h n

इमरान खान जी, अभिनंदनीय है आपके द्वारा उठाया गया कदम

युद्ध निःसंशय किसी भी समस्या का समाधान कतई नहीं हो सकता। दोनों देशों की जनता युद्ध का किसी भी स्थिति में समर्थन नहीं करेगी

खुला पत्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के नाम

आदरणीय इमरान खान जी,

प्रधानमंत्री, पाकिस्तान।

सप्रेम जय भीम,

भारत और पाकिस्तान के बीच चलते सामरिक तनाव के बीच आप के द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का उठाया गया कदम अत्यंत महत्त्वपूर्ण तथा अभिनंदनीय है। इससे निश्चित ही दिन-ब-दिन बिगड़ते हालात सुधरने में आसानी होगी। युद्ध निःसंशय किसी भी समस्या का समाधान कतई नहीं हो सकता। दोनों देशों की जनता युद्ध का किसी भी स्थिति में समर्थन नहीं करेगी।

अर्थात किसी भी तरह की संकुचित राजनैतिक महत्वाकांक्षा एवं स्वार्थ के बिना हमें बातचीत के जरिए सभी तरह की समस्याओं का समाधान खोजने पर बल देना होगा।

शांति और मानवता में विश्वास रखने वाला एक जवाबदेह भारतीय नागरिक होने के नाते मैं यह आशा करता हूं कि हम सभी साथ मिलकर मानवता के पक्ष में और युद्ध के विरोध मे एक हों।

एक बार फिर आपके प्रति आभार और अभिनंदन।

भारत – पाकिस्तान दोस्ती जिंदाबाद।

कुणाल रामटेके

(टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई के छात्र )

[कॉपी-संपादन : एफपी डेस्क]

 

लेखक के बारे में

कुणाल रामटेके

टाटा इंस्टीच्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई के छात्र कुणाल रामटेके ने पुणे यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इसके अलावा इन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से ‘आंबेडकर थाउट्स’ विषय पर पीजी डिप्लोमा हासिल की है। साथ ही अमरावती विश्वविद्यालय से हस्तशिल्प में डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। इनका जुड़ाव ह्यूमैन डेवलपमेंट सोसायटी ऑफ इंडिया (महाराष्ट्र), एशियन फ्रेंडशिप सोसायटी (जापान), नेशनल कोलिशन फॉर एजुकेशन (दिल्ली) और रिसोर्स एंड सपोर्ट सेंटर फॉर डेवलपमेंट (मुंबई) से है

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...