h n

बहुजन कंटेंट समेटे एक अपराध कथा

अंजलि देशपांडे का पहला उपन्यास अंग्रेजी में ‘इम्पीचमेंट’ भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित था। ‘हत्या’ इनका दूसरा उपन्यास है। यह उपन्यास इक्कीसवीं सदी में भी भारतीय सामाजिक व्यवस्था में व्याप्त जातिवादी और पुरूषवादी सड़ांधों को सामने लाता है

उपन्यास के प्रारंभ में जो बिंब है वह बाजार का है। एक ऐसा बाजार जहां केवल पूंजीवाद का सिद्धांत ही लागू नहीं होता, सामाजिक वर्चस्व भी कड़ाई से लागू किया जाता है। जो कोई इसका उल्लंघन करता है वह या तो मारा जाता है या फिर बहिष्कृत कर दिया जाता है। उपन्यास का अंतिम वाक्य है – ‘बाजार खुला है’।

अंजलि देशपांडे के उपन्यास ‘हत्या’ की खासियत यह है कि इसे वे भी पसंद करेंगे जिन्हें जासूसी कहानियों में दिलचस्पी है। बहुत ही बारीक और ठोस आधार पर लिखे गए इस उपन्यास के हर दृश्य में बनावटीपन नहीं है। फिर चाहे वह एक निलंबित पुलिस अधिकारी अधिरथ का व्यक्तिगत जीवन हो या फिर सूर्यबाला वह महत्चाकांक्षी महिला जिसकी हत्या कर दी जाती है।

उपन्यास में दलित-बहुजन कंटेंट भी है। मसलन उपन्यास का नायक अधिरथ स्वयं दलित है। वह निलंबित क्यों है और उसे क्यों निलंबित रखा गया है, यह कारण भी उपन्यास के पन्ने दर पन्ने पलटने के बाद स्पष्ट होता जाता है।

उपन्यास के एक हिस्से में दलितों की स्थिति को कुछ यूं बयां किया गया है। “कोई काम करके राजी नहीं है यहां। बस हम करते हैं। और हमीं से साले घिन करते हैं। अंग्रेजी गिटपिटाते रहते हैं। यहां मेरी जाति का एक भी नहीं आता डॉक्टर बनकर। आजतक नहीं आया। मेडिकल में गया ही नहीं कोई। बस बामन-बनिए आवे हैं यहां, मुर्दा काट के देखने को कि आदमी के भीतर क्या है। सबके अंदर वही है। यद देखके कोई इनकी आंखें खुली हैं? अभी भी हमें अछूत समझे हैं साले।”

‘हत्या’ उपन्यास का कवर पृष्ठ

यह कहना है भीकूराम का जो उपन्यास के नायक अधिरथ का ममेरा ससुर है और मुर्दाघर में काम करता है। उपरोक्त अंश में वह इक्कीसवीं सदी में भारतीय समाज की तहें खोलता है। ठीक वैसे ही जैसे वह किसी मुर्दा लाश को चीरकर उसके अंदर के उन हिस्सों को बाहर निकालता है जिसके कारण वह लाश में तब्दील हुआ है। भारतीय समाज में ब्राह्मणवादी व्यवस्था पर यह करारा प्रहार बड़ी ही खूबसूरती से अंजलि देशपांडे ने किया है।

उपन्यास में दलित-बहुजन कंटेंट को छोड़ दें तो सिवाय इसके कि पूरा उपन्यास विशेष प्रकार के साज-सज्जा से युक्त है। हत्या के कारणों को भी तर्कसंगत तरीके से रखने में लेखिका नाकाम रही हैं। भू-माफियाओं व सरकारी तंत्र की मिलीभगत कोई आश्चर्य पैदा नहीं करती है।

अलबत्ता उपन्यास के अंत में अधिरथ को बर्खास्त किया जाना ठीक वैसा ही है जैसा कि प्रेमचंद की कहानी नमक का दारोगा में वंशीधर बर्खास्त कर दिए गए थे। अंतर यह है कि अधिरथ को कोई पंडित आलोपीदीन नहीं मिलता जो उसे वंशीधर की तरह गले लगा ले। इसकी वजह तो यही है कि अधिरथ सवर्ण नहीं दलित है।

समीक्षित पुस्तक : हत्या

लेखिका : अंजलि देशपांडे

प्रकाशक : राजपाल प्रकाशन

मूल्य : 235 रुपए

अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

 

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

पुनर्पाठ : सिंधु घाटी बोल उठी
डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर का यह काव्य संकलन 1990 में प्रकाशित हुआ। इसकी विचारोत्तेजक भूमिका डॉ. धर्मवीर ने लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि...
कबीर पर एक महत्वपूर्ण पुस्तक 
कबीर पूर्वी उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर के जनजीवन में रच-बस गए हैं। अकसर सुबह-सुबह गांव कहीं दूर से आती हुई कबीरा की आवाज़...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (अंतिम कड़ी)
आधुनिक हिंदी कविता के पहले चरण के सभी कवि ऐसे ही स्वतंत्र-संपन्न समाज के लोग थे, जिन्हें दलितों, औरतों और शोषितों के दुख-दर्द से...
पुस्तक समीक्षा : स्त्री के मुक्त होने की तहरीरें (पहली कड़ी)
नूपुर चरण ने औरत की ज़ात से औरत की ज़ात तक वही छिपी-दबी वर्जित बात ‘मासिक और धर्म’, ‘कम्फर्ट वुमन’, ‘आबरू-बाखता औरतें’, ‘हाँ’, ‘जरूरत’,...
‘गबन’ में प्रेमचंद का आदर्शवाद
प्रेमचंद ने ‘गबन’ में जिस वर्गीय-जातीय चरित्र को लेकर कथा बुना है उससे प्रतीत होता है कि कहानी वास्तविक है। उपन्यास के नायक-नायिका भी...