h n

हरियाणा के विश्वविद्यालयों में एक भी दलित कुलपति व कुलसचिव नहीं

हरियाणा के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यदेव नारायण आर्य भले ही दलित वर्ग से आते हैं। लेकिन इसके बावजूद हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय में कुलपति व कुलसचिव के पद पर दलित नहीं हैं। बता रहे हैं अभिनव कटारिया

संविधान प्रदत्त आरक्षण के कारण ही देशभर में बहुजनों की राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक परिस्थितियों में परिवर्तन आया है। इसी कारण ही बहुजनों ने अपनी कार्यकुशलता से देश की चहुंमुखी विकास करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी शासन-प्रशासन में बहुजनों की समुचित भागीदारी नहीं है। एक उदाहरण है हरियाणा के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का, जहां एक भी दलित कुलपति व कुलसचिव नहीं है।

यह स्थिति तब है जबकि हरियाणा में अनुसूचित जाति की आबादी लगभग 20 प्रतिशत है। यही कारण है कि सरकारी नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में इस वर्ग को 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्त्व प्राप्त है। हरियाणा सरकार के अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा कल्याण विभाग विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जातियों की संख्या 37 हैं। इनमें 1. आद्धर्मी, 2. बाल्मीकि, चूड़ा, भंगी, 3. बंगाली, 4. बरार, बुरार, बिरार, 5. बटवाल, बरवाला, 6.  बोरिया, बावरिया, 7. बाजीगर, 8. भंजरा, 9. चमार, जटिया-चमार, रेहगर, रायगर, रामदासी, रविदासी, बलाही, बटोही, भटोई, भाम्बी, चमार-रोहिदास, जाटव, जाटवा, मोची, रामदासिया, 10. चनाल, 11. दागी, 12. डरेन, 13. डेहा, डहया, डीया, 14. धानक, 15. डोगरी, डांगरी, सिग्गी, 16. डूमना, महाशा, डूम, 17. गगड़ा, 18. गंधीला, गंदील, गंदोला, 19. कबीर पंथी, जुलाहा, 20. खटीक, 21. कोरी कोली, 22. मरीजा, मरीचा, 23. मजहबी, मजहबी सिख, 24. मेघ, मेघवाल, 25. नट, बादी, 26. ओड, 27.  पासी, 28. पेरना, 29. फरेरा, 30. सनहाई, 31. सनहाल, 32. सांसी, भेंड़कूट, रूनेश, 33. संसोई, 34. सपेला, सपेरा, 35. सरेड़ा, 36. सिकलीगर, बारिया और 37. सिरकीबंद शामिल हैं।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा प्रदेश में कुल 22 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (1956) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक (1976), गुरु जम्भेश्वर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (1995), चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा (2003), इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाड़ी (2013), चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (1970), केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़ (2009) आदि शामिल हैं। 

सर्वविदित है कि विश्वविद्यालय राज्य सरकारों व केंद्र सरकार द्वारा पोषित स्वायत संस्थाएं होती हैं। इनमें मुख्य नीति निर्धारण का कार्य मुख्य रूप से कुलपतियों व कुलसचिवों के माध्यम से ही होता है। वर्तमान में हरियाणा के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों और कुलसचिवों की नियुक्तियों में अनुसूचित जातियों का प्रतिनिधित्व शून्य है। जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में ही एक दर्जन से अधिक अनुसूचित जाति के प्रोफेसर नियमों के अनुसार कुलपति व कुलसचिव बनने की योग्यता रखते हैं। इसके साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों में भी अनुसूचित जाति के योग्य शिक्षाविदों की कोई कमी नहीं हैं। ऐसा हरियाणा में तब हो रहा है, जब प्रदेश के राज्यपाल सह कुलाधिपति सत्यदेव नारायण आर्य स्वयं अनुसूचित जाति से आते हैं।

