h n

मिशन 2018 : संसद घेरेंगे आदिवासी

वर्ष 2012-13 में गठित जय आदिवासी युवा शक्ति यानी जयस ने पूरे देश में जमीनी स्तर पर अपना संगठन बना लिया है। मिशन 2018 के तहत जयस के बैनर तले देश भर के आदिवासी अपने दस सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे। इस कड़ी में आगामी 1 अप्रैल को वे संसद का घेराव करेंगे

पांचवीं अनुसूची और अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए देश भर से आदिवासी गोलबंद हो रहे हैं। ‘मिशन 2018’ के तहत बड़ी संख्या में आदिवासी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन तक दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे। इस आशय की जानकारी जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने दी।

मध्यप्रदेश के बैतूल में संसद घेराव के लिए पदयात्रा निकालते जयस के कार्यकर्तागण

श्री अलावा ने बताया कि आजादी के बाद से अभी तक लगातार आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा की गई है। आदिवासियों के जमीन और जंगलों को जबरन लूटा जा रहा है। आदिवासियों के मानवाधिकारों की उपेक्षा की गई और सरेआम गोलियों से भून दिया गया। अफसोस की बात यह है कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हुआ। आदिवासियों के लिए यह सब अब बर्दाश्त से बाहर है, इसलिए आदिवासियों ने संसद घेराव करने का फैसला किये हैं।

मध्यप्रदेश के धार जिले के सोंडूल गांव में जयस की सभा को संबोधित करते मुख्य संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा

श्री अलावा ने कहा कि जब तक आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के सख्ती से अनुपालन के लिए संसद में बिल पास नहीं होगा और आदिवासियों का उत्पीड़न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाएगा, तब तक आदिवासी संसद पर डटे रहेंगे। उन्होंने दवा किया कि ‘संसद घेराव में एक करोड़ आदिवासी भाग लेंगे।’

वहीं झारखण्ड के जयस प्रभारी संजय पहान ने दावा किया कि झारखण्ड से 5 लाख आदिवासी दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि संसद का ऐतिहासिक घेराव होगा। उन्होंने कहा कि घेराव के माध्यम से अनुसूचित राज्यों में पांचवीं अनसूची के प्रावधानों का शतप्रतिशत अनुपालन करवाने, कुर्मी-तेली को झारखंड/बंगाल में आदिवासी के दर्जा देने की प्रस्ताव को रद्द करने, अनुसूचित जाति जनजातीय अत्याचार निरोधक अधिनियम पर सर्वोच्च न्यायालय के आये निर्देश पर केन्द्र सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने, संविधान में अनुसूचित जनजाति शब्द के स्थान पर आदिवासी लिखने, देश के विभिन्न राज्यों में विलुप्त हो रहे बैगा, असुर, पहड़िया, जारवा और ओंग जनजाति के विकास और सुरक्षा सुनिश्चित करने, विश्व आदिवासी दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने आदि माँगे रखीं जाएगी।

जयस द्वारा मिशन 2018 के लिए जारी किया गया प्रतीक चित्र

तेलंगाना जयस प्रभारी नरसिम्हा राव कत्राम ने कहा कि अपने अधिकारों को लेकर हम आदिवासी जाग गये हैं और अब हम अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना से भी बड़ी संख्या में आदिवासी दिल्ली में संसद का घेराव करने जाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के जयस प्रभारी ज्ञान सिंह परते ने बताया कि आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के सख्ती से अनुपालन के लिए इस मुद्दे को राष्ट्रपति के समक्ष रखा जाएगा। इस आंदोलन में देशभर  आदिवासियों द्वारा बड़ी संख्या में 1 अप्रैल से अनिश्चित-कालीन संसद का घेराव किया जाएगा। वहीं मध्य प्रदेश के ही इंदौर के जयस प्रभारी रविराज बघेल ने बताया कि ‘संसद घेरो-मिशन 2018’ आंदोलन का आह्वान जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के बैनर तले किया गया है। लेकिन इस आंदोलन में देश के सभी आदिवासी संगठन भाग ले रहे हैं।


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

 

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...