h n

सवर्ण आरक्षण : जनाधार बचाने की कोशिश

आरक्षण शासन-प्रशासन मेंं सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रावधान है। अब आर्थिक आधार का बहाना बनाकर सवर्णों को आरक्षण देने की बात करना संविधान की मूल भावना के विपरीत है। जाहिर तौर पर केंद्र सरकार ऐसा सवर्णों में घटते अपने आधार बचाने के लिए कर रही है

अपने खिसकते सवर्ण वोट बैंक को साधने के लिए लोकसभा चुनाव से ठीक छह महीने पूर्व सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देने का मोदी सरकार का फैसला गलत और असंवैधानिक ही नहीं, बल्कि संविधान की मूल भावना पर हमला भी है। संविधान मेंं आरक्षण का प्रावधान सामाजिक न्याय की अवधारणा पर की गई है। जनतांत्रिक देश का संविधान बनाने वालों ने आरक्षण के जरिए ये सुनिश्चित किया था कि सरकारी मशीनरी और तमाम सरकारी संस्थाओं मेंं सिर्फ समाज के वर्चस्ववादी तबके का आधिपत्य न हो। सुनिश्चित करने के लिए ही आरक्षण का प्रावधान किया गया था कि आर्थिक संसाधनों से हीन और समाज मेंं बेहद निम्न सीढ़ी पर खड़े दलित, वंचित वर्ग को लोगों भी समाज के लिए काम करने वाली सरकारी संस्थाओं मेंं अपने वर्ग का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले। जिसे सवर्णवादी संस्थाएं और ब्राह्मणवादी सोच के वर्चस्ववादी नेता लगातार कमजोर करने का प्रयत्न करते रहे हैं।

आरक्षण दरअसल राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया है। आरक्षण के कारण ही समाज के सभी वर्गों को शासन-प्रशासन में प्रतिनिधित्व मिलता है। आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की बात करना संविधान की मूल भावना के विपरीत है। आरक्षण की भावना और उद्देश्य को रोजगार के अर्थ मेंं सीमित संकुचित करके देखना अपनी समाज विरोधी मानसिकता को प्रमाणित करना है। जबकि आरक्षण राष्ट्र निर्माण में सभी वर्गों के समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु सामाजिक न्याय की अवधारणा को दिया हुआ मूर्त रूप है।

यह भी पढ़ें : सवर्णों को आरक्षण देने से पहले उनकी गरीबी का आंकड़ा जारी करे सरकार

क्या विडंबना है कि आरक्षण को अब तक भीख कहकर निकृष्ट साबित करने वाले और आरक्षण के प्रति कई तरह की भ्रांतिया फैलाने वाले लोग अब अपने वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

भारतीय समाज एक श्रेणीबद्ध समाज है, जो हजारों जातियों मेंं बंटा है और ये हजारों जातियां भी लगभग सैंकड़ों वर्षों से मौजूद हैं। इस श्रेणीबद्ध जातिवादी सामाजिक व्यवस्था के कारण अनेक समूहों जैसे दलित, आदिवासी एवं पिछड़े समाज को सत्ता एवं संसाधनों से दूर रखा गया और इसको धार्मिक व्यवस्था घोषित कर स्थायित्व प्रदान किया गया। इस हजारों वर्ष पुरानी श्रेणीबद्ध जाति आधारित ब्राह्मणवादी सामाजिक व्यवस्था को तोड़ने के लिए एवं सभी समाजों को एक समान प्रतिनिधित्व प्रदान करने के निमित्त ही संविधान मेंं शोषित वंचित जातियों को आरक्षण दिया गया है। इस प्रतिनिधित्व से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि वे वंचिंत जातियां अपने अधिकारों की लड़ाई एवं अपने समाज की भलाई मेंं बनने वाली नीतियों को सुनिश्चित कर सकें।

अतः यह बात स्पष्ट हो जाती है कि जातियां एवं जातिवाद भारतीय समाज मेंं पहले से ही विद्यमान थी। आरक्षण का प्रावधान (प्रतिनिधित्व की सुनिश्चितता) इस व्यवस्था को तोड़ने के लिए लाया गया न कि इसने जाति और जातिवाद को जन्म दिया है। अगर आरक्षण जातिवाद को बढ़ावा देता है तो, सवर्णों द्वारा स्थापित समान-जातीय विवाह, समान-जातीय दोस्ती एवं रिश्तेदारी क्या करता है? आरक्षण जाति और जातिवाद को जन्म नहीं देता, बल्कि जाति और जातिवाद लोगों की मानसिकता और सवर्ण संस्कारों मेंं पहले से ही मौजूद है।

मोदी सरकार द्वारा 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण देना अपने खिसकते सवर्ण वोट बैंक को पकड़ने का राजनीतिक हथकंडा भर है। एक ओर जहां सत्तागत संस्थाओं का निजीकरण और शैक्षणिक संस्थाओं को स्वयत्तता देकर सरकारें आरक्षण और सामाजिक न्याय की मूल भावना को ही खत्म करने पर आमादा हैं। वहीं, दूसरी ओर वो सबके लिए रोजगार उत्पन्न करने की अपनी नाकामी को छुपाने के लिए सवर्णों को आरक्षण के बहाने सबल सवर्णों को वंचित जातियों के बरक्श खड़ा कर रहे हैं।

(कॉपी संपादन : प्रेम/एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सुशील मानव

सुशील मानव स्वतंत्र पत्रकार और साहित्यकार हैं। वह दिल्ली-एनसीआर के मजदूरों के साथ मिलकर सामाजिक-राजनैतिक कार्य करते हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...