h n

इस स्वच्छ भारत अभियान का कोई प्रचार नहीं

भारत में 'अस्वच्छ' शुष्क शौचालयों का निर्माण और उनकी सफाई के लिए लोगों की नियुक्ति सन् 1993 में ही गैरकानूनी घोषित कर दी गयी थी परंतु जमीनी हकीकत यह है कि हैला और वाल्मीकि समुदाय के लोग - अधिकांशत: महिलाएं , यह काम आज भी कर रहे हैं

भारत में ‘अस्वच्छ’ शुष्क शौचालयों का निर्माण और उनकी सफाई के लिए लोगों की नियुक्ति सन् 1993 में ही गैरकानूनी घोषित कर दी गयी थी परंतु जमीनी हकीकत यह है कि हैला और वाल्मीकि समुदाय के लोग – अधिकांशत: महिलाएं , यह काम आज भी कर रहे हैं। प्रतिबंध के बाद भी शुष्क शौचालय बनते रहे और ये अभिशप्त महिलाएं और पुरूष सिर पर मैला ढोने के घृणित काम में लगे रहे। फिर, सितंबर 2013 में संसद ने हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का निषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम पारित किया, जिसके तहत सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह इन कर्मियों की पहचान करे और उनके पुनर्वास के लिए उन्हें जीविका का वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाए। दुर्भाग्यवश, इसके चलते सरकार उन लोगों का पुनर्वसन करने की जि़म्मेदारी से मुक्त हो गयी है, जिन्होंने 6 दिसम्बर 2013 को इस अधिनियम के लागू होने के पहले इस कार्य से मुक्ति पा ली थी।

यह अधिनियम देवास, मध्यप्रदेश की स्वयंसेवी संस्था ‘जन साहस’ द्वारा निकाली गई ‘मैला मुक्ति यात्रा 2012-13’ का परिणाम था। इस यात्रा ने भारत के शहरी श्रेष्ठी वर्ग का ध्यान मैला उठाने वालों की दुर्दशा की ओर खींचा और यात्रा जहाँ-जहाँ से गुजरी, वहां के ऐसे कर्मियों की मुक्ति संभव हो सकी। मुक्त कर्मियों की संख्या लगभग 5,000 है। यह उन कर्मियों का एक छोटा-सा हिस्सा मात्र हैं, जो देश के लगभग 8,00,000 शुष्क शौचालयों की सफाई करते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे मैले से सनी पटरियों को भी मनुष्यों से साफ़ करवाती है। जैसा कि ये छायाचित्र (साभार : जन साहस ) बताते हैं, यह काम अब भी जारी है। परंतु इस घिनौनी परंपरा के खिलाफ संघर्ष शुरू हो गया है।

ms_mainpuri_-98

आगरा और मैनपुरी में मैला ढोने वाली महिलाएं
आगरा और मैनपुरी में मैला ढोने वाली महिलाएं

3

dsc00406

maila-mukti-yatra-rashtriya-garima-abhiyan-participents-women

aamir-khan-launched-initiative-of-liberated-manual-scavengers-dignity-designs-for-rehabilitation-and-economic-empowerment

मैला उठाने का काम छोडऩे वालों ने शुरू किया मछली पालन(उपर बांए), कपड़े की सिलाई। मैला ढोने से मुक्त होने वाली महिलाओं के लिए अमिर खान ने लांच किया 'डिग्नीटी एंड डिजाइन' कार्यक्रम(बांए)। मैला मुक्ति यात्रा के दृश्य(नीचे)।
मैला उठाने का काम छोडऩे वालों ने शुरू किया मछली पालन(उपर बांए), कपड़े की सिलाई।
मैला ढोने से मुक्त होने वाली महिलाओं के लिए अमिर खान ने लांच किया ‘डिग्नीटी एंड डिजाइन’ कार्यक्रम(बांए)।
मैला मुक्ति यात्रा के दृश्य(नीचे)।

(फारवर्ड प्रेस के मार्च, 2015 अंक में प्रकाशित )


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

फारवर्ड प्रेस

संबंधित आलेख

फुले, पेरियार और आंबेडकर की राह पर सहजीवन का प्रारंभोत्सव
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सुदूर सिडियास गांव में हुए इस आयोजन में न तो धन का प्रदर्शन किया गया और न ही धन...
भारतीय ‘राष्ट्रवाद’ की गत
आज हिंदुत्व के अर्थ हैं– शुद्ध नस्ल का एक ऐसा दंगाई-हिंदू, जो सावरकर और गोडसे के पदचिह्नों को और भी गहराई दे सके और...
जेएनयू और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीच का फर्क
जेएनयू की आबोहवा अलग थी। फिर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मेरा चयन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर हो गया। यहां अलग तरह की मिट्टी है...
बीते वर्ष 2023 की फिल्मों में धार्मिकता, देशभक्ति के अतिरेक के बीच सामाजिक यथार्थ पर एक नज़र
जाति-विरोधी फिल्में समाज के लिए अहितकर रूढ़िबद्ध धारणाओं को तोड़ने और दलित-बहुजन अस्मिताओं को पुनर्निर्मित करने में सक्षम नज़र आती हैं। वे दर्शकों को...
‘मैंने बचपन में ही जान लिया था कि चमार होने का मतलब क्या है’
जिस जाति और जिस परंपरा के साये में मेरा जन्म हुआ, उसमें मैं इंसान नहीं, एक जानवर के रूप में जन्मा था। इंसानों के...