h n

यूजीसी के कामकाज से सरकार ही बदनाम हुई

प्रगतिशील पत्र-पत्रिकाओं व शोधपरक जर्नल्स को ब्लैकलिस्ट करके सरकार खुद अपने को बदनाम कर रही है। आने वाले समय में नई पीढ़ी, बच्चे और लोग क्या कहेंगे? क्या सरकार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की आवाज नहीं सुनना चाहती

यूजीसी के भीतरी तंत्र में असल दिक्कत कहां है? यह सवाल अकादमिक जगत को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है और जाहिर है वह इसका जवाब भी चाहता है। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के जाने माने पूर्व वैज्ञानिक प्रोफेसर बापूजी एम. कहते हैं कि मूल बात यह है कि सरकारी तंत्र ने यूजीसी की फंक्शनिंग (कामकाज) को ही नष्ट कर डाला है।

प्रोफेसर बापूजी ने सीएसआईआर में 1973 से 2002 तक भुवनेश्वर में कार्य किया। इन दिनों कई नामी विश्वविद्यालयों की विजिटिंग फैकल्टी हैं। वह कहते हैं, “सारी अकादमिक बिरादरी जान रही है कि कहां क्या हो रहा है। उनमें कई ने मुंह नहीं खोला लेकिन सबको पता है। गंभीर शोध और खोजों के लिए आज पैसा नहीं मिल रहा है। दुनिया के उच्च स्तरीय शोध के सामने भारतीय वैज्ञानिक कैसे टिक सकते हैंदूसरी तरफ जो लोग ठीकठाक कुछ काम कर रहे हैं उनको चुप कराया जा रहा है। इस तरह (पत्रिकाओँ को ब्लैकलिस्ट करने) की कार्रवाई की क्यों जरूरत पड़ रही है सरकार कोबहुत मूल्यवान पत्रिकाओँ को यूजीसी ने डिलिस्ट किया है। मैं पूरे अकादमिक समाज आह्वान कर रहा हूं तथा अपने समय और नई पीढ़ी के सभी वैज्ञानिक साथियों और स्कॉलर्स का ध्यान इस ओर दिला रहा हूं। यूजीसी की कार्रवाई को देखते हुए सभी को चाहिए कि इन पत्रिकाओँ का और ज्यादा प्रचार करें, नए सिरे से ग्राहक बने और बनाएंसब्सक्राइव भी करें।”

पूरा आर्टिकल यहां पढें यूजीसी के कामकाज से सरकार ही बदनाम हुई

 

 

 

 

 

 

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...