h n

कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान-2018 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान 2018 की घोषणा हो चुकी है। गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा स्थापित व संचालित इस सम्मान के लिए पत्रकारों से सीधे प्रविष्टियां 31 अगस्त तक मांगी गयी है। बी. आनंद की खबर :

गांधी शांति प्रतिष्ठान की ओर से स्थापित व संचालित कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान के दूसरे वर्ष के लिए संचालन समिति ने 2018  के लिए प्रविष्ठिया मांगी गई हैं। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान प्रिंट या इलैक्ट्रानिक मीडिया में काम करने वाले भारतीय भाषा के किसी भी प्रत्रकार को दिया जाता है। प्रतिष्ठान की ओर से पहला पुरस्कार देश के जाने माने एनडीटीवी के एंकर व वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार को दिया गया था। इसके तहत एक लाख रुपए की राशि, मानपत्र और प्रतीक चिन्ह दिया जाता है।

प्रसिद्ध न्यूज एंकर रवीश कुमार कुलदीप नैयर पत्रकारिता सम्मान 2017 ग्रहण करते हुए (फाइल फोटो)

गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मान का उद्देश्य अभिव्यक्ति की आजादी को नियंत्रित करने की राजनीतिक-सामाजिक-धार्मिक-आर्थिक आदि कोशिशों का निषेध करने के लिए तथा अभिव्यक्ति की आजादी को पत्रकारों का सामूहिक बल देना है। सम्मान की शुरुआत 2017 में की गई थी। इस सम्मान किसी भी महिला या पुरुष पत्रकार को दिया जा सकता है जो किसी भी भारतीय भाषा और माध्यम में काम कर रहा हो। इसके लिए संबंधित पत्रकार के लेखन की मूल प्रति के साथ हिंदी में अनुवाद, पूरा व्यक्तिगत व लेखकीय परिचय और पत्रकारिता में उनकी उपलब्धियों का विवरण भेजना अनिवार्य होगा। इस साल के लिए  नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 है।

नामांकनों पर सम्मान योजना की संचालन, चयन समिति विचार करेगी और तयशुदा निर्देशों के मुताबिक चयन करेगी। सम्मान की घोषणा सितंबर 2018 में होगी जबकि सम्मान समारोह अक्टूबर में आयोजित होगा। प्रतिष्ठान के मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि गांधी शांति प्रतिष्ठान पत्रकारों से अनुरोध करता है कि वे अपना नामांकन गांधी शांति प्रतिष्ठान, 221–223 दीनदाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली- 110002 के पते पर भेजें। लिफाफे के ऊपर ‘पत्रकारिता सम्मान-2018’ अवश्य लिखें।

संचालन समिति की बैठक में चयन के आधार पर किया गया विचार

2018 के पुरस्कार की प्रक्रिया तय करने के लिए संचालन समिति की बैठक बीते 28 अप्रैल 2018 को गांधी शांति प्रतिष्ठान कार्यालय में आहूत की गई थी। गौर तलब है कि पुस्कार के लिए गठित संचालन समिति में कुलदीप नैयर के अतिरिक्त गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत, राजनीतिशास्त्री आशीष नंदी, जनसत्ता के पूर्व संपादक ओम थानवी, वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी, संजय पारीख, रिजवान कैसर, प्रियदर्शन, अशोक कुमार, जयशंकर गुप्त, विजय प्रताप व फारवर्ड प्रेस के प्रबंध संपादक प्रमोद रंजन हैं। बैठक में प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने कहा कि यह वार्षिक पुरस्कार भारतीय भाषा के उस पत्रकार को दिया जाना है, जो देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों तथा नागरिक स्वाधीनताओं की रक्षा के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता कर रहा हो। इस लिहाज से देश भर की भाषाओं में हो रही पत्रकारिता के बारे में जानकारी जुटाना एक बड़ी चुनौती है। 

बैठक में यह सवाल भी उठा कि चयन का आधार क्या होना चाहिए? राष्ट्रीय या स्थानीय महत्व के मुद्दे को लेकर हो रही पत्रकारिता तक हम किस तरह पहुंचेंगे।  संजय पारीख ने सवाल उठाया कि स्थानीय स्तर पर जो लेखन हो रहा है वह चयन समिति तक कैसे पहुंचेगा?  जयशंकर गुप्त ने राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन देने तथा प्रविष्टियां मंगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि हम बड़े या लोकप्रिय नामों से मंत्रमुग्ध न हों और प्रिंट तथा इलैक्ट्रानिक को बदल-बदल कर प्रति वर्ष पुरस्कार दें। प्रमोद रंजन ने सुझाव दिया कि हर वर्ष के लिए एक भाषा तय करके प्रविष्टियां मंगाई जा सकती हैं। बैठक में  संजय पारीख और कुमार प्रशांत का मानना था कि चयन को दायरे में न बांधकर खुला रखें। काफी विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि इस साल के लिए वर्तमान संचालन समिति ही चयन समिति के रूप में भी कार्यरत रहेगी। अगले वर्ष के लिए चयन समित के निर्माण पर इस वर्ष के पुरस्कार के बाद विचार किया जाएगा।

गांधी शांति प्रतिष्ठान के मंत्री अशोक कुमार ने बताया  कि वर्ष 2018 के पत्रकारिता सम्मान के लिए एक गरिमामय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

(कॉपी एडिटर : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें :

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार 

लेखक के बारे में

बी. आनंद

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...