h n

संसदीय गतिविधियां ठप्प, ऑनलाइन “जनता संसद” के जरिए जनता पूछ रही सवाल

‘जनता संसद’ में स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन का अधिकार, पर्यावरण और कृषि समेत दस से ज्यादा विषयों पर 200 से ज्यादा वक्ताओं द्वारा कुल मिलाकर लगभग 30 घंटे चर्चा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन के समापन के बाद इसके द्वारा पारित प्रस्ताव, ज्ञापन के रूप में सरकार व सांसदों को भेजे जायेंगे । बता रहे हैं राजन कुमार

लोकतंत्र में संसद का महत्वपूर्ण स्थान है। संविधान के मुताबिक, सरकार, संसद के प्रति जिम्मेदार होती है। संसद सदस्य जनता के प्रतिनिधि होते हैं इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से सरकार जनता के प्रति भी जवाबदेह होती है। परंतु, कोविड-19 के कारण देश में संसदीय गतिविधियां ठप्प हैं और इस कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से सवाल करने के उद्देश्य से अनेक जनसंगठनों द्वारा संयुक्त रूप से “जनता संसद” का आयोजन बीते 16 अगस्त, 2020 से किया जा रहा है। ऑनलाइन प्लेटफोर्मों  के जरिए यह राष्ट्र स्तरीय आयोजन 21 अगस्त को शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इसका थीम है “जनता की संसद, जनता के द्वारा, जनता के लिए”। 

ऑनलाइन देखें जनता संसद की कार्यवाही और भाग लें

आयोजकों में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज, मजदूर किसान शक्ति संगठन, एकता परिषद, जन स्वास्थ्य अभियान, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमन एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए), पर्यावरण सुरक्षा समिति, कल्पवृक्ष, विकल्प संगम, अखिल भारतीय किसान सभा समेत चार दर्जन से ज्यादा सामाजिक-नागरिक संगठन, अनेक बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद शामिल हैं। 

21 अगस्त, 2020 तक “जनता संसद” का आयोजन

 “जनता संसद” में हो रही चर्चाओं का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही, यह कोशिश की गयी है कि इससे देश भर के लोग जुड़ सकें, इसके लिए कार्यवाही को अंग्रेजी, हिंदी और कन्नड़ में सुनने की सुविधा आयोजकों द्वारा दी गई है। इस आयोजन से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कर पंजीकरण कराना जरूरी है। यदि कोई केवल जनता संसद की कार्यवाही देखना चाहता  है या उसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो यहां क्लिक कर वेबसाइट का अवलोकन कर सकता है। इसके अलावा फेसबुक के जरिए भी इस कार्यक्रम से जुड़ा जा सकता है। 

तीस घंटे तक चलेगी जनता संसद की कार्यवाही

“जनता संसद” के उद्घाटन सत्र में न्यायमूर्ति ए. पी. शाह, सैयदा हमीद, जिग्नेश मेवाणी और सोनी सोरी आदि शामिल हुए। इस सत्र में सभी ने यह चिंता जाहिर की कि सरकार द्वारा महामारी के दौर में जवाबदेही से बचने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। आखिर इतने बड़ी लोकतंत्रिक व्यवस्था और इतने सारे राज्यों वाले देश में गिने-चुने चार लोग कैसे सभी फैसले ले सकते हैं? 

आयोजकों के मुताबिक, “जनता संसद” में स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन का अधिकार, पर्यावरण, कृषि समेत दस से ज्यादा विषयों पर 200 से ज्यादा वक्ताओं द्वारा कुल मिलाकर लगभग 30 घंटे चर्चा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस आयोजन के समापन के बाद एक प्रस्ताव ज्ञापन के रूप में सरकार व सांसदों को भेजा जाएगा। इस कड़ी के पहले दिन यानी 16 अगस्त को स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा की गयी। जबकि 17 अगस्त को खाद्य सुरक्षा एवं पोषण पर चर्चा हुई।

जनता संसद जरूरी क्यों?

सनद रहे कि विश्व के कई देशों की संसदों ने महामारी के समय में भी अपना काम बंद नहीं किया है। ऑनलाइन सत्रों और मीटिंग्स के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जनता के प्रतिनिधित्व और सरकार की जवाबदेही पर रोक न लगे। लेकिन भारत सरकार ने कोविड-19 महामारी का हवाला देकर संसद का बजट सत्र संक्षिप्त करके 23 मार्च, 2020 को समाप्त कर दिया और तब से संसद का कोई भी सत्र अभी तक आयोजित नहीं हुआ है। अब जाकर देश में ऑनलाइन विकल्पों पर विचार किए जाने की चर्चा है। 

ज्ञात हो कि संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरु होना चाहिए था, लेकिन वह नहीं हुआ। देश के अनेक राज्यों में विधानसभा का मानसून सत्र आयोजित नहीं हुआ। मध्यप्रदेश में तो इस साल अभी तक कोई भी सत्र (ना बजट सत्र, ना मानसून सत्र) आयोजित नहीं हुआ है। कोविड-19 का हवाला देकर संसद और विधानसभा सत्रों के आयोजन नहीं करने से एक तरफ जहां कार्यपालिका की जनता के प्रति जवाबदेही को खतरा पैदा हो गया है, वहीं महामारी के दौर में जनता के मुद्दों और समस्याओं पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है। आयोजकों के मुताबिक, ऐसे हालात में ‘जनता संसद’ की परिकल्पना जनता के मुद्दों और समस्याओं पर प्रकाश डालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

(संपादन : नवल/अमरीश)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

राजन कुमार

राजन कुमार ने अपने कैरियर की शुरूआत ग्राफिक डिजाइर के रूप में की थी। बाद में उन्होंने ‘फारवर्ड प्रेस’ में बतौर उप-संपादक (हिंदी) भी काम किया। इन दिनों वे ‘जय आदिवासी युवा शक्ति’ (जयस) संगठन के लिए पूर्णकालिक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। ​संपर्क : 8368147339

संबंधित आलेख

पुष्यमित्र शुंग की राह पर मोदी, लेकिन उन्हें रोकेगा कौन?
सच यह है कि दक्षिणपंथी राजनीति में विचारधारा केवल आरएसएस और भाजपा के पास ही है, और उसे कोई चुनौती विचारहीनता से ग्रस्त बहुजन...
महाराष्ट्र : वंचित बहुजन आघाड़ी ने खोल दिया तीसरा मोर्चा
आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने अपनी ओर से सात उम्मीदवारों की सूची 27 मार्च को जारी कर दी। यह पूछने पर कि वंचित...
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मेरी भागीदारी की वजह’
यद्यपि कांग्रेस और आंबेडकर के बीच कई मुद्दों पर असहमतियां थीं, मगर इसके बावजूद कांग्रेस ने आंबेडकर को यह मौका दिया कि देश के...
इलेक्टोरल बॉन्ड : मनुवाद के पोषक पूंजीवाद का घृणित चेहरा 
पिछले नौ सालों में जो महंगाई बढ़ी है, वह आकस्मिक नहीं है, बल्कि यह चंदे के कारण की गई लूट का ही दुष्परिणाम है।...
कौन हैं 60 लाख से अधिक वे बच्चे, जिन्हें शून्य खाद्य श्रेणी में रखा गया है? 
प्रयागराज के पाली ग्रामसभा में लोनिया समुदाय की एक स्त्री तपती दोपहरी में भैंसा से माटी ढो रही है। उसका सात-आठ माह का भूखा...