h n

पत्रिकाओं की पुलिसिंग बंद करे यूजीसी

यूजीसी वर्चस्ववादी विचारों को चुनौती देने वाले जर्नल्स को प्रतिबंधित करके वैकल्पिक चिंतन और विचारों के सृजन की प्रक्रिया को प्रतिबंधित कर रही है। इतिहासकार हरबंस मुखिया और समाजशास्त्री संघमित्र आचार्य जैसे अध्येता इसे गंभीर चिंता का विषय मानते हैं। उन्होंने अपनी चिंता फारवर्ड से बात-चीत में इस तरह जाहिर की

बहस ये है कि आखिर बचाएगा कौन? कितने बुद्धिजीवियों और कितनी पत्रिकाओं को सरकार सिरे से खारिज कर सकती है? अकादमिक जगत के लोग तरीके बहुत गिना रहे हैं लेकिन होता जाता कुछ भी नहीं है। इस सिस्टम में पत्ता जिस तरफ फरकाओ वो बार-बार उसी तरफ उलट जाता है। इसके भीतर भी तो कोई सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए।

देश के प्रतिष्ठित इतिहासकार हरबंस मुखिया का कहना है कि संयोग से हम भारत में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के गवाह बन रहे हैं, सच तो यह है कि यही पूरी दुनिया में घटित हो रहा है, जिसे  समाज विज्ञान में दोहरे प्रभाव वाला घटनाक्रम कहते हैं। इसमें एक तरफ वोट के रूप में लोकतांत्रिक अधिकार का व्यापक सामाजिक दायरे द्वारा इस्तेमाल हो रहा है और समाज के निचले तबके लोग भी इस दायरे में शामिल हो रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ चुनावी प्रणाली में बहुत ही जटिल तरीकों से हेराफेरी की जा रही है और इसके माध्यम से शीर्ष के कम-से-कम लोगों के हाथ में समाज के आर्थिक संसाधनों को आर्थिक संरचना संकेंद्रित की जा रही है। यह पूरी प्रक्रिया वोट की शक्ति से मिलने वाले लाभों से जनता को वंचित कर रही है और इससे भी ज्यादा आर्थिक विकास के फायदों से। इस प्रकार राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ समाज के भौतिक कल्याण का विध्वंस साफ-साफ दिख रहा है।”

पूरा आर्टिकल यहां पढें पत्रिकाओं की पुलिसिंग बंद करे यूजीसी

 

 

 

 

 

 

 

लेखक के बारे में

कमल चंद्रवंशी

लेखक दिल्ली के एक प्रमुख मीडिया संस्थान में कार्यरत टीवी पत्रकार हैं।

संबंधित आलेख

विज्ञान की किताब बांचने और वैज्ञानिक चेतना में फर्क
समाज का बड़ा हिस्सा विज्ञान का इस्तेमाल कर सुविधाएं महसूस करता है, लेकिन वह वैज्ञानिक चेतना से मुक्त रहना चाहता है। वैज्ञानिक चेतना का...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
जब गोरखपुर में हमने स्थापित किया प्रेमचंद साहित्य संस्थान
छात्र जीवन में जब मैं गोरखपुर विश्वविद्यालय में अध्ययनरत था तथा एक प्रगतिशील छात्र संगठन से जुड़ा था, तब मैंने तथा मेरे अनेक साथियों...
चुनावी राजनीति में पैसे से अधिक विचारधारा आवश्यक
चुनाव जीतने के लिए विचारों का महत्व अधिक है। विचारों से आंदोलन होता है और आंदोलन से राजनीतिक दशा और दिशा बदलती है। इसलिए...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द की 18 पिछड़ी जातियों को एससी में शामिल करने की अधिसूचना
उच्च न्यायालय के ताज़ा फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में नया राजनीतिक घमासान शुरु होने का आशंका जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार...