h n

शीघ्र प्रकाश्य : आरएसएस और बहुजन चिंतन

फारवर्ड प्रेस की नयी पुस्तक ‘आरएसएस और बहुजन चिंतन’ आगामी 26 जनवरी 2019 को पाठकों के बीच उपलब्ध होगी। इसके लेखक कंवल भारती हैं

कहना अतिश्योक्ति नहीं कि हाल के वर्षों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश की सत्ता पर अपना कब्जा बनाए रखने के लिए समय-समय पर यह जताने की कोशिश की है कि वह दलित-बहुजनों का हितैषी है। साथ ही संघ यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि आंबेडकर उसके लिए पूजनीय हैं।। ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण हो जाता है कि आरएसएस के विचारों का बहुजनों के सवालों और उनके सरोकारों से क्या लेना-देना है? इसी विषय को केंद्र में रखकर दलित लेखक कंवल भारती ने इस पुस्तक का लेखन किया है जिसका फारवर्ड प्रेस बुक्स द्वारा प्रकाशन अंतिम चरण में है और जल्द ही पाठकों के बीच उपलब्ध होगी।

फारवर्ड प्रेस के प्रबंध संपादक प्रमोद रंजन के मुताबिक “दो सौ पृष्ठों की इस किताब के अजिल्द संस्करण की कीमत केवल दो सौ रुपए रखी जाएगी जबकि सजिल्द संस्करण की कीमत पांच सौ रुपए होगी। इसे हम आगामी 26 जनवरी 2019 को जारी करेंगे। पाठक इस किताब को अमेजन से सीधे खरीद सकेंगे। इसके अलावा हम शीघ्र प्रकाश्य अपनी किताबों के प्रकाशन के संबंध में न्यूज लेटर पर भी अपने पाठकों को अपडेट करते रहेंगे।”

इस किताब का कवर पृष्ठ आकर्षक तरीके से डिजायन किया गया है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण अशोक चक्र है जो बहुजन चिंतन को केंद्र में रखे जाने की पुष्टि करता है। साथ ही नागपुर स्थित दीक्षा भूमि की तस्वीर यह साफ बताती है कि इस किताब के जरिए आरएसएस के विचारों को बहुजन विचारों की कसौटी पर जांचा-परखा गया है।

कंवल भारती के शीघ्र प्रकाश्य इस किताब की भूमिका आनंद तेलतुबड़े ने लिखी है। वे लिखते हैं, “प्रस्तुत पुस्तक में मुख्य रूप से दलित-बहुजनों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा वितरित आठ पुस्तकों पर उनके विचार शामिल हैं, जिनके अक्सर सीधे-सादे दलित शिकार हो जाते हैं। अब यह महज़ एक परिकल्पना नहीं रह गई है; यह पहले भी हुआ है और कुछ वर्षों से होता आ रहा है। 2014 के चुनाव से पहले दलितों को भरमाने की यह प्रक्रिया खतरनाक स्तर तक पहुंच गई थी। ज़्यादातर दलित नेता निर्लज्ज होकर भाजपा से जा मिले या आंबेडकर का नाम जपते हुए उस दल में शामिल हो गए।”

 

तेलतुंबड़े ने यह भी स्पष्ट किया है कि – “केंद्र में सत्ता प्राप्त करने के लिए हिंदुत्ववादी ताकतों द्वारा पहली लहर 1996 से 2004 तक अटल बिहारी बाजपेयी के प्रबंधन-काल में चलाई गई। पहले दो प्रयास अल्पकालिक रहे, मई 1996 में केवल 13 दिन और 1998-99 में 13 महीने। लेकिन अंतिम काल 1999 से 2004 तक पूर्ण हुआ। हालांकि बाजपेयी अपनी उदारता के लिए प्रसिद्ध थे और अपने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के तहत अन्य पार्टियों पर अनिश्चित रूप से निर्भर थे, फिर भी उन्होंने अपने बृहत् संगठन आरएसएस के ज़हरीले दांतों का ही प्रदर्शन किया।”

अपनी पुस्तक में कंवल भारती ने एक दर्जन लेखों के जरिये यह बताने का प्रयास किया है कि आरएसएस की विचारधारा कैसी रही है और किस प्रकार दलित-बहुजनों को भ्रम में डालने की साजिश रची गयी है। मसलन सबसे पहले कंवल भारती इसकी थाह लेते हैं कि हिंदू राष्ट्र का जागरण अभियान क्या है। वहीं अपने दूसरे लेख में वे ‘हिंदुत्व : एक मिथ्या दृष्टि और जीवन पद्धति’ के जरिए भारतीय सामाजिक व्यवस्था में ब्राह्मणवादी पितृसत्तात्मक व्यवस्था से पाठकों को रू-ब-रू कराते हैं। अपने अगले ही लेख ‘सच और मिथक’ में वह हिंदुवादी मिथकों का सच भी सामने रखते हैं।

लेखक कंवल भारती

कंवल भारती ने इसी पुस्तक में आरएसएस के गौरक्षा अभियान पर सवाल उठाया है। अपने इस लेख में उन्होंने गोवंश, रक्षण, पालन और संवर्द्धन के संबंर्धन में आरएएस के विचारों पर विस्तार से लिखा है।

अपने एक लेख ‘क्या वीर सावरकर दलित-उद्धारक थे?’ में वे आरएसएस के द्वारा फैलाए जा रहे प्रोपगेंडा के बारे में बताते हैं कि आरएसएस के विचारों में दलित और उनके मुद्दे शामिल ही नहीं हैं।

अपने अंतिम लेख में कंवल भारती ने खूबसूरती से यह बताने का प्रयास किया है कि वे आंबेडकर कौन हैं जिनकी आरएसएस आज पूजा कर रहा है।

इस प्रकार फारवर्ड प्रेस द्वारा शीघ्र प्रकाशित होने वाली कंवल भारती की यह किताब दलित-बहुजनों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। यह उन्हें आरएसएस के भ्रम से तो दूर करेगी ही, साथ ही उन्हें उस राह पर चलने की प्रेरणा भी देगी जो आंबेडकर द्वारा बहुसंख्यकों के हित में दिखायी गयी थी।

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)

(आलेख परिवर्द्धित : 15 जनवरी 2019, 2 : 18 PM)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (पहली कड़ी)
नूपुर चरण ने औरत की ज़ात से औरत की ज़ात तक वही छिपी-दबी वर्जित बात ‘मासिक और धर्म’, ‘कम्फर्ट वुमन’, ‘आबरू-बाखता औरतें’, ‘हाँ’, ‘जरूरत’,...
‘गबन’ में प्रेमचंद का आदर्शवाद
प्रेमचंद ने ‘गबन’ में जिस वर्गीय-जातीय चरित्र को लेकर कथा बुना है उससे प्रतीत होता है कि कहानी वास्तविक है। उपन्यास के नायक-नायिका भी...