h n

सवर्ण-बंद : इस तरह हुआ था श्याम रजक और एससी-एसटी समिति पर हमला

गुरुवार को एससी-एसटी एक्‍ट के खिलाफ बंद के दौरान बेगूसराय जिले में सवर्णों के उपद्रवी तत्‍वों ने बिहार विधान सभा की अनुसूचित जाति-जनजाति समिति के सदस्‍यों पर भी हमला कर दिया, जिसमें समिति के अध्‍यक्ष व पूर्व मंत्री श्‍याम रजक को गंभीर चोट आयी।इसके साथ एक बॉडीगार्ड और स्‍कॉट का एक जवान भी घायल हो गया। वीरेंद्र यादव की रिपोर्ट :

बिहार विधान सभा की अनुसूचित जाति-जनजाति समिति की गुरुवार को बेगूसराय में समीक्षा बैठक थी। इसमें अधिकारियों के साथ समीक्षा करने के बाद समिति के अध्‍यक्ष श्‍याम रजक और समिति के सदस्‍य अगिआंव विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, मोहनियां विधायक निरंजन राम और रजौली विधायक प्रकाश वीर बेगूसराय से खगडि़या जा रहे थे। अगले दिन समिति की समीक्षा बैठक खगडि़या में निर्धारित थी। श्‍याम रजक ने बताया कि बंद समर्थक इनियार व बलिया थाना क्षेत्र के बीच इनियार ढाला के पास सड़क जाम कर रहे थे। इस बीच समिति के सदस्‍यों का काफिला ढाला के पास पहुंचा। श्‍याम रजक को उपद्रवी पहचानते थे।

सवर्णों ने एससी-एसटी समिति और उसके अध्यक्ष श्याम रजक के काफिले पर हमला बोल दिया

वे लगातार एससी-एसटी एक्‍ट के समर्थन में मुखर रहे थे। बाकी सदस्‍य उपद्रवियों के लिए अपरिचित थे। इस कारण बंद समर्थकों ने श्‍याम रजक को ही निशाना बनाया। उपद्रवियों ने काफिले पर हमला कर दिया। इस बीच श्‍याम रजक के बॉडीगार्ड ने सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान उपद्रवियों ने बॉडीगार्ड और स्‍कार्ट पार्टी पर भी रोड़ेबाजी की। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायरिंग के बाद उपद्रवी भाग गये। रोड़ेबाजी में श्‍याम रजक का बॉडीगार्ड अखिलेश शर्मा और स्‍कार्ट पार्टी का जवान विद्या मांझी भी घायल हो गया। उपद्रवियों के भागने के बाद कमेटी के सदस्‍यों ने बलिया थाने में पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी और फिर खगडि़या के लिए रवाना हुए।

प्रशासन के हस्‍तक्षेप पर बची जान

उपद्रवियों के हमले के शिकार अगिआंव के विधायक प्रभुनाथ प्रसाद ने घटना के संबंध में बताया कि समिति के काफिले में आगे-आगे श्‍याम रजक चल रहे थे। उनके बाद की गाड़ी पर प्रभुनाथ प्रसाद और मोहनियां के विधायक निरंजन राम सवार थे। इनियार ढाला के पास उपद्रवियों ने जाम कर रखा था। श्‍याम रजक के बॉडागार्ड जाम हटवाने की कोशिश करने लगे तो उपद्रवी पहुंच गये। श्‍याम रजक को देखते ही उपद्रवी हमलावार हो गये और रोड़ेबाजी करने लगे। इस बीच श्‍याम रजक के बॉडीगार्ड ने जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंची और फायरिंग की, तब उपद्रवी भाग खड़े हुए। पुलिस के सहयोग से समिति के काफिले को जाम से बाहर निकाला गया और फिर समिति खगडि़या के लिए रवाना हुई। रोड़ेबाजी में विधायक प्रभुनाथ प्रसाद के सहायक मदन यादव भी जख्‍मी हो गये।

पूर्व मंत्री और जदयू विधायक श्याम रजक

कौन हैं श्‍याम रजक

लंबे समय तक लालू यादव के विश्‍वस्‍त रहे श्‍याम रजक बाद में नीतीश कुमार के करीब आये और  राजद की सदस्‍यता छोड़कर जदयू की सदस्‍यता ग्रहण की। नीतीश राज में भी उन्‍हें मंत्री बनाया गया। इस बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद श्‍याम रजक को मंत्री नहीं बनाया गया। इसके बाद से वे नीतीश से खफा बताये जाते हैं, लेकिन खुलकर कभी सामने नहीं आये। इधर दलित मुद्दों को लेकर पार्टी लाइन से अलग हटकर भी अपनी राय देते रहे हैं। एससी-एसटी एक्‍ट को लेकर मुखर बने रहे। उपद्रवियों की नाराजगी एससी-एसटी एक्‍ट को लेकर उनकी मुखरता से भी रही होगी। फिलहाल श्‍याम रजक बिहार में प्रमुख दलित चेहरा हैं। वर्तमान में वह विधान सभा की अनुसूचित जाति-जनजाति समिति के सभापति हैं। समिति के दौरे को लेकर ही वे गुरुवार को बेगूसराय गये थे।

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...