h n

फडऩवीस की दलितों को रिझाने की कोशिश

भाजपा, रामदास अठावले के बिना भले ही दिल्ली और मुंबई में सरकारें चला ले परंतु दलित मतदाताओं को वह नाराज नहीं कर सकती

मुंबई : भाजपा, रामदास अठावले के बिना भले ही दिल्ली और मुंबई में सरकारें चला ले परंतु दलित मतदाताओं को वह नाराज नहीं कर सकती। आश्चर्य नहीं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी सरकार की छवि, शहरी उच्च जातियों की सरकार की न बने। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ समय बाद, फडऩवीस, जो कि ब्राह्मण हैं, अहमदनगर जिले के उस गांव में पहुंचे जहां एक जाधव परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हत्यारों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलवाई जायेगी। इसके बाद, दिसंबर में, पहली बार बाबा साहेब आम्बेडकर की पुण्यतिथि राज्य सरकार द्वारा जोरशोर से मनाई गई। फडऩवीस ने यह घोषणा भी की कि मुंबई के प्रभादेवी इलाके में स्थित बंद पड़े इंदू कपड़ा मिल की 12 एकड़ भूमि पर आम्बेडकर स्मारक का निर्माण करवाया जाएगा। इसका वायदा भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किया गया था। इसके लिए केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय की मंजूरी ले ली गई है।

(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2015 अंक में प्रकाशित )


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

अब खामोशी छोड़ेंगीं बसपा प्रमुख, आएंगीं मैदान में नजर 
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में बसपा प्रमुख की चुप्पी को लेकर कयासबाजियां लगाई जा रही हैं। भाजपा से लेकर सपा और कांग्रेस तक...
रायपुर में जुटे बुद्धिजीवी, प्रो. वर्जिनियस खाखा ने कहा– हम आदिवासी नहीं करते प्रकृति का अनुचित दोहन
बहुजन साप्ताहिकी के तहत इस बार पढ़ें रायपुर में हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी, पटना में फणीश्वरनाथ रेणु जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में...
धृमघाम से मनाया गया मूकनायक के प्रकाशन की सौवीं वर्षगांठ का जश्न
मूकनायक के प्रकाशन के सौ वर्ष पूरे होने पर दिल्ली में एक खास समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर लगभग सभी ने...
विश्व पुस्तक मेले में पाठकों की पसंद, फारवर्ड प्रेस की किताबें
हम फारवर्ड प्रेस के पाठकों को सूचित करना चाह रहे हैं कि हमारी किताबें विश्व पुस्तक मेले में उपलब्ध हैं और पाठकों द्वारा पसंद...
सूचना : फॉरवर्ड प्रेस में आठ साल के कार्यकाल के बाद प्रमोद रंजन ने शिक्षा जगत में प्रवेश किया
हमारी कामना है कि उन्हें अपने नए कार्यक्षेत्र में सफलता और संतुष्टि प्राप्त हो