h n

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा, समाज निर्माण में जाटव समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने ‘जाटव समाज का उदगम एवं दलित आन्दोलन’ शीर्षक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि देश की प्रगति में जाटव समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण रही है

जाटव समाज एवं दलित आन्दोलन पर पुस्तक का विमोचन

प्रगतिशील समाज के निर्माण में जाटव समुदाय की अहम भागीदारी रही है। ये बातें दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बीते  28 दिसम्बर 2018 को समाजसेवी डॉक्टर ओमप्रकाश मौर्य द्वारा लिखित पुस्तक ‘जाटव समाज का उदगम एवं दलित आन्दोलन’ के विमोचन के मौके पर कही। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली विधानसभा के सभागार किया गया।

इस अवसर पर रामनिवास गोयल ने दलित समाज के प्रबु़द्ध लोगों को आगे आकर अपने समाज के लोगों को सही दिशा दिखाने और शिक्षा की ओर अग्रसर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के लिए जाति विहीन समाज की संरचना की जरूरत है। जातिवाद के आधार पर अत्याचार और दमनकारी रवैये की निंदा की जानी चाहिए।

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष पुस्तक का विमोचन करते हुए।

श्री गोयल ने यह भी कहा कि हमारे राष्ट्र व संस्कृति के विकास को सुनिश्चित करने में हर मजहब और जाति के लोगों की अहम भूमिका रही है। राष्ट्र की सांस्कृतिक एवं सामाजिक विराटता को बनाए रखने में और देश के समग्र विकास में देश की सभी जातियों के लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया है। जाटव समुदाय की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

श्री गोयल ने कहा कि डॉ. मौर्य ने प्रस्तुत पुस्तक में अनुसूचित जातियों में जाटव जाति के उद्भव और विकास पर सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है, जो काबिलेतारीफ है।

लेखक ओमप्रकाश मौर्य ने अपनी पुस्तक में सन 1931 के जनगणना सर्वेक्षण के अनुसार देश में जातियों की संख्या 6400 दर्शायी है जिसमें अनुसूचित जाति के लोगों की जातियों की संख्या 1208, पिछड़े वर्णों की संख्या 1931 और अन्य जाति के लोगों की संख्या 3229 बताई है।


(कॉपी संपादन : फारवर्ड प्रेस)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कुमार समीर

कुमार समीर वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है तथा हिंदी दैनिक 'नेशनल दुनिया' के दिल्ली संस्करण के स्थानीय संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...