h n

बिहार में जातिगत जनगणना : कितने नेक हैं नीतीश कुमार के इरादे?

महाराष्ट्र और उड़ीसा के बाद अब बिहार विधानसभा ने दूसरी बार जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया है। चूंकि बिहार में इसी वर्ष चुनाव होने हैं, इस कारण सवाल भी उठ रहे हैं। वीरेंद्र यादव की खबर

बिहार विधान सभा ने 27 फरवरी 2019 को सर्वसम्‍मति से 2021 में जातीय आधार पर जनगणना के प्रस्‍ताव को पारित कर दिया है। इसके तहत जनगणना में जाति को शामिल करने के सर्वसम्मत प्रस्‍ताव को केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया। इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे भी कहा जा रहा है कि जातिगत जनगणना के प्रस्ताव को सदन में पारित करवाकर नीतीश कुमार ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मास्टर स्ट्रोक खेला है। लेकिन उनके खुद का राजनीतिक इतिहास कई सवाल खड़े करता है। 

दरअसल, 25 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के कार्यस्‍थगन प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जाति आधारित जनगणना का प्रस्‍ताव विधान सभा की ओर से केंद्र को भेजा जाये। इस संदर्भ में 27 फरवरी को जाति आधारित जनगणना का प्रस्‍ताव अध्‍यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधान सभा के पटल पर रखा,‍ जिसे सदन ने सर्वसम्‍मति से पारित कर दिया। इस दौरान अध्‍यक्ष ने कहा कि 2021 में दसवर्षीय जनगणना होनी है, जिसकी प्रक्रिया अगले मई महीने से शुरू होगी। इसी आलोक में बिहार विधान सभा में यह प्रस्‍ताव लाया गया, जिस पर संक्षिप्‍त चर्चा के बाद पारित कर दिया गया।

प्रस्ताव पारित, दावेदारी शुरू

जातीय जनगणना के प्रस्‍ताव को लेकर सत्‍ता और विपक्ष के बीच दावेदारी का दौर शुरू हो गया है। दोनों पक्ष इस0को लेकर श्रेय लेने की होड़ में है। लेकिन इस प्रस्‍ताव को लेकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा पर सवाल भी उठाया जाने लगा है। राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह कहते हैं कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्‍ताव के बहाने आईवाश किया है। उन्हें इस बात का जवाब देना चाहिए कि राज्य में आरक्षण की सीमा 70 फीसदी से अधिक करने में क्या परेशानी है। 

चर्चा में रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात

बहरहाल, बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं। उनके उपर ऊंची जातियों को राज हस्तांतरित करने का आरोप लगता रहा है। खास तौर पर अमीरदास आयोग के खात्मे से लेकर सवर्ण आयोग के गठन के बाद उनकी छवि सवर्णों के शुभचिंतकों वाली बन गई है। संभवत: यही वजह है कि उन्होंने जातिगत जनगणना का प्रस्‍ताव को विधान सभा से पारित करवाया, ताकि पिछड़ों व दलितों की नाराजगी कम हो सके। 

यह भी पढ़ें : जाति जनगणना से सच्चाई सामने आएगी : लालू प्रसाद

क्या होगा इस प्रस्ताव का हाल?

अब सवाल इससे आगे का है। इस प्रस्‍ताव का असर क्‍या होगा। एक साल पहले भी विधान सभा में इस आशय का प्रस्‍ताव पारित किया था और केंद्र सरकार को भेजा था। उस प्रस्‍ताव के साथ केंद्र सरकार ने क्‍या किया, ए बात राज्‍य सरकार ने सदन को आज तक नहीं बताया। यह भी नहीं बताया कि प्रस्‍ताव के साथ भेजे गये पत्र का जबाव केंद्र सरकार ने दिया या नहीं। ऐसे में एक प्रस्‍ताव की अनदेखी के बाद विधान सभा द्वारा दूसरा प्रस्‍ताव पारित करने का क्‍या आशय है।

दरअसल, चाहे वह बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने का फैसला हो या फिर जातिगत जनगणना संबंधित प्रस्ताव, बिहार के सवर्ण नीतीश कुमार से निराश हैं। यहां तक कि भाजपा के नेताओं ने भी दबी जुबान से इन प्रस्तावों का विरोध भी किया है। लेकिन भाजपा 2015 में नीतीश कुमार के बगैर चुनाव लड़ने का परिणाम देख चुकी है, लिहाजा वह यह कभी नहीं चाहेगी कि देश के प्रमुख राज्यों में से एक बिहार में उसका राज खत्म हो। वहीं नीतीश कुमार के इरादे भी साफ नहीं हैं। वे राजद के साथ जाने की संभावनाओं की हत्या नहीं करना चाहते हैं।

बहरहाल, बिहार विधानसभा में जातिगत जनगणना संबंधी प्रस्ताव पारित होने के बाद नीतीश कुमार ने गेंद केंद्र सरकार के पाले में डाल दी है। देखना है कि केंद्र सरकार इस प्रस्ताव का क्या हश्र करती है। वजह यह भी कि इसी तरह का प्रस्ताव महाराष्ट्र और उड़ीसा विधानसभा द्वारा पहले ही पारित किया जा चुका है।

(संपादन : नवल/गोल्डी)

लेखक के बारे में

वीरेंद्र यादव

फारवर्ड प्रेस, हिंदुस्‍तान, प्रभात खबर समेत कई दैनिक पत्रों में जिम्मेवार पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र यादव इन दिनों अपना एक साप्ताहिक अखबार 'वीरेंद्र यादव न्यूज़' प्रकाशित करते हैं, जो पटना के राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चित है

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...