h n

छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद छुट्टी पर भेजे गए मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आद्या पांडे

मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आद्या पांडे के खिलाफ छात्र आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि विश्वविद्यालय में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं और न ही नियमित रुप से पठन-पाठन व परीक्षाएं होती हैं। बीते 31 मई से धरने पर बैठे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। अनुपमा सिंह की खबर :

पिछले दो महीने से मणिपुर विश्वविद्यालय के कुलपति आद्या पांडे के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते सोमवार को छात्रों ने जब विरोध मार्च निकाला तब पुलिस ने उनके उपर लाठीचार्ज किया। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये। छात्रों के विरोध को देखते हुए इम्फाल में धारा 144 लगा दी गई है। इससे पहले रविवार को उपमुख्यमंत्री वाई. जॉय कुमार ने छात्रों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी ताकि विश्वविद्यालय में पठन-पाठन नियमित हो सके।

मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई. जॉय कुमार

पूर्व में मणिपुर के डीजीपी रह चुके उपमुख्यमंत्री वाई. जॉय कुमार ने बताया यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में चल रही बाधा को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सकारात्मक कदम उठाते हुए मौजूदा कुलपति आद्या प्रसाद पांडे को तीस दिनों के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनकी जगह वरिष्ठ प्रोफेसर डब्ल्यू. विश्वनाथ को प्रभार सौंपा गया है।

कुलपति आद्या पांडे को हटाने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठाीचार्ज

वहीं बीते 31 मई 2018 से धरने पर बैठे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के बहुत सारे पद खाली हैं और इसकी वजह से पढ़ाई का स्तर बहुत गिर चुका है। उनका कहना है कि न तो समय से परीक्षा होती है ना ही समय से परिणाम घोषित किये जाते हैं। लम्बे समय से उनकी मांगों पर कोई सुनवाई ना होने पर उन्होंने बंद का आहवान किया।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में छात्रों के समर्थन में 28 विभागों के अध्यक्ष और अलग अलग पांच संकाय अध्यक्षों (डीन)  ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी कुलपति आद्या पांडे को हटाये जाने की मांग कर रहे हैं।

इसी मांग को लेकर सोमवार को इम्फाल में विरोध मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने पर छात्रों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक विरोध मार्च कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने विरोध को दबाने के लिए निहत्थे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। वहीं दूसरी ओर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि आक्रोशित छात्रों को नियंत्रित करने के लिए मजबूरी में लाठीचार्ज करना पड़ा। जबकि प्रदेश भाजपा के नेताओं का कहना है कि उनका विरोध मार्च से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

(कॉपी एडिटर : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

अनुपमा सिंह

अनुपमा सिंह ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक तथा इग्नू से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहकर स्वतंत्र रूप से लेखन करती हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...