h n

पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लोकतांत्रिक संकट का ही आईना है

हमारे शक्तिशाली लोकतांत्रिक विरासत का दमन किया जा रहा है। यह अभी एक समृद्ध विरासत हो सकती थी, लेकिन इसको कमर से तोड़ दिया गया है। सब बर्बाद करने पर आमादा है सरकार। दलितों-पिछ़ड़ों की पत्रिका को बैन करना उनका एक हिस्सा भर है। बड़े पैमाने पर देखें तो कहीं ज्यादा खतरनाक हद तक आगे बढ़ चुकी है

यूजीसी स्वायत्त नहीं, विशुद्ध सरकारी है- अखिलेश

तद्भव के संपादक अखिलेश कहते हैं कि जहां भी प्रतिरोध का स्वर है, वैचारिक प्रखरता है, वहां यह सरकार सारी आवाजें बंद कर देना चाहती है। वो हर ऐसी चीज को कुचलना चाहते हैं। बंद कर देना चाहते हैं। एकमात्र एजेंडा है सरकार का जो यूजीसी के जरिए भी सामने आया है कि विरोध की आवाज को दबाओ। असहमति के हर सुर को खत्म कर दो। वह कहीं नहीं दिखना चाहिए। यानी जो वह राजनीति में कर रहे हैं वही उन्होंने शिक्षा और साहित्य में भी थोप दिया है। उच्च शिक्षा के लिए फिक्रमंद लोगों को मिल-जुलकर योजना बनानी चाहिए। ऐसी शक्तियों को बेदखल करने के लिए उनको जड़ से खत्म करना होगा। उनकी जड़ सियासत से उपजी है- उसे ही ख़त्म करना होगा सभी को साथ मिलकर। यह काम उच्च शिक्षा में कार्यरत हर शख्स का है। जो भी शख्स निजी तौर पर जितना कर सकता है, उसे करना चाहिए। यह यदि नहीं होगा तो मौजूदा समय की दमनकारी शक्तियां हरकतों से बाज नहीं आएंगी। आप देखेंगे कि यूजीसी ही नहीं स्वायत्त और संवैधानिक अन्य संस्थाएं भी इस समय सबसे बुरे दौर और दबाव में हैं। हमारी इन संस्थाओं का गौरवशाली इतिहास रहा है- वो चाहे यूजीसी, यूपीएससी हो साहित्य अकादमी हो या जो भी अन्य…। जितनी भी संस्थाएं हैं, जहां सरकार ना सिर्फ हस्तक्षेप कर रही हैं बल्कि अपना दबदबा भी बना रही है। दमनकारी और तानाशाही सरकार पूर्ण नियंत्रण करना चाहती है।

पूरा आर्टिकल यहां पढें पत्रिकाओं पर प्रतिबंध लोकतांत्रिक संकट का ही आईना है

 

 

 

 

 

 

 

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

विज्ञान की किताब बांचने और वैज्ञानिक चेतना में फर्क
समाज का बड़ा हिस्सा विज्ञान का इस्तेमाल कर सुविधाएं महसूस करता है, लेकिन वह वैज्ञानिक चेतना से मुक्त रहना चाहता है। वैज्ञानिक चेतना का...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
जब गोरखपुर में हमने स्थापित किया प्रेमचंद साहित्य संस्थान
छात्र जीवन में जब मैं गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत था तथा एक प्रगतिशील छात्र संगठन से जुड़ा था, तब मैंने तथा मेरे अनेक साथियों...
चुनावी राजनीति में पैसे से अधिक विचारधारा आवश्यक
चुनाव जीतने के लिए विचारों का महत्व अधिक है। विचारों से आंदोलन होता है और आंदोलन से राजनीतिक दशा और दिशा बदलती है। इसलिए...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द की 18 पिछड़ी जातियों को एससी में शामिल करने की अधिसूचना
उच्च न्यायालय के ताज़ा फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में नया राजनीतिक घमासान शुरु होने का आशंका जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार...