h n

दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर आदिवासी छात्र

जब आप किसी प्राइवेट विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन की मनमर्जी के खिलाफ एडमिशन लेते हैं तो किस प्रकार की परेशानियों व यातनाओं का शिकार होना पड़ सकता है, इसकी एक बानगी है अनुसूचित जनजाति होना श्रेणी के छात्र संजय की आपबीती

आदिवासी छात्र संजय मीणा आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है क्योंकि उसकी सबसे बड़ी भूल यही रही कि उसने जयपुर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंसियल अकाउंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएफएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधन के खिलाफ जाकर दाखिला ले लिया। उसकी इसी भूल की वजह से उसे  मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी और तीन महीने के भीतर ऐसी स्थिति पैदा कर दी गई जिसके आधार पर उसे कॉलेज से निकाला जा सके।

इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की तरफ से भी सवाल उठाया गया है और जवाब मांगा गया है। आयोग ने मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय व महानिदेशक पुलिस विभाग राजस्थान सरकार से छात्र की शिकायत पर जवाब मांगा है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंसियल अकाउंट्स ऑफ इंडिया, जयपुर

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डा नरेश पाल मीणा से जब फॉरवर्ड प्रेस ने संपर्क किया तो उनका कहना था कि उक्त छात्र का मामला मेरे पास ही है और हमलोग इसे लगातार देख रहे हैं। इस सवाल पर कि इस मामले में आपको प्रथम दृष्टया क्या लगता है, उनका जवाब था कि इसमें दो राय नहीं कि उक्त छात्र के साथ ज्यादती हुई है और इस बाबत हमारी तरफ से विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल चैप्टर) व संबंधित थाने को बता दिया गया है। 12 दिसम्बर को नई नोटिस फिर से भेजी गई है जिसमें 30 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। तय समय सीमा में जवाब नहीं आता है तो वारंट जारी किया जाएगा।”

संजय मीणा (सर्किल में) अपने दोस्तों के साथ

निदेशक ने बताया कि  “पीड़ित छात्र ने डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ कई ऐसे प्रूफ दिए हैं जिससे साबित होता है कि फाइनल रिपोर्ट में मैनुपुलेशन किया गया है।

इस बीच पीड़ित आदिवासी छात्र संजय से जब फॉरवर्ड प्रेस ने बात की तो उसने सिलसिलेवार ढंग से बताया कि आईसीएफएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में उसने अंतिम तिथि 31 अगस्त से पहले 28 अगस्त को एलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए फार्म भर लिया था लेकिन 31 अगस्त तक कमियां गिनाकर प्रबंधन घुमाता रहा और अंतिम तिथि खत्म होते ही एडमिशन से मना कर दिया गया। हालांकि जब उसे पता चला कि अंदरखाने एडमिशन हो रहा है तो उसने अनजान बनकर एक छात्रा से बात की तो उसने बताया कि उसका एडमिशन 6 सितम्बर को हुआ है लेकिन उसे कहा गया है कि इस बारे में किसी को नहीं बताए कि 31 अगस्त के बाद एडमिशन हुआ है। इस बातचीत का टेप उसके पास है और इस आधार पर ही उसने विश्वविद्यालय के पोर्टल सहित यूजीसी में शिकायत कर दी। लगभग हफ्ते भर बाद जैसे ही इसकी भनक लगी, आनन- फानन में 14 सितम्बर को एडमिशन ले लिया गया।

विश्वविद्यालय प्रबंधन की फाइनल रिपोर्ट में यही बताया गया है कि उक्त छात्र पहली बार 14 सितम्बर को आईसीएफएआई आया और उसी दिन एलएलबी प्रथम वर्ष में दाखिला दे दिया गया। तीन हफ्ते दाखिला के लिए डेट बढ़ाने की भी बात की गई है लेकिन छात्र का कहना है कि उसने जब आईसीएफएआई के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर ई एन मूर्ति को 6 सितम्बर को ही दाखिले को लेकर शिकायत की थी तो 14 सितम्बर को पहली बार दाखिले के लिए आने की बात समझ से परे है। फाइनल रिपोर्ट के कई अन्यबिंदुओं पर भीपीड़ित छात्र की तरफ से प्रमाण देकर आपत्ति व्यक्त की गई है।

बता दें कि फाइनल रिपोर्ट में दो-दो जगहों से रेगुलर कोर्स करने की बात की गई है जबकि इस बाबत पीड़ित छात्र संजय मीणा का कहना है कि उसने  कॉलेज प्रबंधन से दाखिला लेते वक्त ही बता दिया था कि वह यहां से ही एलएलबी करना चाहता है और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से अपना दाखिला वापस ले लेगा। लेकिन  एडमिशन के बाद से ही ऐसी परिस्थिति उत्पन्न कर दी गई कि जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जाना हो ही नहीं सका। पहले दिन से ही उसे रोजाना प्रताड़ित किया जाने लगा जिससे मानसिक रूप से वह परेशान रहने लगा और वहां से अपना दाखिला वापस नहीं ले सका।

बकौल छात्र संजय, उसे छुट्टी वाले दिन को छोड़कर लगभग रोजाना आईसीएफएआई के डायरेक्टर व वायस चांसलर राजेश कोठारी के चैंबर में बुलाया जाता था और कभी बाल-दाढ़ी कटवाने तो कभी तुम-लोग कभी सुधरोगे नहीं, चाहे जितनी भी सीटें रिजर्व कर दी जाए,  गंवार ही रहोगे जैसी बातें कहकर अपमानित किया जाता था। संजय का आरोप है कि “जब हमने इसकी शिकायत आईसीएफएआई के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ईएन मूर्ति, विश्वविद्यालय के पोर्टल व यूजीसी में की तो राजेश कोठारी आग बबूला हो गए और चैंबर में बुलाकर उन्होंने धमकी तक दे डाली कि देख लेंगे तुम्हें, कैसे तुम यहां से पढ़ाई कर लेते हो? अंत में मुझे  सिक्यूरिटी गार्ड से मारपीट कराकर फिर उनसे ही थाने में मामला दर्ज कराया और फिर उसी आधार पर विश्वविद्यालय से सस्पेंड किया गया।”

इस बाबत फॉरवर्ड प्रेस की तरफ से आईसीएफएआई के जयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के डायरेक्टर व वाइस चांसलर राजेश कोठारी से बात की तो उन्होंने दावा किया जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से आधारहीन, बेबुनियाद और गलत इंटेशन से लगाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि “छात्र को नियम के तहत विश्विवद्यालय से निष्काषित किया गया है क्योंकि एक साथ उसने दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी में अलग-अलग कोर्स में एडमिशन लिया हुआ था।’

(कॉपी संपादन- फॉरवर्ड प्रेस)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

कुमार समीर

कुमार समीर वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सहारा समेत विभिन्न समाचार पत्रों में काम किया है तथा हिंदी दैनिक 'नेशनल दुनिया' के दिल्ली संस्करण के स्थानीय संपादक रहे हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...