h n

बहुजनों की खबरों का सवर्ण मीडिया मजाक उड़ाता है

पटना में आरक्षण के मुद्दे पर अगड़े जूनियर डॉक्टरों और पिछड़े जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अगड़े जूनियर डॉक्टरों की खबरों को खूब प्रसारित किया, जबकि पिछड़े जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की खबरें गायब रहीं।

अभी हाल ही में जनसत्ता से सेवानिवृत्त हुए दलित पत्रकार गंगा प्रसाद का अनुभव है कि सन् 1990 के बाद से जात-पात का जितना विरोध हुआ, बाद में अंदर ही अंदर उतना ही जात-पात के पक्षधरों का प्रभाव फैला है। बड़े मीडिया घरानों के पत्रकार इस कदर जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त होते हैं कि वे आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर हुए जुल्मों की खबरों का मजाक उड़ाते हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया पर तो सबसे ज्यादा सवर्णों का दबदबा है। और इन समस्याओं के समाधान के वास्ते वे मीडिया में भी आरक्षण की जरूरत से इनकार नहीं करते। पेश है गंगा प्रसाद से प्रणय प्रियंवद की बातचीत…

मीडिया हाउसों में सामाजिक न्याय की स्थिति कैसी है?

मीडिया हाउस, कारपोरेट हाउसों में तब्दील हो रहे हैं। नतीजतन, आम लोगों का जो नजरिया मीडिया के प्रति था, वो अब नहीं है। पहले संपादक व पत्रकार, साहित्य और समाज से जुड़े होते थे। वे संवेदनशील होते थे। बिहार आंदोलन समाप्त होने के बाद सामाजिक-आर्थिक विषमताओं से मार खाए लोग मीडिया में आए। समाज के वंचित पढ़े-लिखों को भी मीडिया में नौकरी मिली। लेकिन 90 के बाद हुआ यह कि सामाजिक रूप से संपन्न और ताकतवरों का ही वर्चस्व बढ़ा। जात-पात का जितना विरोध हुआ था, बाद में अंदर-ही-अंदर उतना ही जात-पात के पक्षधरों का प्रभाव फैला।

पत्रकारिता करते हुए क्या आपको कभी यह महसूस हुआ कि आप भी वंचित समाज के हैं?

मेरा सौभाग्य है कि रघुवीर सहाय जैसे लोगों का आशीर्वाद मिला। बाद में अशोक सेकसरिया, रमेश चंद्र सिंह, राजेन्द्र माथुर, प्रभाष जोशी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह आदि की वजह से मुझे पत्रकारिता में बढ़ावा मिला। फ्रीलांसिंग करते हुए जाति का एहसास नहीं हुआ लेकिन जैसे ही नौकरी में आया तो यह एहसास होने लगा। बड़े अखबारों में काम करते वक्त परोक्ष रूप से जाति-पाति के आधार पर उठा-पटक, गुटबाजी, काम लेना-देना देखा। काम के दरम्यान पाया कि किस तरह दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों या मुसलमानों पर हुए जुल्मों की खबरों का मजाक उड़ाया जाता है। पत्रकार भी जातिवादी मानसिकता से उबरे हुए नहीं दिखे।

राजनीति में परिवर्तन से क्या तस्वीर बदली?

अखबारों में तो सवर्णों का दबदबा पहले से है। बाद में जब टीवी आया तो उनका दबाव और बढ़ गया। बिहार में राजनीतिक परिवर्तन हुआ। सत्ता परिवर्तन हुआ। लेकिन मीडिया में सामाजिक परिवर्तन नहीं हुआ। लालू प्रसाद यादवों के, नीतीश कुमार कुर्मियों के, रामविलास पासवान दुसाधों के नेता माने जाते रहे। इसी तरह सत्येन्द्र नारायण सिंह, दिग्विजय सिंह राजपूतों के नेता माने गए और श्रीकृष्ण सिंह भूमिहारों के नेता माने गए। मीडिया पर सब का वर्चस्व होना चाहिए था, पर ऐसा नहीं है। नवभारत टाइम्स, जनसत्ता और आर्यावर्त जैसे अखबारों में भी सवर्णों का वर्चस्व रहा।

कोई यादगार घटना जो आपको याद हो?

पटना में आरक्षण के मुद्दे पर अगड़े जूनियर डॉक्टरों और पिछड़े जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अगड़े जूनियर डॉक्टरों की खबरों को खूब प्रसारित किया, जबकि पिछड़े जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन की खबरें गायब रहीं। इस पर पिछड़े जूनियर डॉक्टरों ने मीडिया का विरोध किया और मांग की कि उनकी खबरें भी प्रसारित हों। पुलिस के साथ मिलकर मीडिया के कुछ लोगों ने पिछड़े जूनियर डॉक्टरों के जुलूस पर हमला किया। इससे जात-पात का अंदाजा लगाया जा सकता है।

मंडल आंदोलन का असर क्या पत्रकारिता पर हुआ?

कुछ भी नहीं। मीडिया में लोकतंत्र नहीं है। क्या मीडिया में आरक्षण है? नहीं, जबकि होना चाहिए।

मीडिया हाउसों की सामाजिक स्थिति कैसे सुधरेगी?

बड़ी पूंजी है तो कैसे सुधरेगी? जो लोग पूंजीवादी व्यवस्था के पोषक हैं उनकी ही संख्या यहां बढ़ेगी।

आप लोहियावादी हैं। लोहियावाद का क्या हुआ? क्या वह आज भी प्रासंगिक है?

लोहिया के जीते जी लोहियावाद का कत्ल हुआ। उनकी विचारधारा वाली पार्टी कई बार टूटी। समाजवादियों की पार्टी जितनी टूटी उतनी किसी की नहीं। एक बात यह भी है कि लोहियावाद में जितना लोकतंत्र है, उतना किसी और विचारधारा मैं नहीं।

(फारवर्ड प्रेस के नवंबर 2013 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

प्रणय

लेखक बिहार के वरिष्ठ पत्रकार हैं

संबंधित आलेख

उत्तर भारत की महिलाओं के नजरिए से पेरियार का महत्व
ई.वी. रामासामी के विचारों ने जिस गतिशील आंदोलन को जन्म दिया उसके उद्देश्य के मूल मे था – हिंदू सामाजिक व्यवस्था को जाति, धर्म...
यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
विज्ञान की किताब बांचने और वैज्ञानिक चेतना में फर्क
समाज का बड़ा हिस्सा विज्ञान का इस्तेमाल कर सुविधाएं महसूस करता है, लेकिन वह वैज्ञानिक चेतना से मुक्त रहना चाहता है। वैज्ञानिक चेतना का...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...