h n

बिहार में उच्च शिक्षा : ब्राह्मणों पर राजपूत भारी

बिहार में जातिवाद अब नये स्वरूप में सामने आ रहा है। 18 विश्वविद्यालयों में 7 विश्वविद्यालयों के कुलपति राजपूत जाति से हैं जबकि ब्राह्मण जाति के कुलपतियों की संख्या केवल 2 है। एससी, एसटी और महिलाओं का कोई हिस्सा नहीं है। यह सब केवल संयोग मात्र नहीं है। बता रहे हैं वीरेंद्र यादव :

कुलपतियों की नियुक्ति में महिला व एससी-एसटी को नहीं मिला प्रतिनिधित्‍व

बिहार में उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण पदों पर बैठे व्‍यक्तियों के सामाजिक स्‍वरूप में तेजी से बदलाव आ रहा है। ब्राह्मणों के आधिपत्‍य वाले शिक्षा के क्षेत्र में राजपूतों का दखल बढ़ता जा रहा है। राजभवन के अधीन संचालित राज्‍य के 18 विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों में से अकेले राजपूत जाति के 7 कुलपति हैं। ब्राह्मणों का स्थान तीसरा है। दूसरे स्थान पर बनिया जाति के कुलपति हैं और उनकी संख्या 3 है। वहीं ब्राह्मण कुलपतियों की संख्या 2 है। तीसरे स्थान पर ही कायस्थ और मुसलमान भी हैं। जबकि भूमिहार और यादव जाति के कुलपतियों की संख्या एक-एक की बराबरी पर है। खास बात यह कि दलितों की कोई हिस्सेदारी नहीं है। जाहिर तौर पर यह संयोग नहीं है। इसमें भी शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों का सामाजिक व सत्‍ता समीकरण की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है।

राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह राजपूत जाति के हैं। इसमें कोई विवाद नहीं हो सकता है कि राज्‍य के संबंध में महत्‍वपूर्ण निर्णयों में राज्‍यपाल के प्रधान सचिव की भूमिका अहम होती है। राज्‍य के कुलाधिपति राज्‍यपाल ही होते हैं यानी विश्‍वविद्यालयों के नीति-नियंता राज्‍यपाल ही होते हैं। इससे स्‍पष्‍ट होत है कि कुलपतियों के चयन में प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह की भूमिका रही होगी। इसके साथ ही मई तक मुख्‍य सचिव रहे अंजनी कुमार सिंह भी राजपूत जाति से आते हैं।

बहुजन विमर्श को विस्तार देतीं फारवर्ड प्रेस की पुस्तकें

बिहार अभी कार्यरत कुलपतियाें में 12 सवर्ण हैं। 7 राजपूत के अलावा 2 कायस्‍थ, 2 ब्राह्मण और एक भूमिहार जाति के कुलपति हैं। फिर तीन कुलपति बनिया जाति वर्ग के हैं। इनमें से जो मूलरूप से बिहार के रहने वाले नहीं हैं, वे भी सवर्ण की श्रेणी में आते होंगे। कुलपतियों की नियुक्ति में महिला और अनुसूचित जाति व जनजाति की भी अनदेखी की गयी है और उन्‍हें प्रतिनिध्त्वि नहीं मिला है।  इस जातीय वर्ग के विवाद से अलग हटकर भी सोचे तो क्या  राजपू‍त कुलपतियों की भरमार शिक्षा जगत के सामाजिक समीकरण में आ रहे बदलाव का संकेत है? क्या बिहार में  ब्राह्मणों का आधिपत्‍य शिक्षा जगत पर कमजोर पड़ रहा है?

