h n

अटल पर क्यों जुदा है ब्राह्मण व बहुजन लेखकों की राय

25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में एक घर उच्च जाति के ब्राह्मण परिवार में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी अतत: एक ब्राह्मणवादी ही थे क्योंकि वह संघ की सांस्कृतिक दीक्षा से बाहर नहीं निकले थे। दलित बहुजन समाज के बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए अटल की असल वैचारिकी को उजागर किया है। कमल चंद्रवंशी दे रहे हैं ब्यौरा

ब्राह्मणवादियों में शोक की लहर

भारतीय राजनीति में अटल बिहारी वाजपेयी की शख्सियत कुछ ऐसी है कि ‘वह सबके प्यारे थे।’ उनसे मिलकर हर एक को लगता था कि अटल ने उनको अपना बना लिया है और खुद भी अटल उनसे घुलमिल लेते थे। बेशक, वह बहुत मिलनसार थे। लेकिन वह ब्राह्मण बिरादरी के सबसे पास थे क्योंकि वह आर्य ब्राह्मणवादी और वर्ण व्यवस्था के विरोध को लेकर हमेशा चुप ही रहे।

आरएसएस में आजादी के बाद से लेकर साढ़े तीन दशक तक सौ में अठानवे लोग ब्राह्मण होते थे। और यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है कि जिस पांचजन्य से उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत की थी और पहले संपादक बने थे, वह ब्राह्मण महासभा की देन थी।

सोमनाथ मंदिर में पूजा करते पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फोटो: आउटलुक)

ब्राह्मण महासभा ने अटल को याद करते कहा है कि ‘अटल जी ने अपने पांच दशकों से अधिक के लंबे संसदीय सफर में देश को बहुत कुछ दिया। वह भीष्म ही तो थे जो मृत्यु को रोके बैठे थे।

वरिष्ठ पत्रकार राजशेखर व्यास ने कहा कि आशीष वचनों को सुनने के बाद अटल जी से भेंट हुई थी। वह पहली भेंट थी। हम बड़नगर और ग्वालियर के थे और और उनको ब्राह्मणों की परंपरा और संस्कारों के साथ मिले।

बेमेतरा में सर्व बाह्मण सभा ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

अजमेर (राजस्थान) में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा, ‘ब्राह्मण समाज के प्रमुख नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की नींव रखी थी। पंडित उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रयासों से भारत के नव निर्माण का विचार अस्तित्व में आया। उनके विचार को देश के प्रमुख ब्राह्मण नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने आगे बढ़ाया था।’ अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा मेरठ ने शोकसभा आयोजित की जिसमें आरएसएस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

संघ की ब्राह्मणवादी दीक्षा से लैस थे अटल

जाहिर है, अटल बिहारी वाजपेयी के जाने से ब्राह्मण समाज गहरे शोक में है। लेकिन दलित-बहुजन समाज से जुड़े कार्यकर्ता और विचारक अटल की ब्राह्मणवादी सोच को उजागर करते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पर एक स्मृति-लेख में प्रेमकुमार मणि कहते हैं कि ‘दीनदयाल उपाध्याय केवल चौआलिस रोज जनसंघ अध्यक्ष रह पाए। वाजपेयी जी के चाहने भर से मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास एक खम्भे किनारे उनकी लाश मिली।’ अटल ने आगे सफर बढ़ाया  जो ‘इकहरे चरित्र के नहीं, जटिल चरित्र के थे ब्राह्मण थे…। दक्षिणपंथी थे। 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर चेतना-शून्य होने तक वह सक्रिय रहे। मृदुभाषी, खुशमिज़ाज़, जलेबी कचौड़ी से लेकर दारू-मुर्गा तक के शौक़ीन रहे। उनमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी था, और थोड़े से सावरकर, हेडगेवार भी।’

