h n

नरेंद्र मोदी के निशाने पर नेहरु : सत्ता पर निगाह, अतीत का मर्दन

राजनीतिक लाभ के लिए नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरु सहित उन कांग्रेस नेताओं के बारे में झूठ बोल रहे हैं जो आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर वे सावरकर और भगत सिंह को एक ही श्रेणी में रखना चाहते हैं। जबकि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी और भगत सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झुल गए। राम पुनियानी का विश्लेषण :

हाल में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई ऐसे वक्तव्य दिए, जो न केवल असत्य थे, बल्कि जिनका एकमात्र उद्देश्य उनके विरोधियों के विरुद्ध जनभावनाएं भड़काना था। कर्नाटक के बीदर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने एक सफ़ेद झूठ बोला। उन्होंने कहा, “जब शहीद भगत सिंह, बटुकेश्वर दत्त और वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व स्वाधीनता संग्राम में भाग लेने के कारण जेलों में बंद थे, तब क्या कोई कांग्रेस का नेता उनसे मिलने गया?” यह समझना मुश्किल है कि यह प्रश्न आज एक चुनावी मुद्दा कैसे हो सकता है।

बीते दिनों कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भाजपा और अन्य सांप्रदायिक संगठनों की यह रणनीति है कि वे लोगों से जुड़े मूलभूत मुद्दों को परे खिसका कर, केवल भावनात्मक मसलों पर लोगों का ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। मोदी लगातार अपने राजनैतिक विरोधियों पर कीचड़ उछालते आ रहे है और इसके लिए वे अत्यंत आत्मविश्वास से सफ़ेद झूठ बोलने से भी नहीं कतराते। उनके उपर्वर्णित वक्तव्य में, वे न केवल झूठ बोल रहे हैं बल्कि अपने नायक सावरकर का महिमामंडन करने का प्रयास भी कर रहे हैं।   

सच यह है कि भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों के साथ अपने वैचारिक मतभेदों के बावजूद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन नौजवानों के जज्बे और उनकी प्रतिबद्धता की कायल थी। ट्रिब्यून समाचारपत्र में नेहरु के भगत सिंह और उनके साथियों के साथ जेल में मुलाकात का समाचार प्रकशित हुआ था। ट्रिब्यून के  अगस्त 9 और 10, 1929 के अंकों में, जवाहरलाल नेहरु द्वारा लाहौर जेल में क्रांतिकारियों के साथ मुलाकात कर उनके हालचाल जानने का ज़िक्र है। मोतीलाल नेहरु ने आमरण अनशन कर रहे क्रांतिकारियों के साथ मानवीय व्यवहार की मांग करने के लिए एक समिति का गठन भी किया था। अपनी आत्मकथा में जवाहरलाल नेहरु ने भगत सिंह, जतिन दास और अन्य युवा क्रांतिकारियों से उनकी मुलाकात का मर्मस्पर्शी विवरण किया है। वे लिखते हैं, “जब मैं लाहौर पहुंचा तब तक उनकी भूख हड़ताल शुरू हुए एक महीना हो चला था। मुझे जेल में उनसे मिलने की अनुमति दी गयी और मैंने इस अनुमति का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया। मैंने भगत सिंह को पहली बार देखा और जतीन्द्रनाथ दास और कुछ अन्यों को भी। वे सभी बहुत कमज़ोर लग रहे थे और बिस्तर पर थे। उनसे ज्यादा बात करना संभव नहीं था। भगत सिंह का चेहरा अत्यंत आकर्षक था। वे एक बुद्धिजीवी नज़र आते थे और वे काफी शांत और गंभीर थे। वे अत्यंत सौम्यता से मेरी ओर देख रहे थे और मुझसे बातें कर रहे थे। परन्तु शायद जो भी व्यक्ति एक महीने से उपवास कर रहा होगा वह सौम्य और आध्यात्मिक दिखेगा। जतिन दास तो और भी नाज़ुक लग रहे थे – किसी युवा लड़की की तरह। जब में उनसे मिला तब वे बहुत कष्ट में थे। बाद में वे, उपवास के कारण, अपने आमरण अनशन के 61वें दिन, वे मृत्यु को प्राप्त हो गए”।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर वायरल उनके विरोधियों द्वारा जारी फोटोशॉप्ड तस्वीर। इस तस्वीर में भगत सिंह लाहौर जेल में हैं और नरेंद्र मोदी उन्हें खाना पहुंचाने गए हैं

