h n

शीघ्र प्रकाशित होगा पेरियार के प्रतिनिधि विचारों का परिवर्द्धित संकलन

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है  ‘पेरियार के प्रतिनिधि विचार’ (संपादक : प्रमोद रंजन) किताब अपने परिवर्द्धित रूप में  शीघ्र ही फारवर्ड प्रेस से प्रकाशित होगी। इस किताब की मांग निरंतर पाठकों की ओर से आ रही थी। पेरियार के व्यक्तित्व, विचारों और संघर्ष पर हिंदी में यह एकमात्र प्रमाणिक किताब है

ई.वी. रामासामी नायकर ‘पेरियार’ आधुनिक युग के महान वैश्विक चिंतकों और विचारकों में से एक हैं। वे हर तरह की कूपमंडूकता, जड़ता, अतार्किकता और विवेकहीनता को चुनौती देते हैं। अन्याय, असमानता,पराधीनता और दासता का कोई रूप उन्हें स्वीकार नहीं है। तर्कपद्धति , तेवर और अभिव्यक्ति शैली के चलते उन्हें सुकरात और वाल्तेयर की श्रेणी का दार्शनिक, चिंतक, लेखक और वक्ता माना जाता है, जिनकी सशक्त आवेगात्मक अभिव्यक्ति पाठक के मन-मस्तिष्क को हिला देती है। पाठक को उनका लेखन बिजली के झटके की तरह लगता है, जो उसे बैचैन और उद्विग्न कर देता है। वर्चस्व, अधीनता और अन्याय के सभी रूपों का खात्मा करने के लिए प्रेरित करता है। सबके लिए समृद्धि, न्याय और समता आधारित दुनिया रचने के लिए उद्धत करता है।

पेरियार भारत की श्रमण-बहुजन परंपरा के ऐसे लेखक हैं, जो भारत में वर्चस्व के सभी रूपों के खिलाफ आजीवन लिखते और संघर्ष करते रहे है। उन्होंने उत्तर भारतीय द्विजों की आर्य श्रेष्ठता  के दंभ, ब्राह्मणवाद, वर्ण-जाति व्यवस्था, ब्राह्मणवादी पितृसत्ता और शोषण-अन्याय के सभी रूपों को चुनौती दी।

इन दिनों उत्तर भारत में दो विपरीत परिघटनाएं एक साथ घट रही हैं। एक तरफ आरएसएस के नेतृत्व में द्विज जातियों के वर्चस्व को कायम रखने और उसे और मजबूत बनाने के लिए ब्राह्मणवादी-मनुवादी हिंदू संस्कृति एवं वैचारिकी को स्थापित करने के लिए चौतरफा प्रयास हो रहा है, जिसे  राजसत्ता का भी खुला समर्थन मिल रहा है। दूसरी तरफ बहुजन समाज के भीतर एक गहरी वैचारिक उथल-पुथल चल रही है और बहुजन नायकों और उनके विचारों के प्रति एक तीव्र आकर्षण पढ़े-लिखे तबके में दिखाई दे रहा है। इस आकर्षण के केंद्र में फुले, पेरियार और आंबेडकर हैं। फुले और आंबेडकर को जानने-समझने के लिए कुछ बुनियादी साहित्य हिंदी में मौजूद है, लेकिन पेरियार के जीवन और उनके विचारों के बारे में प्रमाणिक साहित्य का अभाव अभी भी बना हुआ है।


पेरियार के जीवन और विविध विषयों पर उनके विचारों को प्रस्तुत करने वाली  एकमात्र किताब हिंदी में ‘पेरियार के प्रतिनिधि विचार’ है। वर्ष 2016 में यह किताब द मार्जिनलाइज्ड प्रकाशन से प्रकाशित हुई थी । इस किताब भूमिका में प्रमोद रंजन ने लिखा है कि “हिंदी क्षेत्र के सामाजिक आंदोलनों व अकादिमियों में जो नयी पीढ़ी आई, वह   पेरियार के विचारों से परिचित है और उसमें उनके प्रति जबर्दस्त आकर्षण भी है, लेकिन .यह पीढ़ी उनके विचारों के बारे में कुछ सुनी-सुनाई, आधी-अधूरी बातें ही जानती है। उसने वस्तुत: पेरियार को पढ़ा नहीं है।” यही कारण है कि तीन वर्ष पहले ज्यों ही पाठकों के सामने यह किताब आई पाठकों ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया, हाथों-हाथ इसका प्रथम संस्करण बिक गया। अब यह किताब अनुपलब्ध है।

