h n

महिषासुर फिर चर्चा में, छत्तीसगढ के जेलर बर्खास्त

महिषासुर एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार छत्तीसगढ़ के एक सुदूर जिले बालौदाबाजार में तैनात सहायक जेलर दिनेश ध्रुव को बर्खास्त किया गया है। बता रहे हैं राजन कुमार

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जेल के सहायक जेलर दिनेश ध्रुव को निलंबित कर दिया गया है। ध्रुव द्वारा कही गई जिन बातों के कारण सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें मूल रूप से आदिवासी संस्कृति के वे तथ्य हैं जिनके बारे में वैदिक ग्रंथों में चर्चा की गयी है। अंतर केवल इतना है कि वैदिक ग्रंथों में मूलनिवासियों को असुर के रूप में प्रस्तुत किया गया है और दिनेश ध्रुव प्रमाण साहित उन्हें अपना पूर्वज बताते हैं।

बालौदाबाजार के निलंबित सहायक जेलर दिनेश ध्रुव

गोंड आदिवासी परिवार में जन्मे दिनेश ध्रुव अपनी संस्कृति को लेकर सजग रहे हैं। अपनी संस्कृति को सहेजने का आह्वान आदिवासी युवाओं से करने के लिए वे फेसबुक का इस्तेमाल करते रहे हैं। परंतु जिस तरीके से उनके पोस्ट को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, वह अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला तो है ही, साथ ही उनके जैसे हजारों लोगों का मनोबल तोड़ने की साजिश भी है।

अपने विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद दिनेश ध्रुव दहशत में हैं। उन्होंने फेसबुक पर पूर्व में प्रकाशित पोस्ट हटा दिया है। फारवर्ड प्रेस से दूरभाष पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित कर दिया गया है और 3 अगस्त 2017 को जारी निलंबन पत्र में सरकारी सेवा में रहते हुए सरकार व सरकारी नीतियों की आलोचना करने एवं नक्सलियों के समर्थन में लिखने की बात कही गयी है।

बताया जा रहा है कि दिनेश ध्रुव को उनके फेसबुक पोस्ट ‘हर आदिवासी नक्सली नहीं होता’ को आधार बनाकर निलंबित किया गया है। जबकि उनके इस वाक्य से यह तथ्य स्थापित नहीं होता है कि वे नक्सलियाें का समर्थन करते हैं। इसके विपरीत यह वाक्य आदिवासियों के उत्पीड़न के मुद्दे को उजागर करता है। दिनेश ध्रुव मनुवाद के खिलाफ भी मुखर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर के नारायणपुर में मौजूद एक महिषासुर की तरह दिखने वाली मूर्ति

रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र नई दुनिया के अनुसार – “निलंबन की कार्रवाई के बाद ध्रुव ने अपनी फेसबुक वॉल पर शुभचिंतकों के साथ चैट में बताया है- मैंने अपनी पोस्ट में गृहमंत्री को आर्यावर्त का गृहमंत्री लिखा, क्या गलत लिखा? उन्होंने इसी चैट में अपने ऊपर लगे आरोपों की भी जानकारी दी है। बताया है कि दिकूशब्द को ज्यादा गम्भीरता से लिए हैं।”

नई दुनिया के मुताबिक ही दिनेश कहते हैं कि वे मुझसे ही पूछ रहे थे ये दिकू क्या है? सोचो, यही दिकू मेरी जांच करेंगे। ध्रुव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि दूसरा इल्जाम मैं हिंन्दुओं की धार्मिक भावना को आहत करता हूं। हां, करूंगा। तुम हमारे पेनगढ़ गोत्र बाना को आहत करते हो, हम हमारे भैंसासुर, रावेन, पेन, मेघनाद की पूजा करते हैं, तुम क्यों आहत करते हो आदिवासियों को?’ उन्होंने यह भी कहा है कि मैं आदिवासी हूं। वेतन नहीं मिलेगा तो जंगल की जड़ी-बूटी खा लूंगा, पेड़-पौधे का डारा-पाना चबा लूंगा। ये दिकू क्या करंगे, जब सम्मिलित आदिवासी शक्ति से इनका सामना होगा?


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

राजन कुमार

राजन कुमार फारवर्ड प्रेस के उप-संपादक (हिंदी) हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...