h n

इस बार महाराष्ट्र में ‘ब्राह्मणमुक्त’ सरकार!

छगन भुजबल और नीतिन राउत ने शपथ लेते समय तथागत बुद्ध, जोतीराव फुले, डॉ. आंबेडकर और सावित्रीबाई फुले का स्मरण किया। यह इस बात का ऐलान भी साबित हुआ कि महाराष्ट्र में सरकार बदल चुकी है

लंबी सियासी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में सरकार का गठन हो गया है। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच चुनाव बाद हुए गठबंधन की सरकार के मुखिया बने हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। उनके साथ तीनों दलों के 2-2 मंत्रियों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है। खास बात यह है कि उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिपरिषद में कोई ब्राह्मण जाति से शामिल नहीं किया गया है। यहां तक कि कांग्रेसी विधायक नाना पटोले, जिन्हें महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है, वे भी ओबीसी समुदाय (कुनबी) से आते हैं। सियासी गलियारे में इसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

इसका असर शपथ ग्रहण समारोह में भी दिखा। उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में शामिल छगन भुजबल ने जोतीराव फुले, शाहूजी महाराज, डॉ. भीमराव आंबेडकर और सावित्रीबाई फुले के नाम पर शपथ ग्रहण किया। वहीं नीतिन राउत ने तथागत बुद्ध को नमन करते हुए मंत्री पद की शपथ ली। 

नए मंत्रिपरिषद में शामिल सदस्यों की सामाजिक पृष्ठभूमि यह बताती है कि ‘ऊंची’ जातियों के वर्चस्व का दौर अब ढलान पर है। ‘ऊंची’ जातियों का स्थान इस बार मराठा समुदाय ने ले लिया है। मंत्रिपरिषद के सात सदस्यों में से चार इसी समुदाय के हैं। जातिवार बात करें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्वयं कायस्थ जाति से आते हैं। इस संबंध में महाराष्ट्र में ओबीसी के हक-हुकूक के लिए आंदोलनरत श्रवण देवरे बताते हें कि उनके प्रांत में कायस्थ जाति के लोग भले ही स्वयं को ब्राह्मण मानते हैं, लेकिन ब्राह्मण उन्हें ब्राह्मण नहीं मानते हैं। 

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उद्धव ठाकरे

 

गौर तलब है कि मंडल कमीशन से पहले काका कालेलकर आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कायस्थ जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया था। 

उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद के सदस्य और उनकी जाति

नामपार्टीजाति
उद्धव ठाकरेशिवसेनाकायस्थ
एकनाथ शिंदेशिवसेनामराठा
सुभाष देसाईशिवसेनामराठा
छगन भुजबलराकांपाओबीसी
जयंत पाटिलराकांपामराठा
नीतिन राउतकांग्रेसअनुसूचित जाति
बालासाहब थोराटकांग्रेसमराठा

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना की ओर से जिन दो मंत्रियों को कबीना मंत्री बनाया गया है, उनमें एकनाथ शिंद और सुभाष देसाई शामिल हैं। इन दोनों की सामाजिक पृष्ठभूमि मराठा है। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के दूसरे घटक दल राकांपा की ओर से महाराष्ट्र में ओबीसी राजनीति के चैंपियन माने जाने वाले छगन भुजबल मंत्रिपरिषद में शामिल हैं। जबकि जयंत पाटिल मराठा। कांग्रेस की ओर से शामिल मंत्रियों में नीतिन राउत अनुसूचित जाति के हैं तो बालासाहब थोराट मराठा। इस प्रकार तीनों दलों ने मराठा जाति को अहम माना है।

एनसीपी नेता सुप्रिया सुले के साथ उद्धव ठाकरे मंत्रिपरिषद के सदस्य छगन भुजबल

 

हालांकि श्रवण देवरे का मानना है कि वर्तमान सरकार को अभी ब्राह्मण मुक्त सरकार की संज्ञा नहीं दी जा सकती है। इसकी वजह यह कि जल्द ही मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा और ब्राह्मणों को भी जगह मिल सकेगी। लेकिन, इतना तो कहा ही जा सकता है कि अब उनकी स्थिति हैसियत पूर्ववत नहीं होगी।

(कॉपी संपादन : सिद्धार्थ)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

नवल किशोर कुमार

नवल किशोर कुमार फॉरवर्ड प्रेस के संपादक (हिन्दी) हैं।

संबंधित आलेख

क्या है ओबीसी साहित्य?
राजेंद्र प्रसाद सिंह बता रहे हैं कि हिंदी के अधिकांश रचनाकारों ने किसान-जीवन का वर्णन खानापूर्ति के रूप में किया है। हिंदी साहित्य में...
बहुजनों के लिए अवसर और वंचना के स्तर
संचार का सामाजिक ढांचा एक बड़े सांस्कृतिक प्रश्न से जुड़ा हुआ है। यह केवल बड़बोलेपन से विकसित नहीं हो सकता है। यह बेहद सूक्ष्मता...
पिछड़ा वर्ग आंदोलन और आरएल चंदापुरी
बिहार में पिछड़ों के आरक्षण के लिए वे 1952 से ही प्रयत्नशील थे। 1977 में उनके उग्र आंदोलन के कारण ही बिहार के तत्कालीन...
कुलीन धर्मनिरपेक्षता से सावधान
ज्ञानसत्ता हासिल किए बिना यदि राजसत्ता आती है तो उसके खतरनाक नतीजे आते हैं। एक दूसरा स्वांग धर्मनिरपेक्षता का है, जिससे दलित-पिछड़ों को सुरक्षित...
दलित और बहुजन साहित्य की मुक्ति चेतना
आधुनिक काल की मुक्ति चेतना नवजागरण से शुरू होती है। इनमें राजाराम मोहन राय, विवेकानंद, दयानंद सरस्वती, पेरियार, आम्बेडकर आदि नाम गिनाए जा सकते...