h n

इंटर पास दलित भी बन सकेंगे उद्यमी, दस लाख देगी बिहार सरकार

बिहार सरकार ने दलित युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए नयी योजना की शुरुआत की है। उन्हें सरकार की ओर से दस लाख रुपए का लोन अपना उद्यम स्थापित करने के लिए दी जाएगी। इसमें से पांच लाख रुपए के बदले कोई ब्याज नहीं देना होगा। बीरेंद्र यादव की खबर :

बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति के युवकों को रोजगार के प्रेरित करने और उन्‍हें आर्थिक सहयोग के लिए महत्‍वाकांक्षी ‘अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना’ की शुरुआत की है। बीते 4 अगस्त को पटना में आयोजित भव्‍य समारोह में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि दो महीने पूर्व इस योजना की रुपरेखा बनी और इसे कार्यरूप दिया गया। इस योजना के तहत तीन हजार आवेदन प्राप्त हुए, उनमें से 500 लोगों का चयन हुआ है और अब उन्हें प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि 135 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और 150 लोगों का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। इस योजना के लाभार्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट है। लाभार्थियों की सूची में स्नातक (विज्ञान), स्नातकोत्तर (विज्ञान), स्नातक (प्रौद्योगिकी), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से डिग्री प्राप्त लोगों का चयन हुआ है। ऐसे उद्यमी एससी एवं एसटी समाज के लोगों को प्रेरित भी करेंगे। इस दौरान 5 लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किये गये।

यह भी पढ़ें : गरीबों के लिए न्याय का पर्याय था दलित पैंथर

5 लाख मिलेगा ब्‍याज मुक्‍त ऋण

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पहले से चली आ रही योजनाओं का लाभ भी एससी-एसटी समुदाय के लोगों को मिलता रहेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को 10 लाख रुपये की राशि मिलेगी, जिसमें से पांच लाख रुपये की राशि विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत अनुदान के रूप में उपलब्ध होगी। शेष पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 84 किस्तों में अदा करना होगा। यह किस्त तब से शुरु होगी, जब उद्योग की शुरुआत हो जाएगी। इस योजना से एससी-एसटी समुदाय के युवा हर प्रकार की उद्यमिता अपने राज्य में शुरू कर सकेंगे। इसके साथ दूसरों को रोजगार भी उपलब्‍ध कराएंगे। यदि कारोबार को बेहतर ढंग से संचालित किया तो इससे समाज में क्रातिकारी बदलाव भी आयेगा।

दलित महिला उद्यमी को चेक प्रदान करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग से कहा कि लगातार आवेदन आते रहे, उनका चयन होता रहे और प्रशिक्षण की व्यवस्था भी बनी रहे। इस संबंध में यदि कोई परेशानी हो रही है तो उसके लिए प्रस्ताव लाये जायें। ऐसा तंत्र विकसित किया जाये, जिसमें इससे संबंधित कठिनाईयों का समाधान हो सके।

रोजगार मांगेंगे नहीं, देंगे दलित उद्यमी

बिहार राज्‍य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्‍यक्ष विद्या‍नंद विकल कहते हैं कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना’ से युवाओं को रोजगार मिलने के साथ पलायन भी रुकेगा। जो युवा रोजगार की तलाश में दूसरी जगहों या दूसरे राज्‍यों में जा रहे थे, अब सरकारी प्रोत्‍साहन योजना से अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे। कुछ लोगों को रोजगार दे सकेंगे। इसका असर स्‍थानीय बाजार पड़ेगा और दिखेगा भी। उनका कहना है कि रोजगार के लिए दूसरे राज्‍यों में मजदूर बनने वाले युवा अब मालिक बन सकेगा और राज्‍य के आर्थिक विकास में सहयोग करेगा।

(कॉपी एडिटर : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...