h n

शैक्षणिक पद : एक और जातिवादी दुर्ग!

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी, ओबीसी की कुल मिलाकर प्रोफेसर पद पर हिस्सेदारी महज़ डेढ़ 1.5 फीसदी है। रीडर, सीनियर लेक्चरर, लेक्चरर व अन्य सभी प्रकार के अध्यापन से जुड़े पदों पर मिलाकर इनकी संख्या 12.2 फीसदी है

DUTAये भयावह आंकड़े बहुत कुछ बोलते हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी, ओबीसी की कुल मिलाकर प्रोफेसर पद पर हिस्सेदारी महज़ डेढ़ 1.5 फीसदी है। रीडर, सीनियर लेक्चरर, लेक्चरर व अन्य सभी प्रकार के अध्यापन से जुड़े पदों पर मिलाकर इनकी संख्या 12.2 फीसदी है। इन आंकड़ों को ध्यान से देखें। प्रोफेसर पद पर स्वीकृत पदों से अधिक नियुक्तियां की गईं हैं। क्यों? दरअसल, यूनिवर्सिटियों में सिर्फ लैक्चरर पद पर ही शोषित तबकों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। इसलिए प्रोफेसर के पद पर द्विज उमीदवारों की नियुक्ति कर दी जाती है। प्रोफेसर, रीडर और सीनियर लैक्चरर के पदों पर भी आरक्षण नहीं है। सीनियर लैक्चरर (एसएल) के पद पर शोषित तबकों की अपेक्षाकृत अधिक संख्या (महज़ 9 फीसदी) संभवत: लैक्चरर पद से पदोन्नत हुए लोगों के करण है।

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की संख्या व एससी, ओबीसी कोटा के तहत भरे गए पद

 

प्रोफ़ेसर
 

रीडर
 

एसएल/एसजी
 

लेक्चरर
 

अन्य
 

कुल
 स्वीकृत पद19433744707874913514
 कार्यरत शिक्षक2563293145123275808852
एससी25793042212568
 एसटी1129102117268
 ओबीसी4412333245
पीएच67030245
 सवर्ण2523281941014615587771
 एससी-एसटी-ओबीसी4011241866221081
 एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत1.5%3.8%9%3.7%3.7%12.2%

(आरटीआई संख्या-6-4/2009, सेट्रल यूनिवर्सिटिस, यूसीजी, दिनांक-7 जनवरी 2011)

 

आइआइटी (कानपुर) शैक्षणिक पदों पर आरक्षण

 शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद406
 शिक्षक कार्यरत348
 कुल एससी शिक्षक02
 कुल एसटी शिक्षक00
 कुल ओबीसी शिक्षक00
 कुल सवर्ण शिक्षक346
 एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत0.5%

 

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मास कॉयुनिकेशन, दिल्ली

प्रोफ़ेसरएसोसिएट प्रोफ़ेसरअसिस्टेंट  प्रोफ़ेसर
 कुल661
एससी000
एसटी001
ओबीसी000
सवर्ण660

(आरटीआई नं.- स्था.-/पीआईओ/69-2011/आइआइटीके 269, 29, जनवरी, 2011)

 

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू)

 

प्रोफ़ेसर
 

रीडर
 

लेक्चरर
 

कुल
 स्वीकृत पद34768013682395
 कार्यरत शिक्षक6355553001490
 एससी008383
 एसटी002121
 ओबीसी0000
 सवर्ण6355551961386
 एससी-एसटी-ओबीसी00104104
 एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत0%0%34%6.9%

 

 दिल्ली विश्वविद्यालय

 

प्रोफ़ेसर
 

रीडर
 

लेक्चरर
 

अन्य
 

कुल
 स्वीकृत पद307654691501702
 कार्यरत शिक्षक12429634923792
 एससी0043043
एसटी0015015
 ओबीसी0010010
 पीएच11709
 सवर्ण12429627123724
 एससी-एसटी-ओबीसी0068068
 एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत0%0%19%0%8%

 

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)

 

प्रोफ़ेसर
 

रीडर
 

लेक्चरर
 

एसएल/एसजी
 

अन्य
 

कुल
 स्वीकृत पद1652872715728
 कार्यरत शिक्षक223195675490
 एससी68134031
 एसटी3470014
ओबीसी200002
सवर्ण2121834705343(?)
 एससी-एसटी-ओबीसी1112204047
 एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत4.9%6.1%20%100%0%9.5%

 

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंस (यूसीएमएस), दिल्ली

प्रोफ़ेसररीडरलेक्चररअन्यकुल
स्वीकृत पद2940115112296
कार्यरत शिक्षक64355270221
एससी018514
एसटी00134
ओबीसी00257
सवर्ण64344157196
एससी-एसटी-ओबीसी01111325
एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिशत0%2.8%21%18%11%

ये आंकड़े ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट फोरम (एआइबीएसएफ) ने सूचना के अधिकार के तहत हासिल किए गए हैं।

(फारवर्ड प्रेस के सितम्बर, 2011 अंक में प्रकाशित )

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

असली स्वतंत्रता हासिल करने के लिए हम बहुजनों को प्रेरित करता है तिरंगा
फुले और आंबेडकर द्वारा एक साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का यह चित्र, हमारे देश में 75 साल तक लोकतंत्र के बचे रहने और...
गुरुकुल बनता जा रहा आईआईटी, एससी-एसटी-ओबीसी के लिए ‘नो इंट्री’
आईआईटी, दिल्ली में बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के लिए ओबीसी और एसटी छात्रों के कुल 275 आवेदन आए थे, लेकिन इन वर्गों के...
अर्जक संघ की परंपरा के अुनसार तीन हजार से अधिक शादिया करा चुके हैं उपेंद्र पथिक
बिहार के उपेंद्र पथिक एक कीर्तिमान बना चुके हैं। वर्ष 1980 के दशक से वे अर्जक संघ की परंपरा के अनुसार शादी संस्कार कराते...
बहुजन साप्ताहिकी : बिहार के दलित छात्र को अमेरिकी कॉलेज ने दाखिले के साथ दी ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप
इस बार पढ़ें रायपुर में दस माह की बच्ची को मिली सरकारी नौकरी संबंधी खबर के अलावा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के सवाल पर...
दलित पैंथर : जिसका नाम सुनते ही फड़कने लगती थीं असंख्य भुजाएं
दलित पैंथर आंदोलन की शुरुआत 29 मई, 1972 को हुई और तीन साल के भीतर इसके नाम अनेक उपलब्धियां रहीं। यह वह दौर था...