h n

देवभूमि में अस्पृश्यता

हिमाचल के कुछ गांवों की आंगनवाडिय़ों से चौंका देने वाली खबर मिली...गांव वाले अपने बच्चों को उन आंगनवाडिय़ों में नहीं भेजते, जहां अनुसूचित जातियों के बच्चों को दाखिला दिया जाता है। अगर किसी आंगनवाड़ी का रसोईया अनुसूचित जाति का है तो सामान्य वर्ग के बच्चों के माता-पिता उनसे कह देते हैं कि वे केन्द्र में खाना न खाएं

पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में पहाड़ी दलितों की सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक स्थिति के अध्ययन पर आधारित एक रपट के अनुसार, राज्य में मनरेगा, स्वास्थ्य योजनाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों-जहां बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया जाता है– में दलितों के साथ भेदभाव होता है।

यह रपट ‘ग्रामीण तकनीकी व विकास केन्द्र, स्वैच्छिक कार्यसमूह, पालनपुर’ द्वारा ‘हिमाचल प्रदेश पहाड़ी दलित केन्द्र’ के लिए राज्य के दूरदराज के गांव में की गई केस स्टडी पर आधारित है। केन्द्र के संयोजक सुखदेव विश्वप्रेमी कहते हैं– ‘यह पहाड़ी दलितों की स्थिति का इस तरह का पहला आकलन है। हमने अपनी रपट को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भेज दिया है। हमें उम्मीद है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्यवाही करेगा’।

यह आकलन राज्य के 11 जिलों की 29 पंचायतों के 61 गांवों में किए गए जमीनी अध्ययनों पर आधारित है। अध्ययन के अनुसार, केवल 3.1 प्रतिशत उत्तरदाता, अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के बारे में जानकारी रखते हैं।

रिपोर्ट बताती है कि केवल 15.5 प्रतिशत उत्तरदाता, गांधी कुटीर, इंदिरा आवास योजना, राजीव आवास योजना व अटल आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं। लगभग 70 प्रतिशत दलितों का कहना है कि उन्हें केवल न्यूनतम चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हैं। केवल 5.9 प्रतिशत को जननी सुरक्षा योजना से लाभ प्राप्त हुआ है। इसके विपरीत, रपट बताती है कि मंडी जिले की बाथरी पंचायत में लोगों ने एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता से अपने बच्चों को टीका लगवाने से इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि वह दलित थी।

मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत अनुसूचित जातियों के सदस्यों का प्रतिशत 60.2 है और इनमें से केवल 15 प्रतिशत को 15 दिनों के अंदर काम मिला। विश्वप्रेमी बताते हैं– ‘कुछ गांवों की आंगनवाडिय़ों से चौंका देने वाली खबर मिली…गांव वाले अपने बच्चों को उन आंगनवाडिय़ों में नहीं भेजते, जहां अनुसूचित जातियों के बच्चों को दाखिला दिया जाता है। अगर किसी आंगनवाड़ी का रसोईया अनुसूचित जाति का है तो सामान्य वर्ग के बच्चों के माता-पिता उनसे कह देते हैं कि वे केन्द्र में खाना न खाएं’। मण्डी और रामपुर के गांवों में मध्यान्ह भोजन परोसे जाने के समय, दलित समुदायों के बच्चों से दूर बिठाया जाता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को अपने संज्ञान में ले लिया है।

(फारवर्ड प्रेस के अगस्त 2013 अंक में प्रकाशित)

लेखक के बारे में

प्रणीता शर्मा

प्रणीता शर्मा फारवर्ड प्रेस की हिमाचल प्रदेश संवाददाता हैं।

संबंधित आलेख

अब खामोशी छोड़ेंगीं बसपा प्रमुख, आएंगीं मैदान में नजर 
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में बसपा प्रमुख की चुप्पी को लेकर कयासबाजियां लगाई जा रही हैं। भाजपा से लेकर सपा और कांग्रेस तक...
रायपुर में जुटे बुद्धिजीवी, प्रो. वर्जिनियस खाखा ने कहा– हम आदिवासी नहीं करते प्रकृति का अनुचित दोहन
बहुजन साप्ताहिकी के तहत इस बार पढ़ें रायपुर में हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, पटना में फणीश्वरनाथ रेणु जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में...
क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...