h n

हिंदू धर्म की पहेलियां : बहुजनो! जानो ब्राह्मणवाद का सच

डॉ. आंबेडकर द्वारा हिंदू धर्म की हकीकत बताने वाली अंतिम किताब (एनोटेटेड संस्करण) खास आपके लिए ही है। आज ही घर बैठे खरीदें। मूल्य 220 रुपए (अजिल्द) और 400 रुपए (सजिल्द)

मूल्य : 400 रुपए (सजिल्द), 220 रुपए (अजिल्द)

ऑनलाइन खरीदें : अमेजन

थोक खरीद के लिए संपर्क : (मोबाइल) : 7827427311, (ईमेल) : fpbooks@forwardpress.in

यह पुस्तक उन आस्थाओं को उजागर करती है जिनका प्रतिपादन ब्राह्मणवादी धर्मशास्त्र करते हैं। इस पुस्तक का उद्देश्य सामान्य हिंदुओं को यह अहसास दिलाना है कि ब्राह्मणों ने उन्हें किस तरह के दलदल में फँसा दिया है ताकि वे तार्किक चिंतन की ओर प्रवृत्त हो सकें। … इस पुस्तक को पढ़ने से यह पता चलेगा कि ब्राह्मणों ने अपने आराध्यों और ग्रंथों में किस प्रकार परिवर्तन किए। एक समय वे वैदिक देवताओं के पूजक थे। फिर, एक दौर ऐसा आया जब उन्होंने वैदिक देवताओं को दरकिनार कर दिया और अ-वैदिक देवताओं की पूजा करने लगे। कोई उनसे पूछे कि आज इंद्र कहां हैं, वरुण कहां हैं, ब्रह्मा कहां हैं और मित्र कहां हैं। ये सभी वे देवता हैं जिनका वेदों में उल्लेख है। वे सभी अदृश्य हो गए हैं, क्यों? इसलिए क्योंकि इंद्र, वरुण और ब्रह्मा की पूजा अब फायदे का धंधा नहीं रह गया है।

(पुस्तक में डॉ. आंबेडकर द्वारा लिखित प्रस्तावना से उद्धृत)

क्या कारण है कि अधिकांश हिंदू देवियां और देवता शस्त्रधारी होते हैं? क्या कारण है कि धर्म की स्थापना के लिए वे किसी की हत्या करने में तनिक भी संकोच नहीं करते? क्या उनका व्यवहार वैसा ही नहीं है जैसा कि किसी क्षेत्र पर कब्जा करने वाली सेना का होता है? क्या कारण है कि हिंदू धर्म बौद्धिक और शारीरिक हिंसा का अनुमोदन करता है? इन प्रश्नों के उत्तर के लिए आंबेडकर हिंदू धार्मिक ग्रंथों का इस दृष्टि से परीक्षण करना चाहते थे कि उनमें कितनी नैतिकता निहित है – चाहे वे वैदिक मंत्र हों जो जादू-टोनों के बारे में हैं या उत्तर वैदिक पौराणिक कथाएं या वे देव जो आदतन और बिना किसी संकोच के नैतिकता की कोई परवाह नहीं करते थे। 

(प्रो. कांचा इलैया द्वारा लिखित भूमिका से उद्धृत)

इन पहेलियों में डॉ. आंबेडकर ने भारत के सभी बहुजनों को संबोधित किया है, जिसमें वे करोड़ों लोग शामिल हैं, जो सदियों से हिंदू धर्मग्रंथों द्वारा न्यायसंगत ठहराए गए अमानवीय व्यवहार और अधीनता के शिकार रहे हैं और आज भी हैं। इस पुस्तक में वे ब्राह्मणवादी हिंदू धर्म ग्रंथों की असलियत को पाठकों के समक्ष तथ्यों एवं तर्कों के साथ उजागर करते हैं और उन कारणों की जड़ तक जाते हैं, जिनके चलते बहुजनों की स्वतंत्रता को कैद में रखा गया था और आज भी रखा जा रहा है तथा उनकी प्रगति को हर तरह से बाधित किया जा रहा है। 

(प्रकाशकीय से उद्धृत)

यह तय है कि बहुसंख्यक बहुजन समाज (पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी) यदि हिंदू धर्म के घेरे से बाहर नहीं आते हैं और हिंदू धर्म की वैचारिकी और मूल्यों की गिरफ्त में पड़े रहते हैं, तो हिंदू राज की परियोजना को न तो वैचारिक तौर पर पराजित किया जा सकता है और ना ही उसे अंतिम तौर पर निर्णायक राजनीतिक शिकस्त दी जा सकती है। ऐसा करने के लिए अनिवार्य है कि हिंदू धर्म और उसके दर्शन की असलियत से बहुजनों और उन प्रगतिशील व्यक्तियों को अवगत कराया जाए, जो न्याय, समता, स्वतंत्रता, लोकतंत्र और बंधुता आधारित प्रबुद्ध भारत के निर्माण में विश्वास रखते हैं। डॉ. आंबेडकर ने ‘हिंदू धर्म की पहेलियां’ किताब हिंदू धर्म की असलियत को बहुजनों के समक्ष उजागर करने के लिए ही लिखी थी। 

(संपादकीय से उद्धृत)

कहां से खरीदें

थोक खरीदने के लिए fpbooks@forwardpress.in पर ईमेल करें या 7827427311 पर कार्यालय अवधि (सुबह 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक) फोन करें

अमेजन से खरीदें : https://www.amazon.in/dp/8194515114?ref=myi_title_dp

लेखक के बारे में

फारवर्ड प्रेस

संबंधित आलेख

सावित्रीबाई फुले की कविताओं के इतिहासपरक संदर्भ
सावित्रीबाई फुले की कुशाग्रता का परिचय इतिहास की उनकी गहरी समझ से मिलती है। उन्होंने शूद्र शब्द का अर्थ ‘मूलवासी’ बताया है। वह कहती...
हिंदुत्व मुक्त भारत की ओर
तेलुगु-भाषी क्षेत्र के अपने अध्ययन पर आधारित कांचा आइलैय्या शेपर्ड की यह मूल अंग्रेजी कृति ‘पोस्ट-हिन्दू इंडिया : अ डिस्कोर्स ऑन दलित-बहुजन, सोशियो-स्पिरिचुअल एंड...
सावित्रीनामा : सावित्रीबाई फुले का समग्र साहित्यकर्म (जोतीराव फुले के भाषण सहित)
सावित्रीबाई फुले के साहित्य का यह संकलन ‘काव्यफुले’ (1854) से शुरू होता है, जिसके प्रकाशन के समय वे मात्र 23 वर्ष की थीं और...
कबीर और कबीरपंथ
कुल ग्यारह अध्यायों में बंटी यह पुस्तक कबीर के जन्म से लेकर उनके साहित्य, कबीरपंथ के संस्कारों, परंपराओं और कर्मकांडों आदि का प्रामाणिक ब्यौरा...
आंबेडकर की नजर में गांधी और गांधीवाद
जिस समतामूलक समाज की परिकल्पना डॉ. आंबेडकर ने की थी, वह साकार नहीं हो सकी है। इसके पीछे गांधी और उनके गांधीवाद की क्या...