h n

पंकज मेश्राम : जिनकी याचिका पर दलित शब्द हटा  

पिछले महीने नागपुर के पंकज मेश्राम की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई, जब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की कि मीडिया हाउस 'दलित' शब्द के इस्तेमाल से बचें। मेश्राम के संघर्ष और वकील शैलेश नरनावरे के प्रयासों पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर की है। फारवर्ड प्रेस की रिपोर्ट :

प्रत्येक आधिकारिक संवाद सेदलितशब्द निकालने का पंकज मेश्राम का संघर्ष 13 साल पहले 2006 में एक घटना के बाद शुरू हुआ था। जिसमें नागपुर से 80 किलोमीटर दूर खैलरांजी में एक जातीय झगड़े में एक दलित परिवार की हत्या कर दी गई थी।  

मेश्राम, सामूहिक हत्या के शिकार भोतमांगे परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य भैयाजी के करीब आए और समझा कि उन ग्रामीण क्षेत्रों में जातीय भेदभाव ने कैसे काम करता है। उन्होंने कहा, “अनुसूचित जाति समुदाय को गांवों में बहुत भेदभाव का सामना करना पड़ता है औरदलितशब्द उत्पीड़न का प्रतीक बन गया है। जब कोई आपको दलित कहता है, तो यह केवल अपमानजनक अर्थ में होता है।उन्होंने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि यह शब्द पूरी तरह से सरकारी रिकॉर्ड से निकाल देना आवश्यक है।

दलित शब्द हटाने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने वाले पंकज मेश्राम

मेश्राम ने कहा, मैंने कई विभागों को लिखा कि वे इस शब्द का उपयोग रोकें क्योंकि संविधान में इसका उल्लेख नहीं है। हमें कानूनी रूप सेएससीके रूप में पहचाना जाता है और यही आधिकारिक नामकरण होना चाहिए। जब ​​सभी विकल्प समाप्त हो गए तब 2016 में मैंने उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की।

वे वकील शैलेश नरनावरे के संपर्क में आए, जिन्होंने महसूस किया कि यह एक मजबूत मामला था नरनावरे का मुख्य तर्क यह था कि दलित शब्द का कोई कानूनी पक्ष या समर्थन नहीं है। नरनावरे ने कहा, जब संविधान स्वयं इस शब्द का उपयोग नहीं करता, तो सरकारी संवाद/संचार में इसका उल्लेख क्यों किया जा रहा है? यहां तक ​​कि इस पर योजनाओं के नाम भी रखे जा रहे हैं। अदालत हमसे सहमत हुआ

 

दलित शब्द का उपयोग सशक्तीकरण का प्रतीक है जैसे दलित साहित्य या दलित पैंथर जैसे आंदोलन। इस तर्क से जानेमाने थियेटर अभिनेता और निर्देशक वीरेंद्र गणवीर असहमत  हैं। उनका कहना है कि  “दलित एक स्थिति है, पहचान नहीं है। यह एक दयनीय स्थिति है।

लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो इस दृष्टिकोण से सहमति नहीं रखते। उनमें से एक, पूर्व राज्यमंत्री नितिन राउत ने कहा, “एक शब्द के रूप में, दलित, समुदाय के नाम के तौर पर सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया जाता है। क्या हम अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए बहुजनऔर एसटी के लिएआदिवासी का उपयोग नहीं करते हैं? दलित के साथ क्या गलत है?”

((कॉपी संपादन : सिद्धार्थ, अनुवाद : अनिल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...