h n

यूजीसी का कदम विनाशकारी : सूसी थारू

सूसी थारू यूजीसी द्वारा फारवर्ड प्रेस, ईपीडब्ल्यू और हंस जैसी पत्रिकाओं को अनुमोदन सूची से बाहर निकाले जाने का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि मानविकी और समाज विज्ञान के क्षेत्र में विद्वता का विस्तार हो, इसके लिए समाज के नये वर्गों और नये मुद्दों को अकादमिक विमर्श का हिस्सा बनाया जाना जरुरी है। इसलिए यह फैसला बहुत विनाशकारी है

यूजीसी की मौजूदा रीति-नीति को लेकर खड़े हुए विवाद पर अग्रणी लेखिका, समाज विज्ञानी और महिला अधिकार कार्यकर्ता सूसी थारू का कहना है,”पिछले दो दशकों में ‘पीयर रिव्यूड‘ (संबंधित विषयों के तथाकथित विद्धानों की यूजीसी की समिति जो पत्रिकाओं और जर्नल्स को लेकर समीक्षा करती है और अपनी सिफारिश देती है), जिसकी यूजीसी के भीतर आजकल ‘सहकर्मी समीक्षक‘ के तौर पर खासी चर्चा रहती है, उसका काफी प्रसार हुआ है।” यह इस स्वायत्त संस्था के भीतर ऐसा जाल है जहां से मनमर्जी के मुताबिक पत्रिकाओं को बाहर करने या सूची में रखने के लिए पिछले दरवाजे से रास्ता खुलता है। उनके मुताबिक, “इस रास्ते से यूजीसी की अनुमोदित पत्रिकाओं की सूची में किसी भी पत्रिका और जर्नल्स के लिए जगह बनाना आसान हो जाता है।”

पूरा आर्टिकल यहां पढें यूजीसी का कदम विनाशकारी : सूसी थारू

 

 

 

 

 

 

 

 

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...