अब और न किया जाए तो अच्छा है। नहीं तो आए दिन लोग तरह-तरह के खांचों में इसे फिट करते रहेंगे और इस प्रकार सभी जाति और वर्ग के लोगों का अपना-अपना साहित्य होगा। मुझे खास तौर पर यह कहना है कि बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर ने विकास के लिए दलितों को 22 प्रतिज्ञाएं तथा स्त्रियों के लिए 23 प्रतिज्ञाएं दी थीं। उन्हीं के बल पर महाराष्ट्र की महिलाओं ने सामाजिक एवं धार्मिक तौर पर स्त्रियों के प्रति बाध्यताओं को नकार दिया। आगे आकर आंदोलन की पताका उन्होंने अपने हाथ में ले लिया। स्त्रियों की उपेक्षा के प्रति आक्रोश दिखाते हुए वहां की महिलाओं ने अपना मंच बनाने की धमकी दी। जहां तक जाति का सवाल है तो जाति बनाई किसने? भारत में ब्राह्मणवादी-व्यवस्था के कारण जाति और वर्ण का प्रादुर्भाव हुआ है।

द्विजवादियों ने अपनी सुविधा के लिए अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए और छोटी जातियों का शोषण करने के लिए वर्ण-व्यवस्था को जन्म दिया। यदि भारतीय समाज से वर्ण-व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए तो सभी वर्ग के लोगों को फलने-फूलने का समान अवसर मिलेगा। दलितों को भी समाज में सम्मानजनक स्थान मिलेगा, उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यदि किसी वर्ग या किसी जाति के लोगों को प्लेटफार्म न उपलब्ध हो तो वह अपनी काबिलियत किस तरह दिखा सकते हैं।

 

किसी को यह कहकर नकार देना कि वह योग्य नहीं है, यह उचित नहीं है, चाहे वो दलित हों, महिलाएं हों या आदिवासी हों। जहां भी जिस किसी को अवसर मिला है वह अपनी योग्यता का लोहा मनवा चुका है। यदि हेमलता की योग्यता को परखा नहीं गया होता और उसे साबित करने का मौका नहीं दिया गया होता तो आज एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जैसे प्रतिष्ठित पद पर कैसे नियुक्त होती? दलितों और खास तौर से दलित-स्त्रियों को सामाजिक और धार्मिक जकड़बंदी से बाहर निकलकर अपनी मंजिल खुद तलाश करनी होगी। इसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम करना होगा और हिम्मत से काम लेना होगा। सावित्रीबाई फूले जैसा दृढ संकल्प लेकर, अपना लक्ष्य तय करके आगे बढऩा होगा, कठिनाइयां तो आती ही हैं, वो भी विशेष रूप से महिलाओं के साथ, लेकिन हौसला बुलंद रखने पर कामयाबी ज़रूर मिलती है। किसी ने ठीक ही कहा है-डगमगाना भी जरूरी है संभलने के लिए।

— इम्तियाज अहमद आजाद से बातचीत पर आधारित

(फारवर्ड प्रेस के अप्रैल, 2013 अंक में प्रकाशित )

लेखक के बारे में

हेमलता माहिश्वर

साहित्यकार डॉ. हेमलता माहिश्वर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। उनकी मूल छवि आलोचक व समीक्षक के रूप में रही है। जमीनी आंदोलन से उनका जुड़ाव काफी गहरा है

संबंधित आलेख

क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...
कुलीन धर्मनिरपेक्षता से सावधान
ज्ञानसत्ता हासिल किए बिना यदि राजसत्ता आती है तो उसके खतरनाक नतीजे आते हैं। एक दूसरा स्वांग धर्मनिरपेक्षता का है, जिससे दलित-पिछड़ों को सुरक्षित...
दलित और बहुजन साहित्य की मुक्ति चेतना
आधुनिक काल की मुक्ति चेतना नवजागरण से शुरू होती है। इनमें राजाराम मोहन राय, विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, पेरियार, आम्बेडकर आदि नाम गिनाए जा सकते...