h n

आखिर क्यों नहीं थी गांधी के पास डॉ. आंबेडकर जैसी दृष्टि?

बीते 24-25 अक्टृूबर 2018 को केरल के कन्नूर में ‘हिंदी दलित कविता और आंबेडकरवादी चिंतन’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार भाषागत खाई को भरने का सफल प्रयास तो साबित हुआ ही, साथ ही आधुनिक साहित्य में वंचितों के साहित्य को मिल रहे महत्व को भी रेखांकित करने में सफल हुआ

केरल में हिंदी दलित कविता और आंबेडकरवादी दर्शन विषयक गोष्ठी का आयोजन

कहने की आवश्यकता नहीं है कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के पास समाज के लिए जो दृष्टि थी, वह गांधी की दृष्टि से अधिक व्यापक व कल्याणकारी थी। इसका परिणाम हमें भारतीय संविधान में देखने को मिलता है। किस तरह बाबा साहेब ने एक ऐसे समाज के निर्माण का आधार तैयार किया जिसमें जाति व्यवस्था के आधार पर सदियों से चले आ रहे वर्चस्ववाद का खात्मा हो और राष्ट्र निर्माण में वे भी शामिल हो सकें, जिन्हें हाशिए पर रखा गया था। सवाल उठता है कि क्यों एक वकील होकर भी अस्पृश्यता जैसे भ्रष्टाचार को कानून की दृष्टि से गांधी देख नहीं पाए और आंबेडकर ने यह देख लिया। ये बातें दलित साहित्यकार जय प्रकाश कर्दम ने केरल के कन्नूर जिले के थलास्सेरी स्थित गवर्नमेंट ब्रेन्नेन कॉलेज के सभागार में 24-25 अक्टूबर,2018 को आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में कही।

पूरा आर्टिकल यहां पढें आखिर क्यों नहीं थी गांधी के पास डॉ. आंबेडकर जैसी दृष्टि?

 

 

 

 

लेखक के बारे में

ऐश्वर्या

ऐश्वर्या के. वी. हैदराबाद विश्वविद्यालय के ‘सेंटर फॉर दलित एंड आदिवासी स्टडीज एंड ट्रांसलेशन’ में एम. फिल की शोधार्थी हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...