बिहार के विश्वविद्यालयों में जाति

क्रम संख्याविश्वविद्यालय का नामकुलपतिजाति
1डॉ. भीमराव आंबेडकर बिहार विश्‍वविद्यालय, मुजफ्फरपुर प्रो. अमरेंद्र नारायण यादवयादव
2बी.एन. मंडल विश्‍वविद्यालय, मधेपुरा प्रो. अवध किशोर रायभूमिहार
3जे.पी. विश्‍वविद्यालय, छपराप्रो. हरिकेश सिंहराजूपत
4केएसडी संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, दरभंगा सर्वनारायण झाब्राह्मण
5एल.एन. मिश्रा विश्‍वविद्याल, दरभंगा प्रो. एस.के. सिंहराजपूत
6मगध विश्‍वविद्यालय, बोधगयाप्रो. कमर अहसनमुसलमान
7अरबी-फारसी विश्‍वविद्यालय, पटना प्रो. खालिद मिर्जामुसलमान
8नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय, पटना डॉ. आर.के. सिन्‍हाराजपूत
9पटना विश्‍वविद्यालय, पटना प्रो. रासबिहारी प्र. सिंहराजपूत
10टीएम विश्‍वविद्यालय, भागलपुर प्रो. नलिनी कांत झाब्राह्मण
11वीर कुंवर सिंह विश्‍वविद्यालय, आरा डॉ. नंदकिशोर साहबनिया
12पाटलिपुत्र विश्‍वविद्यालय, पटना प्रो. गुलाब चंद जायसवालबनिया
13मुंगेर विश्‍वविद्यालय, मुंगेर प्रो. रणजी‍त कुमार वर्माकायस्‍थ
14पूर्णिया विश्‍वविद्यालय, पूर्णिया प्रो. राजेश सिंहराजपूत
15आर्यभट्ट ज्ञान विश्‍वविद्यालय, पटना प्रो. अरुण अग्रवालबनिया
16राजेंद्र कृषि विश्‍वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुरडॉ. आर.सी. श्रीवास्‍तवकायस्‍थ
17बिहार कृषि विश्‍वविद्यालय, सबौर डॉ अजय कुमार सिंहराजपूत
18पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय, पटनारामेश्‍वर प्रसाद सिंहराजपूत

इस संबंध में राजद के प्रदेश उपाध्‍यक्ष और पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु कहते हैं कि राज्‍य सरकार ने आरएसएस के दबाव में आरएसएस से जुड़े लोगों को कुलपति के पद पर नियुक्ति की है। वैचारिक रूप से भाजपा से जुड़े शिक्षाविदों को तरजीह मिली है। विश्‍वविद्यालयों के रजिस्‍ट्रार के पद पर भी कर्नल रैंक के सेवानिवृत्‍त अधिकारियों को बैठा दिया गया है। पाटलिपुत्र विश्‍वविद्यालय, मगध विश्‍वविद्यालय और बीएन मंडल विश्‍वविद्यालयों में कुलपति व रजिस्‍ट्रार के आपसी विवाद के कारण शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि नार्थ बिहार केंद्रीय विश्‍वविद्यालय, साउथ बिहार केंद्रीय विश्‍वविद्यालय और नालंदा विश्‍वविद्यालय में भी वैसे ही कुलपतियों की नियुक्ति की गयी है, जो आरएसस के वैचारिक रूप से समर्थक रहे हैं। कुलपतियों की नियुक्ति में नीतीश कुमार ने सामाजिक न्‍याय की अवधारणा को हासिए पर धकेल दिया। मुख्‍यमंत्री का समता मूलक समाज के निर्माण का दावा पूरी तरह खोखला साबित हुआ।

विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ बैठक करते कुलाधिपति सह राज्यपाल सत्यपाल मलिक

इसके विपरीत जदयू के प्रदेश प्रवक्‍ता अरविंद निषाद कहते हैं कि नीतीश सरकार न्‍याय के साथ विकास में विश्‍वास करती है। सरकार ने पद के लिए उपयुक्‍त लोगों की नियुक्ति कुलपति के रूप में की है। इसमें किसी प्रकार को कोई भेदभाव नहीं किया गया है। कुलपतियों की नियुक्ति सर्चकमेटी द्वारा चयनित योग्‍य उम्‍मीदवारों में से की जाती है। इसमें शैक्षणिक योग्‍यता और प्रशासनिक अनुभवों को प्राथमिकता दी जाती है और उसी आधार पर चयन होता है। इसमें जाति या जातीय वर्ग के आधार पर चयन नहीं होता है। इसलिए जाति के आधार पर कुलपतियों की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करना उचित नहीं है।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...