h n

अच्छी खबर : अब केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में ओबीसी को भी आरक्षण 

केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों को 15% और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 7.5% आरक्षण का लाभ मिलता है। केंद्र सरकार की पहल से अब ओबीसी वर्ग के बच्चों को भी आरक्षण मिल सकेगा

केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए अच्छी ख़बर है। अगले सत्र से केद्रीय विद्यालय संगठन और जवाहर नवोदय विद्यालय इन छात्रों को नियमानुसार आरक्षण मुहैया कराएंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस से जुड़े प्रस्ताव को अपनी मंज़ूरी दे दी है।

पिछड़ा वर्ग की राजनीति करने वाले डॉ. यशवीर सिंह के मुताबिक़ इन दोनों विद्यालयों में फिलहाल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को ही आरक्षण मिलता है। लंबे अरसे से अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग भी दाख़िलों में आरक्षण की मांग करते रहे हैं।

पिछले दिनों सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग समेत कई संगठनों ने केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालयों में ओबीसी आरक्षण लागू करने का अनुरोध किया था। इस मांग को आख़िरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मान लिया है। हालांकि सामान्य वर्ग के ग़रीब छात्रों को मिलने वाले आरक्षण पर अभी भी कुछ नहीं कहा गया है।

केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालयों में एससी व एसटी वर्ग के बच्चों को पहले मिल रहा है आरक्षण

केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों को 15% और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को 7.5% आरक्षण का लाभ मिलता है। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए भी 03% आरक्षण का प्रावधान है। हालांकि केंद्रीय विद्यालयों के प्रवेश के लिए आरक्षण का फायदा सिर्फ पहली कक्षा में दाख़िले के दौरान दिया जाता है, जबकि नवोदय विद्यालयों में प्रवेश ही छठी कक्षा से होता है।

देश भर में इस वक़्त कुल 1227 केंद्रीय विद्यालय सक्रिय हैं। इनमें 13 लाख 15 हज़ार से ज़्यादा छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं। इन विद्यालयों में प्रति शिक्षक औसतन 18 छात्रों को दाख़िला दिया जाता है।

दूसरी तरफ सरकार की नीति है कि देश के हर ज़िले में कम से कम एक जवाहर नवोदय विद्यालय ज़रुर होना चाहिए। देश भर में 08 क्षेत्रीय समितियों के तहत देश भर में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय चल रहे हैं। इन विद्यालयों में 75% सीट ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित हैं। मौजूदा समय में कुल 2,67,246 छात्र इन विद्यालयों में पढ़ रहे हैं।

(संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

लेखक के बारे में

सैयद ज़ैग़म मुर्तज़ा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में जन्मे सैयद ज़ैग़़म मुर्तज़ा ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन और मॉस कम्यूनिकेशन में परास्नातक किया है। वे फिल्हाल दिल्ली में बतौर स्वतंत्र पत्रकार कार्य कर रहे हैं। उनके लेख विभिन्न समाचार पत्र, पत्रिका और न्यूज़ पोर्टलों पर प्रकाशित होते रहे हैं।

संबंधित आलेख

गुरुकुल बनता जा रहा आईआईटी, एससी-एसटी-ओबीसी के लिए ‘नो इंट्री’
आईआईटी, दिल्ली में बायोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के लिए ओबीसी और एसटी छात्रों के कुल 275 आवेदन आए थे, लेकिन इन वर्गों के...
बहुजन साप्ताहिकी : बिहार के दलित छात्र को अमेरिकी कॉलेज ने दाखिले के साथ दी ढाई करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप
इस बार पढ़ें रायपुर में दस माह की बच्ची को मिली सरकारी नौकरी संबंधी खबर के अलावा द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के सवाल पर...
बहुजन साप्ताहिकी : सामान्य कोटे में ही हो मेधावी ओबीसी अभ्यर्थियों का नियोजन, बीएसएनएल को सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
इसके अलावा इस सप्ताह पढ़ें तमिलनाडु में सीयूईटी के विरोध में उठ रहे स्वर, पृथक धर्म कोड के लिए दिल्ली में जुटे देश भर...
एमफिल खत्म : शिक्षा नीति में बदलावों को समझें दलित-पिछड़े-आदिवासी
ध्यातव्य है कि इसी नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 2013 में शुरू की गई चार वर्षीय पाठ्यक्रम को वापस कर दिया था।...
गुरुकुल बनते सरकारी विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालयों का दलित-बहुजन विरोधी चरित्र
हिंदू राष्ट्रवाद का जोर प्राचीन हिंदू (भारतीय नहीं) ज्ञान पर है और उसका लक्ष्य है अंग्रेजी माध्यम से और विदेशी ज्ञान के शिक्षण को...