h n

लखनऊ विश्वविद्यालय में ठेके पर प्रोफेसर, बुद्धिजीवियों ने जताया विरोध

उच्च शिक्षा में स्थायी शिक्षकों की जगह संविदा के आधार पर धडल्ले से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी होने शुरू हो गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में न तो आरक्षण नियमों का पालन होता है, न शिक्षक को नौकरी की सुरक्षा प्राप्त होती है, वेतन भी कम से कम दिया जाता है

विश्वविद्यालयों में अब संविदा के आधार पर शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी गयी है। बीते 29 जून 2019 को असिस्टेंट प्रोफेसर के 29 पदों पर नियुक्ति हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय ने संशोधित विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के मुताबिक ये सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर की जाएंगी। विज्ञापन में साफ लिखा गया है कि जिन अभ्यर्थियों का नियोजन होगा उन्हें 22 हजार रुपए प्रति माह से लेकर अधिकतम 40 हजार रुपए तक (अलग-अलग विषयों के हिसाब से) मिलेंगे। इतना ही नहीं, विज्ञापन में भले ही यह लिखा गया है कि इन नियुक्तियों में आरक्षण का अनुपालन किया जाएगा, लेकिन विज्ञापित 29 पदों में से केवल 6 पद ओबीसी के लिए और केवल एक पद अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन यहां क्लिक कर देखें। 

पूर्णकालिक शिक्षकों के समान मिले वेतन, लागू हो आरक्षण : डॉ. विनीत वर्मा

ठेके पर शिक्षको की भर्ती किए जाने के मसले पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक संगठन के महासचिव डॉ. विनीत वर्मा ने कहा कि ऐसा पहले से होता आया है। स्ववित्तपोषित कोर्सेस में रेगुलर भर्तियां नहीं होती हैं। क्योंकि इन कोर्सों की कोई मियाद नहीं होती है, जब तक इन कोर्स की डिमांड है तब तक चलेगा नहीं तो कोर्स बंद हो जाएगा, इसीलिए इन कोर्स में पूर्णकालिक भर्तियां नहीं होतीं। रेगुलर, फुल टाइम कोर्सेस में प्रशासन द्वारा पूर्णकालिक भर्तियां होती हैं। सेल्फ फाइनेंस कोर्स हमेशा चलते रहे हैं। आरक्षित वर्गों के साथ हकमारी के सवाल पर डॉ. विनीत वर्मा ने कहा कि बेशक़ संविदा भर्तियों में भी प्रॉपर रिजर्वेशन पॉलिसी लागू होनी चाहिए जो कि नहीं लागू हो रही है। हम इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार की जो रिजर्वेशन नीति है उसे लागू किया जाना चाहिए। हमारी यह भी मांग है कि जो वेतन पूर्णकालिक शिक्षकों मिलता है वही संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को भी दी जाए।

डॉ. विनीत वर्मा, महासचिव, शिक्षक संघ, लखनऊ विश्वविद्यालय

आरक्षित वर्ग के युवाओं को रोकने की साजिश : प्रो. हंसराज सुमन

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हंसराज सुमन संविदा के आधार पर प्रोफेसरों की बहाली को गलत मानते हैं। फारवर्ड प्रेस के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में साढ़े सात लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। विश्वविद्यालयों को चाहिए था यह कि वे रिक्त पदों के आलोक में पूर्णकालिक नियुक्तियां करे। इससे आरक्षण का अनुपालन भी होता और युवाओं को नौकरी की सुरक्षा भी मिलती। चूंकि अब देश में बड़ी संख्या में दलित-बहुजन युवा उच्च शिक्षा में आगे आ रहे हैं, वे प्रोफेसर न बन सकें, इसके लिए संविदा के आधार पर नियुक्तियां की जा रही  हैं। इसका विरोध किया जाना चाहिए। इसके चलते वर्तमान में उच्च शिक्षा के प्रति आरक्षित वर्गों के युवाओं में जो उत्साह है, उसमें कमी आयेगी।

प्रो. हंसराज सुमन और प्रो. हैनी बाबू, दिल्ली विश्वविद्यालय

गलत परंपरा की शुरूआत : प्रो. हैनी बाबू

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. हैनी बाबू का कहना है कि संविदा के आधार पर नियुक्ति पूरी तरह गलत है। इस तरह की नियुक्तियों के कारण युवाओं के उत्साह में क्षरण तो आता ही है, शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। यूजीसी को इस तरह की नियुक्तियों पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए।

(कॉपी संपादन : सिद्धर्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें

 

आरएसएस और बहुजन चिंतन 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

सुशील मानव

सुशील मानव स्वतंत्र पत्रकार और साहित्यकार हैं। वह दिल्ली-एनसीआर के मजदूरों के साथ मिलकर सामाजिक-राजनैतिक कार्य करते हैं

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...