यह भी पढ़ें : तो ऐसे थे अटल जी

वहीं दिलीप मंडल ने कहा है कि मंडल कमीशन के खिलाफ निकाली गई ‘सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा’ को हरी झंडी बीजेपी के किस नेता ने दिखाई थी? इस रथ यात्रा मार्ग पर हुए दंगों में सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए थे। प्रमोशन में आरक्षण खत्म होने की शुरूआत इनके ही समय हुई थी। भारत का एक भीषणतम दंगा हुआ, कई दिनों तक चला। कोई कार्रवाई नहीं की। जाति जनगणना कराने के एचडी देवेगौड़ा सरकार के फैसले को इनकी सरकार ने बदल दिया। आडवाणी तब गृह मंत्री थे।

अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

दलित लेखक कंवल भारती कहते हैं कि अटल जी की सांस्कृतिक दीक्षा संघ परिवार में हुई थी। वह कभी उसके विपरीत नहीं गए और ना जा सकते थे। प्रगतिशीलता उनका मुखौटा था। वह ब्राह्मणवादी थे, इसके सिवा कुछ भी नहीं। 1970-71 में आंबेडकर जयंती के बरेली में हुए एक कार्यक्रम को याद कर भारती कहते हैं कि यह समय ऐसा भी था जब दलित बहुजन समाज के लोग अटल के भाषणों पर तालियां पीटते थे क्योंकि तब लोग ना राष्ट्रवाद के बारे में इतने जागरूक नहीं थे और ना ही मनुवाद को पहचानते थे। अटल के लिए तालियां बजाने वाले लोगों से उनके नेताओं ने बाद में बताया कि बाबा साहेब आंबेडकर को राष्ट्रवादी बताना उन्हें हिंदू धर्म से जोड़ने की आरएसएस की साजिश का हिस्सा था। असल में इस सभा में अटल बिहारी वाजपेयी ने बाबा साहेब आंबेडकर को सच्चा राष्ट्रवादी और आधुनिक मनु कहा था।    

वहीं जेएनयू के छात्र नेता मुलायम सिंह यादव ने अपनी श्रद्धांजलि में तंज किया, ‘राम मंदिर बनाने जा रहे ब्राह्मणवादी आतंकियों के लिए ऊबड़ खाबड़ जमीन को समतल करने की वकालत करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेयी के निधन पर हमारे विनम्र श्रद्धांजलि…। ब्राह्मणवाद की स्थापना के लिए आप हमेशा इतिहास में याद किए जाओगे।’ विपुल कुमार कहते हैं, मंडल के विरोध में बैलगाड़ी से सांसद का घेराव करने वाले की नीयत क्या थी किसी से छुपी नहीं है। अगर किसी को इन पुरानी बातों से मौजूदा हालात में मतलब नहीं भी हो तो कम से कम कारगिल के मैदान से कफ़न की चोरी और ताबूत घोटाला…। श्रद्धांजलि के वक़्त याद कर ही लेनी चाहिए।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

शीर्ष नेतृत्व की उपेक्षा के बावजूद उत्तराखंड में कमजोर नहीं है कांग्रेस
इन चुनावों में उत्तराखंड के पास अवसर है सवाल पूछने का। सबसे बड़ा सवाल यही है कि विकास के नाम पर उत्तराखंड के विनाश...
मोदी के दस साल के राज में ऐसे कमजोर किया गया संविधान
भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है, जिसे संविधान बदलने के लिए ज़रूरी संख्या बल से जोड़कर देखा जा रहा है।...
केंद्रीय शिक्षा मंत्री को एक दलित कुलपति स्वीकार नहीं
प्रोफेसर लेल्ला कारुण्यकरा के पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा में आस्था रखने वाले लोगों के पेट में...
आदिवासियों की अर्थव्यवस्था की भी खोज-खबर ले सरकार
एक तरफ तो सरकार उच्च आर्थिक वृद्धि दर का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ यह सवाल है कि क्या वह क्षेत्रीय आर्थिक...
विश्व के निरंकुश देशों में शुमार हो रहा भारत
गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय, स्वीडन में वी-डेम संस्थान ने ‘लोकतंत्र रिपोर्ट-2024’ में बताया है कि भारत में निरंकुशता की प्रक्रिया 2008 से स्पष्ट रूप से शुरू...