यह भी पढ़ें : नेहरू की विरासत की अवहेलना करने से पहले जानें यथार्थ

मोदी का दूसरा प्रयास है भगत सिंह जैसे समर्पित क्रांतिकारियों से सावरकर की बराबरी करना। यह सावरकर को वह सम्मान देने का एक कुटिल प्रयास है, जिसके वे हक़दार नहीं हैं। जब भगत सिंह उन्हें मौत की सजा सुनाये जाने की बाद जेल में थे, तब उनके परिवारजनों ने उनसे कहा कि वे ब्रिटिश सरकार से माफ़ी मांग लें। भगत सिंह ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसके विपरीत, उन्होंने ब्रिटिश सरकार को लिखा कि चूँकि उन्हें व उनके साथियों को ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध युद्ध करने के लिए मौत की सजा दी गयी है इसलिए उन्हें फांसी देने की बजाय, गोलियों से भून दिया जाना चाहिए। सावरकर, जिन्हें एक ब्रिटिश अधिकारी की हत्या के सिलसिले में सजा दी गयी थे, जेल में पहुँचते ही एकदम बदल गए। उन्होंने सरकार से क्षमा की भीख मांगते हुए कई चिट्ठियां लिखीं, सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया और यह वायदा किया कि वे भविष्य में उसकी मदद करेंगे। और जेल से रिहा होने की बाद वे अंग्रेजों के प्रति पूरी तरह से वफादार बने रहे।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तथ्य यह है कि सावरकर की स्वाधीन संग्राम में शुरूआती भूमिका को देखते हुए, कांग्रेस उन्हें रिहा करने के लिए ब्रिटिश सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही थी। सन 1920 की बाद से, जहाँ कांग्रेस उनकी निशर्त रिहाई के लिए प्रयास कर रही थे वहीं सावरकर सरकार को याचिकाएं भेज-भेज कर इस तरह के वायदे कर रहे थे जो एक तरह से संपूर्ण समर्पण था। “मैं यह स्वीकार करता हूँ कि मेरे विरुद्ध प्रकरण पर निष्पक्ष विचारण किया गया और मुझे न्यायपूर्ण सजा दी गयी। मैं अपने सच्चे मन से उन हिंसक तरीकों को घृणास्पद मानता हूँ जिनका मैंने पहले प्रयोग किया। मैं यह मानता हूँ कि कानून और संविधान (ब्रिटिश) का पालन करना मेरा कर्त्तव्य है और मैं यथाशक्ति  “सुधारों” को सफल बनाने में उतना योगदान दूंगा जितना देने की मुझे अनुमति दी जाएगी” (सावरकर के ब्रिटिश सरकार को लिखे गए पत्र से)। सावरकर ने कई ऐसे पत्र लिखे और अंततः अंग्रेजों ने उनकी क्षमा याचना को स्वीकार कर लिया।

6 जनवरी 1956 को संसद भवन में राष्ट्रीय विकास परिषद की एक बैठक के उद्घाटन के मौके पर संबोधन करते तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु

उनके द्वारा की गयी यह क्षमायाचना, स्वाधीनता संग्राम से विश्वासघात था। उनके समर्पित अनुयायी यह कहते हैं कि सावरकर ने क्षमायाचना  एक रणनीति के तहत की ताकि वे रिहा होकर ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध संघर्ष कर सकें। सच यह कि सावरकर ने अपनी रिहाई के बाद, हिन्दू राष्ट्रवाद की अवधारणा का प्रतिपादन किया, हिंदुत्व की बात कही और यह भी कहा कि भारत में दो राष्ट्र है – हिन्दू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र। यह मुस्लिम लीग द्वारा प्रतिपादित मुस्लिम राष्ट्रवाद के समानांतर था। और इसने भारत के विभाजन में भूमिका अदा की।  

तो एक तरफ मोदी उन कांग्रेस नेताओं के बारे में झूठ बोल रहे हैं जो आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे तो दूसरी अोर वे सावरकर और भगत सिंह को एक ही श्रेणी में रखना चाहते हैं। भगत सिंह कभी सरकार के आगे झुके नहीं और उन्होंने जेल में आमरण अनशन किया। सावरकर जेल की परिस्थितियों से घबड़ा गए और उन्होंने सरकार के आगे आत्मसमर्पण कर दिया। मोदी गोयबेल्स की भाषा बोल रहे हैं।

(अंग्रेजी से अनुवाद : अमरीश हरदेनिया, कॉपी एडिटर : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

राम पुनियानी

राम पुनियानी लेखक आई.आई.टी बंबई में पढ़ाते थे और सन् 2007 के नेशनल कम्यूनल हार्मोनी एवार्ड से सम्मानित हैं।

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...