h n

मिजोरम : बौद्ध चकमा समुदाय को मिलेगा आरक्षण, 2016 से लगी थी रोक

21 फरवरी 2019 को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने मिजोरम में चकमा समुदाय के युवाओं को मिलने वाले आरक्षण पर लगी रोक को खारिज कर दिया। चकमा समुदाय बौद्ध धर्मावम्बी हैं और मिजोरम में इनकी आबादी 9 फीसदी है

पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में अब चकमा जनजाति के युवाओं को राज्य के इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानाें में प्रवेश में आरक्षण मिल सकेगा। वर्ष 2016 में मिजोरम राज्य तकनीकी प्रवेश परीक्षा (एमएसटीईई) नियम 2016 में बदलाव किए जाने से उन्हें मिलने वाला आरक्षण बंद हो गया था। इसके खिलाफ गुवाहाटी हाईकोर्ट में दायर याचिका पर 21 फरवरी 2019 को फैसला सुनाया गया।

चकमा जनजाति का संबंध बौद्ध धर्म से है और मिजोरम में अनुसूचित जनजाति में शामिल इस समुदाय की आबादी 9 फीसदी है।

दरअसल, मिजोरम में आरक्षण की तीन श्रेणियां हैं। प्रथम श्रेणी में मुख्य रूप से मिजो जनजाति के लोग हैं। दूसरी श्रेणी में गैर मिजो जनजाति और तीसरी श्रेणी में गैर अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग होते हैं। 2015 के पहले चकमा जनजाति भी प्रथम श्रेणी में शामिल थी। राज्य में 95 फीसदी आरक्षण इसी श्रेणी के जनजातियों को मिलता है। परंतु 2016 में आरक्षण नीति में बदलाव कर चकमा समुदाय को दूसरी श्रेणी में डाल दिया गया। इस कारण इस जनजाति के युवाओं को राज्य की तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में मिजो समुदाय के समान आरक्षण मिलना बंद हो गया।

आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते चकमा समुदाय के युवा

इसके खिलाफ मिजोरम चकमा छात्र संघ (एमसीएसयू) ने गुवाहाटी उच्च न्यायाल में एक जनहित याचिका दायर की थी। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य तकनीकी शिक्षण प्रवेश परीक्षा के आरक्षण संबंधित नियमों में किये गए बदलाव असंवैधानिक हैं। न्यायालय ने यह भी माना कि आरक्षण के नियमों में बदलाव एक विशेष समुदाय को फायदा पहुंचाने के लिए किए गए।

गुवाहाटी हाईकोर्ट

एक नजर में चकमा समुदाय

मिजोरम में चकमा समुदाय के लोग अधिकतर राज्य के दक्षिणी जिला लॉंगतलाई में रहते हैं जो संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है। इसकी सीमा बांग्लादेश से जुड़ी है। राज्य के कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में से दो विधानसभा क्षेत्रों में चकमा जनजाति की संख्या निर्णायक है। गोरखा समुदाय सबसे बड़ा हिन्दू अल्पसंख्यक समुदाय है। इसे अनुसूचित जनजाति में शामिल किया गया है। वहीं नेपाली हिन्दू समुदाय ओबीसी में आरक्षण की मांग कर रहा है। एक अन्य ब्रू समुदाय राज्य में दूसरा बड़ा धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय है, जिसकी आबादी लगभग 6 फ़ीसदी है। इस समुदाय के लगभग 30 हजार लोग 1997-98 के दौरान राज्य में जनजातीय हिंसा की वजह से त्रिपुरा चले गए और अभी तक शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं।

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सुवालाल जांगु

पूर्वोत्तर भारत के समाज और संस्कृति के अध्येता सुवालाल जांगु मिजोरम विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...