h n

गुजरात विश्वविद्यालय में आरक्षण संबंधी नियमों का उल्लंघन

राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद कि अध्यापकीय व गैर-अध्यापकीय पदों पर नियुक्ति में रोस्टर प्रणाली का पालन किया जाए, गुजरात विश्वविद्यालय को मजबूर होकर, 18 विभागों में खाली पड़े 30 अध्यापकीय पदों पर नियुक्ति के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को निरस्त करना पड़ा

university-of-gujratअहमदाबाद। राज्य सरकार के इस निर्देश के बाद कि अध्यापकीय व गैर-अध्यापकीय पदों पर नियुक्ति में रोस्टर प्रणाली का पालन किया जाए, गुजरात विश्वविद्यालय को मजबूर होकर, 18 विभागों में खाली पड़े 30 अध्यापकीय पदों पर नियुक्ति के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को निरस्त करना पड़ा। इन पदों को विश्वविद्यालय ने विज्ञापित किया था। विश्वविद्यालय अब नये सिरे से आवेदन मंगवाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर 2013 में जारी विज्ञापन में सभी पदों को सामान्य श्रेणी में रखा गया था। विश्वविद्यालय के एससी/एसटी सेल ने इस विज्ञापन का कड़ा विरोध किया और यह धमकी दी कि अगर रोस्टर प्रणाली-जिसके तहत अनुसूचित जातियों-जनजातियों व अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं-का पालन नहीं किया गया तो वह इस मामले को अदालत में ले जायेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ास्मा ने दोनों पक्षों से चर्चा करने के बाद मामले में हस्तक्षेप किया और विश्वविद्यालय प्रशासन को यह निर्देश किया कि वह रोस्टर प्रणाली का अनिवार्यत: पालन करे।

(फारवर्ड प्रेस के मार्च, 2015 अंक में प्रकाशित )


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

असली स्वतंत्रता हासिल करने के लिए हम बहुजनों को प्रेरित करता है तिरंगा
फुले और आंबेडकर द्वारा एक साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का यह चित्र, हमारे देश में 75 साल तक लोकतंत्र के बचे रहने और...
गुरुकुल बनता जा रहा आईआईटी, एससी-एसटी-ओबीसी के लिए ‘नो इंट्री’
आईआईटी, दिल्ली में बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के लिए ओबीसी और एसटी छात्रों के कुल 275 आवेदन आए थे, लेकिन इन वर्गों के...
अर्जक संघ की परंपरा के अुनसार तीन हजार से अधिक शादिया करा चुके हैं उपेंद्र पथिक
बिहार के उपेंद्र पथिक एक कीर्तिमान बना चुके हैं। वर्ष 1980 के दशक से वे अर्जक संघ की परंपरा के अनुसार शादी संस्कार कराते...
बहुजन साप्ताहिकी : बिहार के दलित छात्र को अमेरिकी कॉलेज ने दाखिले के साथ दी ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप
इस बार पढ़ें रायपुर में दस माह की बच्ची को मिली सरकारी नौकरी संबंधी खबर के अलावा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के सवाल पर...
दलित पैंथर : जिसका नाम सुनते ही फड़कने लगती थीं असंख्य भुजाएं
दलित पैंथर आंदोलन की शुरुआत 29 मई, 1972 को हुई और तीन साल के भीतर इसके नाम अनेक उपलब्धियां रहीं। यह वह दौर था...