h n

गांव-जवार से लेकर नदियों के जीने-मरने की कविताएँ

युवा कवि राकेश कबीर की कवितायें उनके जीवनानुभवों की ही कलात्मक अभिव्यक्ति हैं। वे नवउदारवादी दौर में गढ़े जा रहे कृत्रिम समाज को प्रश्नांकित करते हैं, मनुष्य को मशीन में तब्दील करने की कोशिशों का प्रतिवाद करते हैं और मनुष्यता को बचाने का गुहार करते एक कवि के रूप में सामने आते हैं। नवल किशोर कुमार की समीक्षा :

मैं मूल रूप से साहित्य का आदमी नहीं हूं। कवितायें और कहानियों से अधिक जीवन का यथार्थ अधिक आकर्षित करता है। इसकी वजह शायद यह कि मैं खबर का आदमी हूं। खबरें मेरे जीवन का हिस्सा हैं और हर खबर में एक खास बात होती है। मैं इसे खबर का बॉटम लाइन कहता हूं। यानी मेरे लिए वह खबर महत्वपूर्ण है जिसका बॉटम लाइन मानवीय सरोकार से जुड़ा होता है। कविताओं को भी मैं खबर के लिहाज से ही पढ़ता हूं। मसलन सबसे पहले अंतिम कविता और सबसे अंत में पहली कविता।

समीक्षित पुस्तक ‘नदियां बहती रहेंगी’ का कवर पृष्ठ

किसी कविता संकलन को पढ़ने का यह तरीका कवि हृदय को समझने का मौका देता है। राकेश कबीर की कविता संकलन ‘नदियां बहती रहेंगी’ असल में कविताओं से अधिक जीवन का यथार्थ है। एकदम खबर के जैसे। हर कविता खबर के माफिक जानकारी देती है। एक नौकरशाह होने के बावजूद उनके भीतर एक आम आदमी है जो उनके या उनके जैसे किसी अन्य बाबू के दफ्तर के बाहर अपनी जरुरतों के लिए पंक्ति में खड़ा है। उनकी अंतिम कविता ‘अमीरी’ की दो पंक्तियां हैं – ‘आंकड़ों की बाजीगरी से बेहतर होती है/ सामने खड़े इंसान की संवेदना’। इसी कविता में वह लिखते हैं – ‘और मैं मजबूर हूं कि मेरी संवेदना/ कुछ नहीं है आंकड़ों के सामने’।

जाति का विनाश : बाबा साहेब का वह भाषण जिसे उन्हें देने ही नहीं दिया गया

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में नगर दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत एक युवा के मन में एक विद्रोही है। अपनी किताब की भूमिका में ही वे कहते हैं कि कविता मेरे लिए अनवरत आत्मसंघर्ष है। इसी में वह देश में गौ रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग की तीखी आलोचना भी करते हैं और साथ ही भारत के कृषक समाज के लिए मवेशियों के उनके रिश्ते की व्याख्या भी करते हैं। जाहिर तौर पर सरकारी नौकरी में रहते हुए ऐसा करना मजबूत जिगर की निशानी तो है ही।

उनकी कविताओं में गांव-जवार तो है ही लेकिन वह एकांगी नहीं है। गांव, नदी और पहाड़ों की खूबसूरती के अलावा सूखे पड़े खेत, प्यासे लोग और भूख से तड़पते गांव भी है। वह ‘विकास’ पर अपनी कविता के जरिए प्रहार भी करते हैं। अपनी कविता में वे लिखते हैं – ‘विकास तुम मत आना/तुम आओगे तो बंजर हो जाएगी/हमारे पुरखों की हरी-भरी धरती/तुम आओगे तो वीरान हो जाएंगे/हमारे पहरेदार हरे-भरे जंग।”  

राकेश कबीर

राकेश कबीर अपनी कविताओं में नदियों की चर्चा करते हैं। उनकी नदियां नवजात की तरह कभी मासूम तो कभी कब्र में पांव डाल मौत का इंतजार करती दिखाई देती हैं। वहीं कुछ कविताओं में नदी सदैव बहती रहने को प्रतिबद्ध दिखती है। ‘नदियां बहती रहेंगी’ कविता में वह लिखते हैं – धरती के सीने में/तूफान भी उठेंगे/उसके पत्थर से कठोर / दिल पिघलेंगे भी/और शीतल पानी भी निकलेगा/नदियां अपने रास्ते जाएंगी भी/उनका रास्ता कौन रोकेगा‍!”

बहरहाल राकेश कबीर का युवा मन सकारात्मकता को प्राथमिकता देता है। उनकी कविताओं में प्रतिरोध का जज्बा है तो रोज बदलती दुनिया के लहूलूहान पांवों के निशान देखने पर मन में उठने वाली टीस भी है। यह कविता संकलन उन सभी के लिए उपयोगी है जो कविताओं को महज चंद शब्दों के तानेबाने से अधिक एक मुकम्मिल अहसास मानते हैं। वहीं अहसास जो मनुष्य को स्वयं से नहीं बल्कि मानवता से जोड़ता है।

किताब : नदियां बहती रहेंगी

कवि : राकेश कबीर

प्रकाशक : गांव के लोग सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट एवं अगोरा प्रकाशन

मूल्य : 225 रुपए सजिल्द, 105 रुपए अजिल्द

पुस्तक मंगाने का पता : अगोरा प्रकाशन, ग्राम – अहिरान, पोस्ट – चमांव, शिवपुर,

जिला वाराणसी – 221003 (उत्तर प्रदेश)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार 

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (पहली कड़ी)
नूपुर चरण ने औरत की ज़ात से औरत की ज़ात तक वही छिपी-दबी वर्जित बात ‘मासिक और धर्म’, ‘कम्फर्ट वुमन’, ‘आबरू-बाखता औरतें’, ‘हाँ’, ‘जरूरत’,...
‘गबन’ में प्रेमचंद का आदर्शवाद
प्रेमचंद ने ‘गबन’ में जिस वर्गीय-जातीय चरित्र को लेकर कथा बुना है उससे प्रतीत होता है कि कहानी वास्तविक है। उपन्यास के नायक-नायिका भी...