h n

आठवले के बाद भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा, अयोध्या में बने बौद्ध मंदिर

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के बाद अब बहराइच से भाजपा की सांसद सावित्री बाई फुले ने अयोध्या में बौद्ध मंदिर बनाने की मांग की है। उनकी मांग से भाजपा के हिंदूवादी एजेंडे को दलितों पर थोपने के प्रयासों को झटका लगने की संभावना तेज हो गई है। फारवर्ड प्रेस की खबर :

अयोध्या में मंदिर बने या मस्जिद, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। अब यह मांग भी तेज हो चुकी है कि मंदिर या मस्जिद के बजाय बौद्ध धर्म स्थल बनाया जाए। अब तो केंद्र में सत्तासीन भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने भी यह मांग करनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में पहले केंद्रीय मंत्री व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास आठवले ने मांग की। अब भाजपा की ही एक सांसद सावित्री बाई फुले ने यह मांग उठाकर सरकार पर दबाव बनाया है।

उनकी यह मांग इसलिए भी सियासी गलियारे में खलबली मचा रही है कि विश्व हिंदू परिषद वहां मंदिर निर्माण के लिए संसद में अध्यादेश (आर्डिनेंस) पास कर रास्ता साफ करने की मांग कर रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार पर इसको लेकर दबाव भी है, लेकिन इस सबके बीच यह मांग भी उठनी शुरू हो गई है कि विवादास्पद जगह पर बौद्ध स्मारक था। इसलिए, वहां न तो मंदिर बने और न ही मस्जिद; बल्कि वहां भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगे।

एक कार्यक्रम के दौरान बुद्ध और आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करतीं भाजपा सांसद सावित्रीबाई फुले

इस संबंध में कहा जा रहा है कि चूंकि वहां बौद्ध शिक्षा विहार था और उस समय अयोध्या काे साकेत के रूप में जाना जाता था। प्रश्न तो विहारों और अन्य बौद्ध स्मारकों को नष्ट किए जाने का है। केंद्रीय मंत्री रामदास अाठवले ने भी दावा किया है कि अयोध्या में विवादित भूमि असल में एक बौद्ध धर्म स्थल है। वहां खुदाई करने पर बुद्ध की प्रतिमा और बुद्ध मंदिर के अवशेष मिलेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा सांसद तो एक कदम आगे बढ़ते हुए दावा करती हैं कि अयोध्या में जब विवादित स्थल पर खुदाई की गई थी, तब वहां तथागत (भगवान बुद्ध) से जुड़े अवशेष निकले थे। इसलिए अयोध्या में तथागत बुद्ध की ही प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। उनके मुताबिक, बुद्ध का भारत था और इसलिए अयोध्या बुद्ध का स्थान है। भाजपा सांसद के मुताबिक, अयोध्या बुद्ध की कर्मस्थली रही है।

अयोध्या में ब्राह्मणवादियों द्वारा बाबरी विध्वंस की तस्वीर

जबकि संघ के प्रचारक और भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा द्वारा राम मंदिर निर्माण के पक्ष में एक निजी विधेयक लाए जाने संबंधी सवाल पर सावित्री बाई फुले का कहना है कि भारत का संविधान धर्मनिरपेक्ष है, जिसमें सभी धर्मों की सुरक्षा की गारंटी दी गई है। संविधान के तहत ही देश चलना चाहिए और ऐसे में सांसद हों या विधायक, उन्हें भी संविधान के तहत ही चलना चाहिए। इस बाबत महान इतिहासकार और दार्शनिक राहुल सांकृत्यायन का जिक्र करते हुए भाजपा सांसद ने कहा है कि इतिहास के अनुसार बौद्ध इलाकों में शिक्षा को अधिक महत्व दिया गया। इसी उद्देश्य से विभिन्न मठों और विश्वविद्यालयों का निर्माण किया गया। अशोक के समय में विहार, मठ और शिक्षा के अन्य स्थलों का निर्माण किया गया; जिसके प्रमाण भी उपलब्ध हैं।

(काॅपी संपादन : प्रेम/एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। हमारी किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, संस्कृति, सामाज व राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के सूक्ष्म पहलुओं को गहराई से उजागर करती हैं। पुस्तक-सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कुमार समीर

कुमार समीर वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है तथा हिंदी दैनिक 'नेशनल दुनिया' के दिल्ली संस्करण के स्थानीय संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...