h n

जयंती भाई मनानी : आजीवन लड़ते रहे सामाजिक न्याय की लड़ाई

जयंती भाई सदैव मंडल व सोशल जस्टिस हेतु प्रयत्नशील रहते थे। बढ़ती उम्र के बावजूद वे हम जैसे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत व ऊर्जा प्रदान करने वाले पावर हाउस थे। जयंती भाई मनानी के निधन पर चंद्रभूषण यादव दे रहे हैं श्रद्धांजलि :

सुबह ज्यों ही मधेपुरा के साथी डॉ. चन्द्रशेखर जी का पोस्ट देखा कि जयंती भाई मनानी नही रहे। सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि सामाजिक न्याय के लिए बिना थके लड़ने वाला यह योद्धा मौत से हार गया। मैंने चन्द्रशेखर जी, यादव शक्ति पत्रिका के सम्पादक राजवीर जी से जानकारी ली और फिर भी यकीन नहीं हुआ तब मनानी जी के नम्बर पर फोन किया कि शायद खबर झूठी निकल जाए। पर सभी जगह से मनानी जी के न रहने की ही खबर मिली। मैं बिल्कुल स्तब्ध व निःशब्द हूँ कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले इतना ऊर्जावान पथ प्रदर्शक दुनिया छोड़ने में इतनी जल्दबाजी क्यों कर गया?

जयंती भाई मनानी जी आज सुबह (24 अगस्त 2018) को मण्डल जयंती में शामिल होने हेतु जाते हुए ट्रेन में यात्रा करते समय ट्रेन में ही हृदय गति रुक जाने से हम सबको छोड़ अनन्त में समाहित हो गए। जयंती भाई मनानी जी ने अभी 22 अगस्त 2018 को अपने फेसबुक पर मुझसे 2014 में हुई मुलाकात के संस्मरण को पोस्ट किया था। मुझे क्या पता था कि जयंती भाई मनानी जी के जिस संस्मरणात्मक पोस्ट को मैं शेयर कर उनसे मुलाकात के यादों को तरोताजा कर रहा हूँ वह हमसे उनके अलविदा का पोस्ट है।

मूलनिवासी संघ द्वारा सम्मानित होते जयंती भाई मनानी

फेसबुक पर लिखे मेरे लेखों को पढ़कर जयंती भाई गुजरात से मुझसे मिलने 6 अक्टूबर 2014 को कुशीनगर आये थे। गोरखपुर पहुंचकर मुझे फोन किया कि आपसे मिलने आ गया हूँ। मेरी पहली मुलाकात जयंती भाई जी से कुशीनगर में हुई। मैंने उन्हें ‘कृष्ण-सुर या असुर’, महिला आरक्षण व जातिवार जनगणना’ आदि पर लिखी अपनी किताबें व यादव शक्ति पत्रिका दीं। जयंती भाई जी से मंडल आंदोलन पर खूब बातें हुईं।

जयंती भाई मनानी जी से यह मेरी आमने-सामने की पहली मुलाकात थी। इसके बाद हमलोग नांदेड़ (महाराष्ट्र), पटना और लखनऊ में मिले। शरद यादव जी द्वारा दिल्ली में आयोजित साझी विरासत सभा में तथा उनके आवास पर भी जयंती भाई जी से मुलाकात हुई।

स्मृति शेष : गुजरात के विधायक छोटू भाई वासवा एवं अन्य के साथ जयंती भाई मनानी (दायें से दूसरे)

जयंती भाई जी गुजरात में मंडल आंदोलन के अग्रणी नेता थे। मंडल कमीशन लागू करने हेतु जन जागरूकता लाने हेतु जयंती भाई जी ने मंडल रथ निकाला था। वे गुजरात के सामाजिक न्याय के अग्रणी जननायक थे। गुजरात मे जयंती भाई जी जैसा सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध नेता मिलना अब दुरूह है।

जयंती भाई जी ने मुझे गुजरात आमंत्रित किया था लेकिन अफसोस मैं उनके जीते-जी गुजरात न जा सका। जयंती भाई मनानी जी पर उम्र कभी हावी नही हुआ था। वे सदैव मंडल व सोशल जस्टिस हेतु प्रयत्नशील रहते थे। बढ़ती उम्र के बावजूद जयंती भाई जी हम जैसे लोगों के लिए प्रेरणास्रोत व ऊर्जा प्रदान करने वाले ऊर्जा के पावर हाउस थे। वे सज्जन, सरल, मृदुभाषी, मिलनसार व्यक्तित्व के सामाजिक चिंतक थे। उनकी लिखी गयी कई किताबें लम्बे समय तक हमें राह दिखाती रहेंगी।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

चंद्रभूषण सिंह यादव

चंद्रभूषण सिंह यादव 'यादव शक्ति' पत्रिका के प्रधान संपादक हैं, जो यादव समाज की प्रमुख पत्रिका है। यह लेख उनके लंबे शोध आलेख का संपादित अंश है

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...