h n

आरक्षण के लिए लामबंद

हरियाणा में फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्‍ताह में जाट समुदाय ने अपने लिए आरक्षण की मांग करते हुए अनेक स्‍थानों पर उग्र और हिंसक प्रदर्शन किये

हरियाणा में फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्‍ताह में जाट समुदाय ने अपने लिए आरक्षण की मांग करते हुए अनेक स्‍थानों पर उग्र और हिंसक प्रदर्शन किये। इस दौरान सेना और प्रदर्शनकारियों, एवं प्रदर्शनकारियों से अलग–अलग गुटों के आपसी टकराव में अब तक 21 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस आन्दोलन से न सिर्फ हरियाणा बल्कि दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों में भी जन–जीवन प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारियों से सुस्ती से निपटती हरियाणा सरकार जब तक ठोस उपायों के साथ सामने आने और केंद्र के दखल देने के पूर्व, मामला काफी बिगड़ चुका था। जाट आरक्षण आन्दोलन और हिंसा की कुछ तस्‍वीरें:

bharatpur3
जाट आन्दोलन डीग, भरतपुर, राजस्थान तक फैला
जाट समुदाय के लोगों ने रोहतक में रेलवे ट्रैक जाम किए
फरीदाबाद, में जाट आन्दोलनकारी
A view of shops and motorcycles burnt by protesters at Rohtak on Saturday. February 20, 2016: Photo by Manoj Dhaka
रोहतक में जलाई गई ईमारत
India Caste Violence
रोहतक में इंडियनआर्मी के सैनिक फ्लैग मार्च करते हुए
CbvL4-8VAAAIMry
कैथल में हरियाणा रोडवेज की बस जलाई गई

 

मांगें

> हरियाणा में पिछले साल जाटों को अन्य चार जातियों के साथ ‘स्पेशल बैकवर्ड क्लास’ के तहत 10 फीसदी आरक्षण दिया गया था।

>   केंद्र में ओबीसी कैटेगरी में जाट रिजर्वेशन सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद हरियाणा में भी हाईकोर्ट ने स्पेबशल बैकवर्ड क्ला्स का रिजर्वेशन रद्द कर दिया।

>   सरकार ने इस आन्दोलन के बाद अब जाटों को इकोनॉमिक बैकवर्ड क्लास में रिजर्वेशन देने का प्रस्ताव किया है, जिसे आंदोलनकारियों ने नकार दिया है।

>  जाटों का कहना है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों  में उन्हें ओबीसी के तहत आरक्षण प्राप्त है इसलिए उन्हें  न सिर्फ  हरियाणा में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में शामिल किया जाए बल्कि केंद्र सरकार की नौकरियों व शिक्षण संस्थांनों में इसी के अंतर्गत आरक्षण दिया जाए।

 

(फारवर्ड प्रेस के मार्च, 2016 अंक में प्रकाशित )

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...