h n

दलित विरोधी सरकार?

पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे दलितों को पंजाब सरकार ने जेल में डालकर उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश की थी और अब आरक्षित कोटे की जमीन लेने के लिए दलितों को जेल जाना पड़ रहा है। क्या इससे यह साबित नहीं होता कि हरियाणा सरकार की तरह पंजाब सरकार भी जाट सिखों को ही अहमिहत देती है, दलितों को नहीं

पंजाब के समाज और राज्य सरकार में दलितों का अच्छा रुतबा है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी स्वयं को दलित हितैषी बताते नहीं थकते। लेकिन हाल ही में पंजाब के जिला संगरूर में दलितों के लिए रिजर्व रखी गई जमीन पर बेजा कब्जे के मुद्दे पर पंजाब सरकार के रुख ने उसकी असली मंशा को उजागर कर दिया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल

जिले के हरियाणा के समीपवर्ती चार गांवों-भावपुर, बलदकलां, मतोई और भामनीवाला-में ज्यादातर हरियाणा के जाट रहते हैं। वे पंजाब सरकार द्वारा दलित-किसानों के लिए बुआई के लिए रिजर्व रखी गई जमीन का अभी तक इस्तेमाल करते आ रहे थे। लेकिन इस वर्ष पंचायती जमीनों को लेने के लिए जब दलित-किसानों ने प्रयासकिया तो यह जाट समाज को नागवार गुजरा और बदले की भावना से उसने दलित समाज का बहिष्कार कर दिया। वाल्मीकि जाति के राजपाल के अनुसार, खाप पंचायत से जुड़े जाट समाज के लोगों ने ऐलान करवाया कि चूहड़े-चमारों को खेतों मे ना घुसने दें, ना उनसे बात करें। दलितों के लिए पीने के पानी की सह्रश्वलाई भी बंद करवा दी गई और श्रीरविदास मंदिर के पुजारी की पिटाई भी की गई। प्रतिक्रिया स्वरूप, जब दलित समाज के लोगों ने इस बहिष्कार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक चौधरी यशपाल की अगुवाई में आंदोलन में तब्दील कर दिया और दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया तो पुलिस ने दिखाने के लिए एक आरोपी को तो पकड़ा लेकिन एक को दिनभर थाने में रखकर छोड़ दिया। जबकि दलितों को जाति सूचक गालियां देने और उनका बहिष्कार करने का मामला आरोपियों पर दर्ज नहीं किया गया। वहीं, बलदकलां में बसपा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं और 41 प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।

पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर रहे दलितों को पंजाब सरकार ने जेल में डालकर उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश की थी और अब आरक्षित कोटे की जमीन लेने के लिए दलितों को जेल जाना पड़ रहा है। क्या इससे यह साबित नहीं होता कि हरियाणा सरकार की तरह पंजाब सरकार भी जाट सिखों को ही अहमिहत देती है, दलितों को नहीं?

(फारवर्ड प्रेस के अगस्त 2014 अंक में प्रकाशित)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। डॉ. आम्बेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक फारवर्ड प्रेस बुक्स से शीघ्र प्रकाश्य है। अपनी प्रति की अग्रिम बुकिंग के लिए फारवर्ड प्रेस बुक्स के वितरक द मार्जिनालाज्ड प्रकाशन, इग्नू रोड, दिल्ली से संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911

फारवर्ड प्रेस  बुक्स से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आप हमें  मेल भी कर सकते हैं । ईमेल   : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

जाति के प्रश्न पर कबीर (Jati ke Prashn Par Kabir)

https://www.amazon.in/dp/B075R7X7N5

महिषासुर : मिथक व परंपराएं
https://www.amazon.in/dp/B077XZ863F

महिषासुर : एक जननायक (Mahishasur: Ek Jannayak)

https://www.amazon.in/dp/B06XGBK1NC

चिंतन के जन सरोकार (Chintan Ke Jansarokar)

https://www.amazon.in/dp/B0721KMRGL

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना (Bahujan Sahitya Ki Prastaawanaa)

https://www.amazon.in/dp/B0749PKDCX

लेखक के बारे में

राजेश मंचल

राजेश मंचल फारवर्ड प्रेस के लुधियाना (पंजाब) संवाददाता हैं

संबंधित आलेख

महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...
यूपी : नगीना लोकसभा सीट आख़िर क्यों है इतनी ख़ास?
इस सीट का महत्व इस बात से समझिए कि इस सीट पर उम्मीदवारी की लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बसपा नेता आकाश आनंद समेत...