हरियाणा के विश्वविद्यालयों में कुलपति और उनकी जाति व वर्ग

विश्वविद्यालयकुलपतिजाति/वर्ग
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्रप्रो. एस. एन. सचदेवापंजाबी (सामान्य)
डॉ. बी. आर. आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपतडॉ. विनय कपूरपंजाबी (सामान्य)
श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, पलवलराज नेहरूपंजाबी ब्राह्मण (सामान्य)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयतारकेश्वर कुमारपंजाबी (सामान्य)
आईजीआई यूनिवर्सिटी, मीरपुर, रेवाड़ीप्रो. एस के घरखड़पंजाबी (सामान्य)
पंडित भगवान दयाल शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी, रोहतकडा. ओपी कालडापंजाबी (सामान्य)
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, गुरुग्रामडा. मार्कंडेय आहूजापंजाबी (सामान्य)
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनालडा. जे. सी. दुरेजा (निदेशक)पंजाबी (सामान्य)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतकप्रो. राजबीर सिंहजाट (सामान्य)
एसयूपीवीए, रोहतकप्रो. राजबीर सिंह (अतिरिक्त प्रभार)जाट (सामान्य)
चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी, जींदप्रो. सोमनाथ सचदेवापंजाबी (सामान्य)
चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसाप्रो. अजमेर सिंह मलिक जाट (सामान्य)
केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, महेंद्रगढ़प्रो. आर. सी. कुहाड़जाट (सामान्य)
वाईएमसीए, फरीदाबादप्रो. दिनेश अग्रवालबनिया (सामान्य)
चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानीडॉ. आर के मित्तलबनिया (सामान्य)
महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथलडॉ. श्रेयांश द्विवेदीब्राह्मण (सामान्य)
डीसीआरयूएसटी, मुरथलडा. राजेंद्र अन्नायतदक्षिण भारतीय ब्राह्मण (सामान्य)
कृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्रडा. बलदेव धीमनधीमन (सामान्य)
हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसारडा. समर सिंहरोड (सामान्य)
राणा प्रताप हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी, करनालडा. समर सिंह (अतिरिक्त प्रभार)रोड (सामान्य)
बीपीएस महिला यूनिवर्सिटी, खानपुर, सोनीपतप्रो. सुषमा यादवयादव (ओबीसी)
एलयूवीएएस, हिसारडॉ. गुरूदयाल सिंहजांगड़ा (ओबीसी)

(उपरोक्त सारणी में जाति संबंधित सूचना स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर)

प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है। अभी चार विश्वविद्यालयों में कुलपति ओबीसी वर्ग के हैं तथा ओबीसी कुलसचिवों की संख्या भी 4 है। हालांकि हरियाणा में ओबीसी को दो वर्गो में विभाजित किया गया है, जिनमें ‘वर्ग ए’ में कुल 72 जातियां और ‘वर्ग बी’ में छह जातियां सम्मिलित हैं। कुलपतियों व कुलसचिवों की नियुक्तियों में ‘बी वर्ग’ को ज्यादा महत्व दिया गया है, क्योंकि यह वर्ग शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से अधिक प्रभावशाली है।

(संपादन : नवल)


फारवर्ड प्रेस वेब पोर्टल के अतिरिक्‍त बहुजन मुद्दों की पुस्‍तकों का प्रकाशक भी है। एफपी बुक्‍स के नाम से जारी होने वाली ये किताबें बहुजन (दलित, ओबीसी, आदिवासी, घुमंतु, पसमांदा समुदाय) तबकों के साहित्‍य, सस्‍क‍ृति व सामाजिक-राजनीति की व्‍यापक समस्‍याओं के साथ-साथ इसके सूक्ष्म पहलुओं को भी गहराई से उजागर करती हैं। एफपी बुक्‍स की सूची जानने अथवा किताबें मंगवाने के लिए संपर्क करें। मोबाइल : +917827427311, ईमेल : info@forwardmagazine.in

फारवर्ड प्रेस की किताबें किंडल पर प्रिंट की तुलना में सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। कृपया इन लिंकों पर देखें 

मिस कैथरीन मेयो की बहुचर्चित कृति : मदर इंडिया

बहुजन साहित्य की प्रस्तावना 

दलित पैंथर्स : एन ऑथरेटिव हिस्ट्री : लेखक : जेवी पवार 

महिषासुर एक जननायक’

महिषासुर : मिथक व परंपराए

जाति के प्रश्न पर कबी

चिंतन के जन सरोकार

लेखक के बारे में

अभिनव कटारिया

लेखक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में जनसंचार विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं

संबंधित आलेख

यूपी : दलित जैसे नहीं हैं अति पिछड़े, श्रेणी में शामिल करना न्यायसंगत नहीं
सामाजिक न्याय की दृष्टि से देखा जाय तो भी इन 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने से दलितों के साथ अन्याय होगा।...
बहस-तलब : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पूर्वार्द्ध में
मूल बात यह है कि यदि आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाता है तो ईमानदारी से इस संबंध में भी दलित, आदिवासी और पिछड़ो...
साक्षात्कार : ‘हम विमुक्त, घुमंतू व अर्द्ध घुमंतू जनजातियों को मिले एसटी का दर्जा या दस फीसदी आरक्षण’
“मैंने उन्हें रेनके कमीशन की रिपोर्ट दी और कहा कि देखिए यह रिपोर्ट क्या कहती है। आप उन जातियों के लिए काम कर रहे...
कैसे और क्यों दलित बिठाने लगे हैं गणेश की प्रतिमा?
जाटव समाज में भी कुछ लोग मानसिक रूप से परिपक्व नहीं हैं, कैडराइज नहीं हैं। उनको आरएसएस के वॉलंटियर्स बहुत आसानी से अपनी गिरफ़्त...
महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं ने कहा– रावण हमारे पुरखा, उनकी प्रतिमाएं जलाना बंद हो
उषाकिरण आत्राम के मुताबिक, रावण जो कि हमारे पुरखा हैं, उन्हें हिंसक बताया जाता है और एक तरह से हमारी संस्कृति को दूषित किया...