पेरियार जीवन और विचारों को केंद्र में रखने वाली इस किताब की मांग निरंतर पाठकों द्वारा की जा रही है। अब फारवर्ड प्रेस ने इसे नए परिवर्द्धित रूप में प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।

फारवर्ड प्रेस से  शीघ्र प्रकाशित होने जा रही यह किताब पिछले संस्करण का महज पुनर्मुद्रण  नहीं होगी। बल्कि इसमें पेरियार के कई नए लेखों को शामिल किया गया है। इसके साथ ‘पेरियार के सुनहरे बोल’ शीर्षक से पेरियार के महत्वपूर्ण उद्धरणों को भी इसमें समाहित किया गया है। इसकी जरूरत के संदर्भ में प्रमोद रंजन कहते हैं कि “पेरियार के प्रतिनिधि लेखों, भाषणों व उद्धरणों का यह चयनित संकलन हम यहां प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि लोग यह जान सकें कि पेरियार धर्म, राजनीति आदि के बारे में क्या सोचते थे, वह किस तरह का समाज बनाना चाहते थे, श्रमिकों के लिए उनके क्या विचार थे, सामाजिक व्यवस्था में सुधार कैसे हो और यह भी कि उनका बुद्धिवाद क्या था?”

वे बताते हैं कि “पेरियार के इस प्रतिनिधि विचार संकलन के नए संस्करण की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह होगी कि इसमें तमिल में लिखी सच्ची रामायण के अंग्रेजी अनुवाद ‘द रामायण : अ ट्रू रीडिंग’ अविकल नया अनुवाद भी समाहित रहेगा। सच्ची रामायण का एक हिंदी अनुवाद  1968 ललई सिंह ने प्रकाशित किया था, लेकिन ऐतिहासिक महत्व वाले उस हिंदी अनुवाद में अनेक भाषाई त्रुटियां थीं। नए हिंदी अनुवाद का उद्देश्य यह है कि पाठक ईवी रामासामी नायकर ‘पेरियार’ की सच्ची रामाणय से पंक्ति-दर-पंक्ति का सटीक तौर पर परिचित हो सकें।”
बहरहाल, फारवर्ड प्रेस की टीम इस किताब पर काम कर रही है तथा शीघ्र ही यह आपके हाथों में होगी। किताब के बारे में अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से जुडे रहें!  

(कॉपी संपादन : एफपी डेस्क)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सिद्धार्थ

डॉ. सिद्धार्थ लेखक, पत्रकार और अनुवादक हैं। “सामाजिक क्रांति की योद्धा सावित्रीबाई फुले : जीवन के विविध आयाम” एवं “बहुजन नवजागरण और प्रतिरोध के विविध स्वर : बहुजन नायक और नायिकाएं” इनकी प्रकाशित पुस्तकें है। इन्होंने बद्रीनारायण की किताब “कांशीराम : लीडर ऑफ दलित्स” का हिंदी अनुवाद 'बहुजन नायक कांशीराम' नाम से किया है, जो राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित है। साथ ही इन्होंने डॉ. आंबेडकर की किताब “जाति का विनाश” (अनुवादक : राजकिशोर) का एनोटेटेड संस्करण तैयार किया है, जो फारवर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित है।

संबंधित आलेख

पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (पहली कड़ी)
नूपुर चरण ने औरत की ज़ात से औरत की ज़ात तक वही छिपी-दबी वर्जित बात ‘मासिक और धर्म’, ‘कम्फर्ट वुमन’, ‘आबरू-बाखता औरतें’, ‘हाँ’, ‘जरूरत’,...
‘गबन’ में प्रेमचंद का आदर्शवाद
प्रेमचंद ने ‘गबन’ में जिस वर्गीय-जातीय चरित्र को लेकर कथा बुना है उससे प्रतीत होता है कि कहानी वास्तविक है। उपन्यास के नायक-नायिका भी...