h n

भीम आर्मी का आह्वान, मनुवाद के खिलाफ आगे आयें दलित और मुसलमान

भीम आर्मी की बिहार इकाई ने अपना पहला स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर भीम आर्मी के नेतााओं ने ब्राह्मणवाद के खिलाफ दलितों और मुसलमानों के बीच एकता की बात कही। बीरेंद्र यादव की खबर :

बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्‍ण मेमाेरियल हॉल में बीते 21 मई को बिहार भीम आर्मी ने अपनी ताकत का अहसास कराया और यह भी स्‍पष्‍ट किया कि आने वाली चुनौती से मुकाबले के लिए वह पूरी तरह तैयार है। प्रथम स्थापना दिवस समारोह में बिहार के विभिन्न‍ जिलों से बड़ी संख्‍या में आर्मी के कार्यकर्ता पहुंचे थे। कुछ लोग यूपी और दिल्‍ली से भी आये थे। समारोह में स्‍थापित व्‍यवस्‍था और मनुवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा भी की गयी।

समारोह को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमर आजाद ने कहा कि एससी-एसटी एक्‍ट पर न्‍यायालय का रवैया अनुसूचित जाति-जनजाति के हितों के खिलाफ है। इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार भी ढुलमुल रवैया अपना रही है। केंद्र सरकार इस संबंध में अध्‍यादेश नहीं ला रही है। उन्‍होंने कहा कि एससी-एसटी समुदाय के लोग 2 अप्रैल से भी बड़ा राष्‍ट्रव्‍यापी आंदोलन करेंगे और इसकी घोषणा जल्‍द की जाएगी। समुदाय के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करेंगे। समारोह में एससी-एससी एक्‍ट को लेकर अध्‍यादेश लाने, चंद्रशेखर रावण की रिहाई, निजी क्षेत्र में आरक्षण, न्‍यायपालिका में आरक्षण, पदोन्नति में आरक्षण और अनुसूचित जाति के लिए रिक्‍त पदों पर शीघ्र बहाली के लिए की मांग की गयी।

पहले स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते भीम आर्मी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अमर आजाद

बिहार पुलिस में आई.जी. अनिल किशोर यादव ने कहा कि जाति के नाम पर भेदभाव और नफरत से समाज नहीं बदलेगा। यदि जाति के नाम पर अत्‍याचार हो रहा है तो उसका मुकाबला संवैधानिक तरीके से किया जाना चाहिए। इसके साथ सामाजिक जागरूकता और आंदोलन के माध्‍यम से उसका मुकाबला किया जाना चाहिए। वहीं सहारनपुर से आये सोनू कुमार गौतम ने कहा कि भीम आर्मी के द्वारा दलितों में बेहतर शिक्षा के लिए भीम पाठशाला का संचालन किया जा रहा है, जिसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देते हैं। अभी 1000 पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है। 1 जुलाई से देश भर में भीम पाठशाला की शुरुआत की जाएगी। सहारनपुर से ही आये रविंद्र कामत ने कहा कि बहुजन समाज के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ी ताकत है। शिक्षा के माध्‍यम से ही समाज बदलाव आ सकता है और भीम पाठशाला उसी दिशा में काम कर रहा है। ट्रांसजेंडर लीडर रेशमा प्रसाद ने कहा कि किन्नर समाज शोषितों से भी अधिक शोषित हैं।  हम ब्राह्मणवाद के खिलाफ हो रही लड़ाई में भीम आर्मी के साथ हैं।

सुनीति रंजन दास ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर के संदेशों को गांव-गांव पहुंचाना होगा। इसके लिए समग्र नीति बनानी होगी और इसके लिए अभियान चलाना होगा। अजय पासवान ने कहा कि मुसलमानों पर हमला और दलितों की प्रताड़ना साजिश के तहत की जा रही है। ब्राह्मणवाद से मुकाबले के लिए दलित और मुसलमानों को एक होना होगा।

कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गयी कि 27 जुलाई से 4 अगस्‍त तक दलित साहित्‍य यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दलित लेखकों और दलित सरोकारों से जुड़ी पुस्‍तकों को पढ़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन चंद्र भास्कर एवं गौतम पासवान ने किया।  मौके पर बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ पासवान, पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार,  डॉ. संजय वाल्‍मीकि, मसीहउद्दीन, मो. कासिफ युनिस, प्रतिमा पासवान, डी. हर्षवर्धन, रुकसाना, विजय चौधरी,  नवनीत राणा, अमर ज्योति, कमलेश आर्या, राहुल रंजन, मनीष पासवान आदि वक्ताओँ ने भी संबोधित किया।

(कॉपी एडिटर : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...