h n

दूसरे दलित साहित्य महोत्सव में दिखेगी बहुजन एकता

आगामी 16-17 फरवरी को दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में दूसरे दलित साहित्य महोत्सव का आयोजन होगा। इस बार इस आयोजन में बहुजनों के सवाल व विमर्श केंद्र में रहेंगे। फारवर्ड प्रेस की खबर

“साहित्य से संभव है एक नई दुनिया” इसी थीम पर आधारित है इस बार दिल्ली में आयोजित होने वाला दो दिवसीय दलित साहित्य महोत्सव। यह आयोजन आगामी 16-17 फरवरी, 2020 को दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में होगा। इस मौके पर प्रो. श्यौराज सिंच बेचैन, प्रो.  हेमलता माहेश्वर, प्रो. जयप्रकाश कर्दम, अनिता भारती, प्रो. चौथीराम यादव, प्रो. कालीचरण स्नेही और हरेप्रकाश उपाध्याय सहित अनेक चिंतक व विचारक अपनी बात रखेंगे।

प्रो. नामदेव

बताते चलें कि दिल्ली में दलित साहित्य महोत्सव की शुरूआत पिछले वर्ष 3-4 फरवरी को किरोड़ीमल कॉलेज में ही हुई थी। इसके संयोजक व किरोड़ीमल कॉलेज में हिंदी के प्रघ्यापक प्रो. नामदेव ने बताया कि इस बार हमारा फोकस  हाशिए के लोगों के साहित्य व संस्कृति पर रहेगा। हमारी कोशिश है कि आज के दौर में वंचितों के समक्ष चुनौतियों व उसके उपायों पर विचार हो। हम वंचितों में एकता स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए इस बार के आयोजन में स्त्री विमर्श, आदिवासियों के साहित्य व ओबीसी साहित्य को भी शामिल कर रहे हैं।

प्रो. नामदेव ने बताया कि आयोजन के दौरान हमारी यह कोशिश रहती है कि हम वंचित समाज के लोगों को साहित्य के क्षेत्र में घट रही परिघटनाओं से परिचित कराएं। साथ ही, यह भी कि जिसे मुख्य धारा का साहित्य कहा जाता है, उसमें हमारे सवालों और मुद्दों को किस रूप में चित्रित किया जाता है। महोत्सव के दौरान विभिन्न कलात्मक अभिव्यक्ति के भी आयोजन होंगे जिसके माध्यम से समाज की वास्तविक तस्वीर को दर्शाया जाएगा।

इस बार के आयोजन में आंबेडकरवादी लेखक संघ, एनएपीएम, दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच, दिल्ली सोलिडियरिटी ग्रुप, रश्मि प्रकाशन और रिदम् पत्रिका (लखनऊ) आदि के अलावा किरोड़ीमल कॉलेज का हिन्दी विभाग की अहम भूमिका है। उन्होंने यह भी बताया कि दलित साहित्योत्सव के दौरान विभिन्न प्रकाशक अपनी पुस्तकों के साथ मौजूद रहेंगे। इनमें पेंग्विन, राजकमल और फारवर्ड प्रेस आदि शामिल हैं। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इस बार के आयोजन में भी बड़ी संख्या में लोग शरीक होंगे।

(संपादन : नवल/गोल्डी)

लेखक के बारे में

एफपी डेस्‍क

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...