h n

हर पांचवें दिन सीवर और सेप्टिक टैंक साफ करते हुए मरता है एक सफाईकर्मी

सफाई कर्मचारी आयोग की रिपोर्ट बताती है कि हर पांचवें दिन एक सफाई कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो रही है। यह नागरिक क्षेत्रों में किसी भी पेशे में होने वाली मौतों में सर्वाधिक है। प्रेमा नेगी की रिपोर्ट :

आप देखते होंगे कि अक्सर सोशल मीडिया पर दलित कार्यकर्ता और हाशिए के समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले सवाल उठाते हैं कि अगर सफाई कर्मचारियों की जाति दलित के बजाए ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य होती तो क्या काम की स्थितियां इतनी भयावह होतीं, क्या काम के दौरान ऐसी बेपरवाह मौतें होती रहतीं, क्या काम करने के साधन इतने पिछड़े जमाने के और भयावह होते व मौतों के आंकड़े छपते रहते और बेपरवाह सरकारें इसे एक बयान देने भर से अपना काम चला लेतीं?

यह सवाल अब गंभीर हो गया है, क्योंकि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ‘एसीएसके’ ने एक भयावह रिपोर्ट जारी कर देश को बताया है कि 1 जनवरी 2017 से हर पांचवें दिन सेप्टिक टैंक और सीवर साफ करने वाले एक कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो रही है। भारत में यह सर्वे आजादी के 68 वर्षों बाद पहली बार हुआ है, इससे पहले कोई संस्थागत और सिलसिलेवार सर्वे सीवर और सेप्टिक टैंक में घुसने के दौरान होने वाली मौतों को लेकर नहीं हुआ है। यह सर्वे अखबारों में छपी खबरों और राज्य सरकारों द्वारा भेजे गए आंकड़ों पर आधारित है।

पूरा आर्टिकल यहां पढें : हर पांचवें दिन सीवर और सेप्टिक टैंक साफ करते हुए मरता है एक सफाईकर्मी

 

 

 

 

 

 

लेखक के बारे में

प्रेमा नेगी

प्रेमा नेगी 'जनज्वार' की संपादक हैं। उनकी विभिन्न रिर्पोट्स व साहित्यकारों व अकादमिशयनों के उनके द्वारा लिए गये साक्षात्कार चर्चित रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...