h n

पुजारी के हाथों छत्तीसगढ़ में अस्पताल का उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन मुख्यमंत्री से पहले पुजारी ने किया। मशीनों की आरती उतारी गई और ऑपरेशन थियेटर में हवन हुआ। इसी छत्तीसगढ़ में इंफेक्शन से नसबंदी और आंखों के ऑपरेशन वाले कई मरीजों को नुकसान हो चुका है। पढ़िए तामेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट :

अंधविश्वास को बढ़ावा देने में देशभर में सरकारी तंत्र पर काबिज ब्राह्मणवादी व्यवस्था के हिमायती लोगों की बड़ी भूमिका है। इन हरकतों से जाने-अनजाने दूसरे धर्मों और बहुसंख्य गैर-हिन्दू लोक आस्थाओं पर कुठाराघात होता ही है, देश की धर्मनिर्पेक्ष संवैधानिक व्यवस्था का हनन और कई बार लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ हो जाता है। ऐसे ही एक घटनाक्रम में, बीते 11 मई 2018 को, छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में जगदलपुर जिले के डिमरापाल स्थित महारानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकॉज) के नवनिर्मित अस्पताल भवन में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए से नवनिर्मित केंद्रीकृत आपरेशन थियेटर व साढ़े पांच सौ बिस्तरों वाले नये अस्पताल भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री रमण सिंह से पहले एक पुजारी के हाथों करा दिया गया। मुख्यमंत्री को इसका उद्घाटन 15 मई को करना था, जिसे पुजारी के हाथों उद्धाटन पर उभरे विवाद के बाद तत्काल टाल दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के महारानी मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित अस्पताल भवन में बने ऑपरेशन थियेटर में पूजा करता एक पुजारी

पहले इस हॉस्पिटल का लोकार्पण विकास यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह के द्वारा कराने की बात सामने आई थी। लेकिन बीते शुक्रवार को मेकॉज के डीन, डॉक्टर यू. एस. पैकरा और ओटी विभाग के कुछ डॉक्टर, जगदलपुर के एक पंडित को लेकर आ गए। फिर हिन्दू तरीके से पूजा की गयी, मशीनों की आरती उतारी गयी और हवन भी हुआ। इतना ही नहीं, इस पूजा-पाठ की तस्वीरें और वीडियो भी डॉक्टरों ने जारी की।

रमण सिंह, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

मेकॉज के डॉक्टर अब भी अपने कृत्य को सही ठहराने पर तुले हुए हैं। एक डॉक्टर ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि पूजा-पाठ-हवन कराकर कुछ भी गलत नहीं किया गया है। हम भी मानते हैं कि चिकित्सा विज्ञान अंधविश्वास नहीं है। हम हवन और पूजा-पाठ से किसी का इलाज नहीं करते हैं। बस हमलोगों की आस्था है और आस्था लोगों को बांधे रखती है। यह पूछे जाने पर कि आपरेशन थियेटर में धूप-हवन करने से संक्रमण हो सकता है, डॉक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया।

बताते चलें कि इसी छत्तीसगढ़ राज्य में इन्हीं ऑपरेशन थियेटरों में जीवाणु की उपस्थिति के कारण इंफेक्शन फैलने से नसबंदी कराने वाली कई महिलाओं को संक्रमण और मोतियाबिंद ऑपरेशन में कई गरीबों की आंखें ख़राब हो चुकी हैं। हाल ही, रायपुर के एम्स में भी इस तरह की घटनायें सामने आयी थीं।

इस मामले में आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम कहते हैं कि सरकार और उसके तंत्र मेडिकल साइंस में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। सरकार वर्ण और जाति व्यवस्था को मजबूत करने में लगी है। मेडिकल की डिग्री लेकर आए डॉक्टर हवन-पाठ कर रहे हैं। उनका कहना था कि यदि कोई हिन्दू पुजारी पूजा-पाठ कर उद्घाटन करता है तो आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य में आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार भी, माटी पुजारी, गायता/गुनिया से भी, उद्घाटन कराया जाना चाहिए था। उन्हें तो प्राकृतिक तरीके से इलाज करना भी आता है।

पीयूसीएल के प्रांतीय अध्यक्ष लाखन सिंह कहते हैं कि विज्ञान की पढ़ाई करना और वैज्ञानिक सोच रखना, दोनों अलग-अलग बातें हैं। आजकल तो अवैज्ञानिक और अंधविश्वास के साथ खड़े होकर लोग राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक अपनी वफादारी साबित करने की होड़ में जुटे हैं। जब प्रधानमंत्री से लेकर राज्य सरकार के मंत्री और नौकरशाह, सब अधंविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं तो डॉक्टरों के कृत्य पर क्या आश्चर्य? उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन प्रोफेशन के खिलाफ और मरीजों को धोखा देने के समान है। एेसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

(कॉपी एडिटर : अनिल/नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +919968527911, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

 

लेखक के बारे में

तामेश्वर सिन्हा

तामेश्वर सिन्हा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र पत्रकार हैं। इन्होंने आदिवासियों के संघर्ष को अपनी पत्रकारिता का केंद्र बनाया है और वे विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर रिपोर्टिंग करते हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...