h n

महार शौर्य को मैसूर का सलाम

एक जनवरी 1927 को कोरेगांव भीम विजय स्तंभ पर इन वीर सैनिकों को पुष्पाजंलि अर्पित कर डॉ. बी. आर. आम्बेडकर ने विजय दिवस मनाने की परंपरा की नींव रखी थी। वे देशज लोगों के नेतृत्व में लड़े गए स्वतंत्रता के इस ऐतिहासिक युद्ध को हर वर्ष एक जनवरी को इसी प्रकार याद करते थे।

22-1-300x225मैसूर में पहली बार कोरेगांव विजय दिवस मनाया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि मीडिया अध्येता व तर्कवादी प्रोफेसर बीपी महेशचन्द्र गुरू ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ”निहित स्वार्थो ने भारत के असली इतिहास को दफन कर दिया है ताकि बिना एक बूंद खून या पसीना बहाए, वे इतिहास के नायक बने रहें।” यह समारोह अशोकपुरम में नए साल के पहले दिन आयोजित किया गया। 1 जनवरी को कोरेगांव विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। ”रामायण, महाभारत, वचन साहित्य, विद्रोही साहित्य व भारत का संविधान, जो उच्चतम ज्ञान व मानवीय मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं, का निर्माण देशज लोगों ने किया था। उन्होंनेे ही बड़े बलिदान देकर राष्ट्रीय संपत्ति का सृजन और राजनीतिक शक्ति का निर्माण किया परंतु स्वाधीनता के बाद, ब्राहम्णवादी व पूंजीवादी शक्तियों ने उन्हें हाशिए पर ढकेल दिया।”

गुरू ने श्रोताओं को 500 महारों की छोटी-सी सेना के अद्भुत साहस का स्मरण कराया, जिसने 1 जनवरी, 1818 को मराठा साम्राज्य के पेशवाओं-जो सामाजिक बराबरी व न्याय के विरोधी थे-की 28,000 सैनिकों की विशाल सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। एक जनवरी 1927 को कोरेगांव भीम विजय स्तंभ पर इन वीर सैनिकों को पुष्पाजंलि अर्पित कर डॉ. बी. आर. आम्बेडकर ने विजय दिवस मनाने की परंपरा की नींव रखी थी। वे देशज लोगों के नेतृत्व में लड़े गए स्वतंत्रता के इस ऐतिहासिक युद्ध को हर वर्ष एक जनवरी को इसी प्रकार याद करते थे।

111-1-300x169प्रोफेसर गुरू ने इस विजय की तुलना नरेन्द्र मोदी के राज में देश में व्याप्त असहायता और पराजय भाव से करते हुए कहा कि किसानों की आत्महत्याओं का दौर चल रहा है, श्रमिकों की आर्थिक रीढ़ तोड़ दी गई है और महिलाओं व कमजोर वर्गो पर भीषण अत्याचार हो रहे हैं। उन्होंने बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने आपसी मतभेदों को भुला दें और एक होकर कट्टरवादी व पूंजीवादी दमनकर्ताओं के खिलाफ संघर्ष करें।

कोरेगांव विजय दिवस का आयोजन जय भीम स्पोर्टस क्लब व अन्य प्रगतिशील संगठनों ने किया था। मैसूर के पूर्व मेयर पुरूषोत्तम, अधिवक्ता उमेश, युवक कांग्रेस नेता अविनाश, शोध अध्येता रमेश, मैसूर विश्वविद्यालय के दलित छात्र संगठन के अध्यक्ष व सचिव क्रमश: गुरूमूर्ति व महेश सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील चिंतकों और कार्यकतार्ओं ने आयोजन में भागीदारी की। सैंकड़ों युवकों ने अशोकपुरम से टाउनहॉल तक मोटर साईकिल रैली निकाली। टाउनहाल में उन्होंने बीआर आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित किए

(फारवर्ड प्रेस के फरवरी, 2016 अंक में प्रकाशित )


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

दिलीप नरसैया एम

दिलीप नरसैया अकादमिशियन, मिडिया रिसर्चर, फ्रीलांस लेखक, और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मैसूर विश्विद्यालय से पीएचडी की है। उनके शोेध का विषय‘ कम्युनिकेशन स्ट्रेडजी फॉर कार्पोरेट रिपुटेशन मैनेजमेंट’ हैं। इन्होंने तीन किताबें, दलित इन मीडिया (अंग्रेजी), कारूनड्डा माडियामा जानगामा : पी, लंकेश (कन्नड़) और ग्लोबलाईजेशन एण्ड मीडिया : इंडियन इम्पीरिकल इविडेंस (कन्नड़) लिखी हैं

संबंधित आलेख

पढ़ें, शहादत के पहले जगदेव प्रसाद ने अपने पत्रों में जो लिखा
जगदेव प्रसाद की नजर में दलित पैंथर की वैचारिक समझ में आंबेडकर और मार्क्स दोनों थे। यह भी नया प्रयोग था। दलित पैंथर ने...
राष्ट्रीय स्तर पर शोषितों का संघ ऐसे बनाना चाहते थे जगदेव प्रसाद
‘ऊंची जाति के साम्राज्यवादियों से मुक्ति दिलाने के लिए मद्रास में डीएमके, बिहार में शोषित दल और उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय शोषित संघ बना...
‘बाबा साहब की किताबों पर प्रतिबंध के खिलाफ लड़ने और जीतनेवाले महान योद्धा थे ललई सिंह यादव’
बाबा साहब की किताब ‘सम्मान के लिए धर्म परिवर्तन करें’ और ‘जाति का विनाश’ को जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जब्त कर लिया तब...
जननायक को भारत रत्न का सम्मान देकर स्वयं सम्मानित हुई भारत सरकार
17 फरवरी, 1988 को ठाकुर जी का जब निधन हुआ तब उनके समान प्रतिष्ठा और समाज पर पकड़ रखनेवाला तथा सामाजिक न्याय की राजनीति...
जगदेव प्रसाद की नजर में केवल सांप्रदायिक हिंसा-घृणा तक सीमित नहीं रहा जनसंघ और आरएसएस
जगदेव प्रसाद हिंदू-मुसलमान के बायनरी में नहीं फंसते हैं। वह ऊंची जात बनाम शोषित वर्ग के बायनरी में एक वर्गीय राजनीति गढ़ने की पहल...