h n

‘दलित पैंथर : एक आधिकारिक इतिहास’ का  विमोचन

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इस बार डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण के मौके पर ज. वि. पवार की किताब ‘दलित पैंथर : एक आधिकारिक इतिहास’ का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित है। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व प्राख्यात दलित लेखक श्योराज सिंह बेचैन मुख्य वक्ता होंगे

इस बार 6 दिसंबर, 2019 को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर दलित पैंथर के हिंदी अनुवाद का विमोचन दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी डॉ. भीमराव आंबेडकर विचार मंच एवं जन्मोत्सव समिति के सदस्य लखीम चंद ने दी।

उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर की स्मृति में हम लोग विगत दस वर्षों से विजय नगर के माता कॉलोनी इलाके के डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में इकट्ठे होते हैं और बाबा साहब को याद करते हैं। इस मौके पर समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी भी शामिल होते हैं। यह एक खास मौका होता है जब हम बाबा साहब के विचारों को सुनते-समझते हैं। साथ ही हम देश व समाज में होने वाली घटनाओं पर विचार-विमर्श भी करते हैं। इस बार का आयोजन भी बहुत खास है। खास इसलिए कि इस मौके पर दलित पैंथर आंदोलन के सह-संस्थापक रहे ज. वि. पवार द्वारा आंदोलन पर लिखित किताब के हिंदी अनुवाद का विमोचन करने जा रहे हैं। इस किताब का प्रकाशन फारवर्ड प्रेस द्वारा किया गया है।

4 दिसंबर, 2019 को मुंबई दादर में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘दलित पैंथर : एक आधिकारिक इतिहास’ का लोकार्पण करते पुस्तक के लेखक व दलित पैंथर के सह-संस्थापक ज. वि. पवार

लखमी चंद ने बताया कि आज समाज के हर दलित-बहुजनों को यह किताब अवश्य पढ़नी चाहिए। यह किताब उस आंदोलन का प्रामाणिक दस्तावेज है जो 1970 के पूर्वाद्ध में शुरू हुआ और एक झटके से पूरे महाराष्ट्र में छा गया। उस समय इस सामाजिक आंदोलन को बदनाम करने की भरपूर कोशिश की गयी कि यह लड़ाकू संगठन है जबकि यह एक जुझारू संगठन था जो अहिंसक तरीके लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए संघर्ष करता था। मुझे विश्वास है कि जिस आंदोलन ने महाराष्ट्र के दलितों को झकझोर कर उन्हें एकजुट बनाया था, उसके बारे में हिन्दी भाषी राज्यों में लोग जानेंगे और एकजुट होंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता लखीम चंद

उन्होंने बताया कि इस मौके पर ‘भारत की एकता और अखंडता का एकमात्र सूत्र :आंबेडकरवाद’ विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित होगी। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्योराज सिंह बेचैन मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा मेरठ कॉलेज के प्रो. सतीश प्रकाश, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नीरा जलक्षत्री व प्रोफेसर छोटू राम सहित अनेक गणमान्य लोग वक्ताओं में शामिल हैं। इस मौके पर किताबों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों से ‘दलित पैंथर : एक आधिकारिक इतिहास’ के अलावा दलित-बहुजनों के लिए उपयोगी अन्य किताबें भी खरीदी जा सकेंगी।

(कॉपी संपादन : नवल/सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

अनिश्चितता के दौर में क्रिसमस लाया है उम्मीद, प्यार और खुशियों का संदेश
जैसे दो हजार साल से ज्यादा समय पहले चरवाहों को ईसा मसीह के जन्म का अहसास हुआ था, उसी तरह मुझे भी उस जन्म...
पंजाब में अकाली दल-बसपा गठबंधन : दल मिले, दिल नहीं
नए कृषि कानूनों से जाट-सिक्ख खफा हैं और उनके गुस्से का खामियाजा शिरोमणि अकाली दल को भुगतना पड़ रहा है। पंजाब की एक-तिहाई आबादी...
आरएसएस से धर्मनिरपेक्षता की राजनीति के सहारे नहीं लड़ा जा सकता
धर्मनिरपेक्षता की राजनीति आरएसएस के लिए सबसे आसान है। हालांकि इस स्थिति के निर्माण के लिए उसने लंबे समय से राजनीतिक अभियान चलाया है...
लिखने होंगे सलाखों के पीछे झुलसते बहुजनों की कहानियां
यह भारत की एक ऐसी सच्चाई है जिस पर शायद ही कभी विचार किया गया हो। बहुजन समाज के उत्पीड़न में पुलिस की भूमिका,...
बिहार चुनाव : दूसरे चरण के मतदान के बाद दलित-बहुजनों ने कर दिया इशारा
बिहार में दो चरण के मतदान हो चुके हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के अपने दावे हैं। लेकिन बिहार के दलित-बहुजनों ने किस...